Make Website Faster WordPress ! वेबसाइट को फास्ट कैसे बनाये

Make Website Faster WordPress ! वेबसाइट को फास्ट कैसे बनाये

make website faster wordpress,website ko fast kaise banaye,website ki speed kaise badhaye,wordpress website ki speed kaise badhaye,how to increase website speed,how to increase website speed in wordpress,how to increase website page speed

Make Website Faster WordPress – दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने बाउंस रेट के बारे में जरूर सुना होगा। बाउंस रेट ज्यादा होने से वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है। आपके वेबसाइट की बाउंस रेट जितनी कम हो उतना अच्छा है। बाउंस रेट का मतलब है कि यूजर आपके वेबसाइट पर कितने समय तक रुकते है। बाउंस रेट कम करने के लिए जरूरी है कि आपका वेबसाइट फास्ट हो, जो वेबसाइट देर से खुलती है उसे यूजर उतना पसंद नही करते है। अगर आप चाहते है कि यूजर आपके साइट पर ज्यादा समय दें तो इसके लिए आपकी साइट फास्ट होनी चाहिए।

अगर Seo की बात करें तो देर से खुलने वाले वेबसाइट का Seo कम हो जाता है। Search इंजन फास्ट वेबसाइट को धीमे वेबसाइट से ज्यादा priority देता है। आजकल लोग इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते है तो वो चाहते है कि हमें 1 सेकंड में जानकारी मिल जाएं। इसलिए आपको अपने वेबसाइट को फास्ट बनाना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि वेबसाइट को फास्ट कैसे बनायें “Make Website Faster WordPress”। दोस्तों वैसे तो वेबसाइट को फास्ट बनाने के बहुत से तरीके है, लेकिन हम यहाँ पर आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे है जिससे आपकी वेबसाइट फास्ट हो जाएगी।

वेबसाइट फास्ट बनाने के तरीके

1.- Image Optimization

जब भी आप कोई इमेज अपने वेबसाइट पर डालते है तो कोशिश करें कि इमेज को compress करके डालें। वेबसाइट पर इमेज डालने से पहले उसका साइज कम कर लें। अगर आपके इमेज को साइज 150 KB है तो उसे Compress करके उसका साइज 70 KB कर दें। अगर आपको इमेज Compress करना नही आता है तो यह पोस्ट पढ़ें। ब्लॉग या पोस्ट में कोई भी इमेज डालें तो उसका साइज कम करके डालें। अगर आपके इमेज का साइज कम होगा तो आपकी वेबसाइट फास्ट खुलेगी क्योंकि अधिक साइज वाले इमेज को लोड होने में ज्यादा समय लगता है।

2.- ज्यादा Plugin का इस्तेमाल नही करें

ज्यादा Plugin का इस्तेमाल करने से वेबसाइट स्लो हो जाता है। आपके वेबसाइट में जितना कम Plugin install रहेगा, आपका वेबसाइट उतना फास्ट चलेगा। इसलिए कोशिश करें कि आपके वेबसाइट में कम से कम Plugin रहे। ज्यादा Plugin इनस्टॉल करने से सर्वर पर ज्यादा लोड पड़ता है। सर्वर पर ज्यादा लोड पड़ेगा तो जाहिर सी बात है कि वेबसाइट खुलने में ज्यादा समय लगेगा। 

3.- CDN का इस्तेमाल करें

CDN का मतलब है Content Delivery Network, यानी जो नेटवर्क कंटेंट को भेजता है उसे CDN कहते है। Cdn का इस्तेमाल करने से वेबसाइट फास्ट हो जाता है। जैसे अगर आपका डाटा सर्वर इंडिया में है तो आपके वेबसाइट को जब कोई इंडिया में खोलेगा तो वेबसाइट जल्दी खुलेगी। अगर कोई यूजर अन्य देश मे आपका साइट खोलेगा तो साइट स्लो खुलेगी क्योंकि इंडिया से दूसरे देश मे डाटा को जाने में टाइम लगेगा। CDN आपके इस समस्या को सुलझा देता है। CDN का काम है दुनिया के किसी भी डाटा सर्वर से कही भी जल्दी डाटा उपलब्ध कराना। अगर आप CDN का इस्तेमाल करेंगे तो दुनिया के हर देश मे आपकी वेबसाइट फास्ट खुलेगी। आपका डाटा सर्वर कही भी हो CDN यूजर को तुरंत डाटा भेज देता है। इसलिए अगर आप अपने वेबसाइट को फास्ट बनाना चाह रहे है तो आपको CDN उपयोग करना चाहिए।

4.- Responsive Theme का इस्तेमाल करें

वर्डप्रेस वेबसाइट को फास्ट बनाने में Responsive Theme का बहुत बड़ा योगदान होता है। Responsive Theme से क्या होता है। जैसे मान लीजिए कि आपके साइट पर Responsive Theme नही है तो आपका साइट कंप्यूटर पर अच्छे से खुलेगा लेकिन मोबाइल में ठीक से नही खुलेगा, खुलने का मोबाइल में खुलेगा लेकिन इमेज ठीक से नही खुलेगा। आजकल 80 प्रतिशत यूजर कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल में वेबसाइट खोलते है इसलिए आपको हमेशा Responsive Theme चुनना चाहिए।

जब आप वेबसाइट में थीम इनस्टॉल कर रहे हो तो Install करने से पहले देख लें कि वो थीम Responsive है या नही। Responsive Theme इनस्टॉल करने से वेबसाइट फास्ट हो जाता है। कुछ लोगों के मन मे यह सवाल उठता है कि फ्री थीम का इस्तेमाल करना चाहिए या Paid थीम का इस्तेमाल करना चाहिए। दोस्तों इस सवाल का जवाब देने से पहले मैं आपसे यह पूछना चाहूंगा कि आप वेबसाइट किस काम के लिए बनाए है। अगर आप सिर्फ वेब डिजाइनिंग या टेस्टिंग purpose से साइट बनाए है तो आपको Free Theme उपयोग करना चाहिए। अगर आप Blogging करने के लिए वेबसाइट बनाये है तो आपको Paid Theme का इस्तेमाल करना चाहिए।

5.- Database Optimize करें

डेटाबेस optimize करने से वेबसाइट फास्ट हो जाता है। जब आप Blog या Post लिखते है तो पोस्ट लिखते लिखते आपके डेटाबेस में बहुत सी बेकार की फ़ाइल बन जाती है। ये बेकार की फ़ाइल से साइट की स्पीड कम जाती है। वेबसाइट को सुपर फास्ट बनाने के लिए ये जरूरी है कि आप डेटाबेस को Clean रखें यानी Database को Optimize करते रहे। Database को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बहुत से Plugin है लेकिन मैं आपको WP-Optimize प्लगइन recommend करूंगा। यह प्लगइन डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बहुत पॉपुलर है। इस प्लगइन की मदद से डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है। कुछ लोगों का ये सवाल रहता है कि कितने दिन पर डेटाबेस को Optimize करना चाहिए। मैं आपको सप्ताह के 1 बार डेटाबेस को Optimize करने का सलाह दूंगा। अगर आप सप्ताह में 1 बार डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करेंगे तो आपको वेबसाइट कभी भी स्लो नही होगी। यहां आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करने से पहले डेटाबेस का Backup जरूर ले लें। कभी कभी ऐसा भी होता है कि डाटाबेस का ऑप्टिमाइजेशन करते समय Main Database ही डिलीट हो जाता है। इसलिए ऑप्टिमाइज़ करने से पहले Backup लेना बहुत जरूरी है।

6.- Cache Empty करें

जब आप कोई Plugin को Install या Uninstall करते है तो कुछ बेकार की फ़ाइल बन जाती है जिसे Cache कहते है। अगर आप Cache को Empty नही करेंगे तो साइट की स्पीड कम जाएगी। Cache को Empty करने के लिए WordPress में Login करें। अब Plugin पर क्लिक करें। Plugin पर क्लिक करने पर आपको वे सारे Plugin दिखेंगे जो आपने इनस्टॉल कर रखा है। अब आपको ऊपर में Empty Cache का ऑप्शन दिखेगा। Empty Cache पर क्लिक करके आप Cache को Empty कर सकते है।

7.- Homepage को ऑप्टिमाइज करें

आपकी वेबसाइट की स्पीड फास्ट हो, आपके वेबसाइट की loading फास्ट हो इसके लिए Homepage को ऑप्टिमाइज़ करना होगा। होमपेज में 5 से 10 पोस्ट रखें। वेबसाइट के Sidebar में उतने ही Widget लगाएं जितने की जरूरत हो। अगर आप होमपेज में 20-25 पोस्ट दिखाएंगे, अगर Sidewar में ज्यादा Widget लगाएंगे तो वेबसाइट फास्ट नही चलेगी। आपके Homepage और Sidewar में जितना ज्यादा Content होगा, वेबसाइट को लोड होने में उतना समय लगेगा। इसलिए Homepage को Clean रखें, कम पोस्ट लगाएं तब आपकी वेबसाइट फास्ट चलेगी।

8.- Choose Best Hosting Provider

वेबसाइट की स्पीड होस्टिंग कंपनी पर भी निर्भर करती है।आजकल बहुत सी होस्टिंग कंपनी है जो Hosting Space देती है। आपकी वेबसाइट स्लो है या फास्ट है, यह होस्टिंग कंपनी पर भी निर्भर करती है। इसलिए वेबसाइट के लिए Hosting खरीदने से पहले Hosting कंपनी के बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि कौन सी कंपनी से Hosting खरीदने पर वेबसाइट फास्ट चलेगी। अगर आप फास्ट वेबसाइट चाहते है तो मैं आपको Godaddy और Hostgator दो कंपनी से Hosting खरीदने का सलाह दूंगा। ये दोनों कंपनी से बनायी गयी वेबसाइट फास्ट चलती है।

9.- Latest PHP Version का उपयोग करें

अगर आपके वेबसाइट का PHP Version old है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड Slow रहेगी। Outdated PHP का यूज करने से न केवल आपकी वेबसाइट Slow चलेगी बल्कि वेबसाइट की Ranking भी डाउन होगी। इसलिए हमेशा Latest PHP Version का इस्तेमाल करें। अभी PHP का Latest Version 7.2 है।

10.- Audio या Video को Directly अपने वेबसाइट पर अपलोड नही करें

जो नए ब्लॉगर होते है वे ऑडियो या वीडियो को डायरेक्टली अपने वेबसाइट पर अपलोड कर देते है जिससे उनके वेबसाइट की स्पीड बहुत धीमी हो जाती है। किसी भी परिस्थिति में ऑडियो या वीडियो फ़ाइल को डायरेक्टली अपने वेबसाइट पर अपलोड नही करना चाहिए। अगर आपके पोस्ट में कोई कोई ऑडियो या वीडियो फ़ाइल है तो उसे पहले Youtube उप अपलोड करें। यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद उस वीडियो को Merge करके अपने वेबसाइट पर डालें। ऐसा करने से वेबसाइट की स्पीड नही घटेगी। लेकिन अगर आप वीडियो को डायरेक्ट वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे तो वेबसाइट बहुत Slow हो जाएगी।

11.- वेबसाइट को Up-to-date रखें

वेबसाइट को फास्ट बनाने के लिए वेबसाइट को update करते रहना चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर है तो हमेशा WordPress को update करते रहें। कुछ ब्लॉगर बहुत दिन तक WordPress को Update नही करते है जिस वजह से उनका साइट Slow हो जाती है। इसलिए वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए WordPress को Update करते रहना चाहिए।

अगर आपको हमारा यह लेख “Make Website Faster WordPress” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “Make Website Faster WordPress ! वेबसाइट को फास्ट कैसे बनाये” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Make Website Faster WordPress ! वेबसाइट को फास्ट कैसे बनाये ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Make Website Faster WordPress in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें