माथे पर तिल होना ! माथे पर तिल होने का मतलब

माथे पर तिल होने का मतलब,माथे पर तिल होने का क्या मतलब होता है,माथे पर तिल होने का अर्थ,माथे पर तिल होने का फल,mathe par til hona,mathe par til hone ka matlab,mathe par til ka matlab

माथे पर तिल होना – हमारे शरीर के तिल हमारे स्वभाव, गुण, सुख, दुःख और कई बातों के बारे में बताते है। तिल के आधार पर किसी भी स्त्री पुरुष का गुण और स्वाभाव जाना जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तिल व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कह देता है। यदि कोई व्यक्ति अपने बारे में कोई बात छुपाता है तो आप उसके शरीर पर तिल का निशान देखकर उसके बारे में बहुत बाते जान सकते है।

शास्त्रों के अनुसार भविष्य जानने के दो विद्या है एक ज्योतिष शास्त्र और एक सामुद्रिक शास्त्र। शरीर पर तिल का निशान देखकर उसके गुण, स्वभाव और सुख दुख की जानकारी प्राप्त करना सामुद्रिक शास्त्र का अंग है।

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि माथे पर तिल होने का मतलब क्या होता है।

माथे के दाहिनी ओर तिल

माथे का दाहिनी ओर तिल का मतलब है बेसुमार धन। जिस व्यक्ति के माथे के दाएं तरफ तिल होता है उनके पास बेसुमार धन रहता है। उनके पास धन की कमी नहीं होती है। इतना ही नहीं ऐसे लोगों का धन सदा बढ़ता ही रहता है और उनकी उन्नति दिनोदिन होती रहती है।

माथे के बायीं ओर तिल होना

माथे के बायीं तरफ तिल का मतलब है फिजूल खर्ची। जिस व्यक्ति के माथे में बायीं ओर तिल होता है वे फिजूल खर्ची करते रहते है। इसमें कई लोग तो ऐसे होते है जो फिजूल खर्ची नहीं करते है फिर भी कुछ ऐसा वजह बन जाता है जिससे फिजूल खर्च हो जाता है।

माथे के बीच तिल होना

माथे के बीचों बीच तिल होने का मतलब है भाग्य और प्यार। जिस व्यक्ति के माथे में बीचों बीच तिल होता है वे बहुत भाग्यशाली होते है, इनके जीवन में प्यार की भी कमी नहीं रहती है। इनका किस्मत बहुत अच्छा होता है और इन्हें जीवन साथी से भरपूर प्यार मिलता है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “माथे पर तिल होना मतलब क्या होता है” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “माथे पर तिल होना मतलब क्या होता है” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

हाथ पर तिल होना ! हाथ पर तिल का मतलब

पैर फड़कने का मतलब ! Pair Fadakne ka Matlab

तलवा फड़कने का मतलब ! Pair ke Talwe Fadakna

पेट फड़कने का मतलब ! Pet Fadakne ka Matlab