
मलेरिया कैसे फैलता है
नमस्कार दोस्तों। इससे पहले पोस्ट में मै आपको बताया था कुष्ठ रोग का घरेलू उपचार अब इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा मलेरिया रोग फैलने का कारण ! मलेरिया कैसे फैलता है
मलेरिया रोग की उत्पत्ति का प्रमुख कारण एनाफिलीज जाति की मादा मच्छर है। इस मादा मच्छर के काटने से मलेरिया का जीवाणु मनुष्य के शरीर में प्रवेश करके रोग को जन्म देता है। मलेरिया रोग का जीवाणु जब मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है तब वह कुछ लंबे आकार का होता है। इसको इस अवस्था में स्पोरोजोआइट कहा जाता है।
ये भी पढ़े
मलेरिया के लक्षण! मलेरिया की पहचान कैसे करे
मलेरिया का घरेलू उपचार ! मलेरिया रोग का घरेलू चिकित्सा
मलेरिया वाहक मच्छर घरों के इर्द-गिर्द पानी के गड्ढों और तालाबों के किनारे के पानी में अंडे देता है। यह मच्छर झील के किनारे के थमे हुए जल में भी अंडे देकर अपनी वंश वृद्धि करता है। इस रोग के संदर्भ में शोध के अनुसार पता चला है कि जिस पानी में मलेरिया के जीवाणु का विष फैल जाता है वहाँ पर नहाने अथवा उस पानी का उपयोग करने पर भी ‘मलेरिया’ हो जाता है। गर्म क्षेत्रों में वर्षा के पश्चात गड्ढे भर जाते हैं तब इन्हीं में यह ‘मच्छर’ पैदा होकर रोग का प्रसार करते हैं।
मादा एनाफिलीज के काटने के आधे घंटे के बाद रोगाणु रक्त से होता हुआ यकृत में पहुंचकर अपना अड्डा जमा लेता है। जब मच्छर मलेरिया ग्रस्त रोगी को काटते हैं तब रोगयुक्त रक्त के साथ कीटाणु भी अपने साथ ले जाते हैं और जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटते हैं तब ये कीटाणु स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में जाकर रोग का कारण बन जाते हैं।
मलेरिया रोग के फैलने का कारण केवल मच्छर ही नहीं है। ‘ब्लडट्रांसफ्यूजन’ से भी यह रोग फैलता है। इंजेक्शन सिरिंज और निडिल भी यदि भली-भाँति उबाले नहीं गए हैं तो संभव है कि इनके माध्यम से रोग फैले। मनुष्यों में जब कीटाणु पूर्णतः विकसित होकर अपनी जबरदस्त वंश वृद्धि कर लेते हैं तब मलेरिया रोग के भयंकर लक्षण प्रकट होते हैं और रोगी बेहाल हो उठता है।
बंगाल, बिहार, आसाम और तराई के क्षेत्रों में मलेरिया रोग का प्रकोप अधिक देखने को मिलता है। लेकिन अब यह बात पुरानी हो चुकी है क्योंकि अब मलेरिया भारत के हर क्षेत्र में देखने को मिल जाता है। गंदगी मलेरिया होने की खास वजह है। आसपास थमे गंदे पानी में मच्छर प्रश्रय पाते हैं। इसलिए आसपास की सफाई रखनी चाहिए ताकि मच्छर पनप न पायें।
भारत में मलेरिया रोग की बाढ़ आ जाने का प्रमुख कारण लगातार बढ़ रही जनसंख्या की वृद्धि और लोगों का साफ सफाई के प्रति रुझान कम होना है। साफ- सफाई की ओर उचित ध्यान देने से ‘मलेरिया’ रोग ही नहीं बल्कि और भी अनेक रोगों से छुटकारा मिल जाता है। साफ-सफाई स्वास्थ्य की प्रथम निशानी है।