Mesh aur Dhanu Rashi ki Jodi ! मेष और धनु राशि की जोड़ी

Mesh aur Dhanu Rashi ki Jodi ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मेष और धनु राशि की जोड़ी कैसी होती है।
मेष और धनु राशि की जोड़ी अच्छी बन सकती है क्योंकि इन दोनों राशि का स्वभाव और विचार लगभग समान होता है और समान स्वभाव और विचार वाले में अच्छी जमती है। इन दोनों राशियां के स्वभाव में समानता होने के बावजूद कुछ असमानता भी है जो कि प्रस्तुत लेख में आपको बताया जाएगा। मेष और धनु राशि वाले को दिन, दुनिया और व्यक्ति से बहुत मतलब होता है कहने का मतलब दोनों बहिर्मुखी होते है। इन दोनों का मानना होता है कि सिर्फ हम सही और दूसरा गलत है, अगर कोई इन्हें किसी वाद विवाद में निचा दिखाने का कोशिश करता है तो ये तुरंत क्रोधित हो जाते है। ये अवसरवादी होते है और किसी भी सुनहरे अवसर का लाभ उठाने से नहीं चूकते है। ये जिस चीज को पाने का जुनून बना लेते है उसको पाने के लिए अपनी सारी क्षमता, सामर्थ्य और शक्ति लगा देते है। ये सारी दुनिया और लोगों की जानकारी रखते है चाहे जानकारी हो या ना हो लेकिन दुसरो को लगता है कि ये सब कुछ जानते है।
मेष राशि वाले में चाहे कितने भी अवगुण हो लेकिन ये स्वभाव से उदार होते है, कभी कभी लोग इनके उदार स्वभाव का गलत फायदा भी उठा लेते है। जबकि धनु राशि वाला का झुकाव कभी कभी गलत की ओर भी हो जाता है। मेष और धनु की जोड़ी में उत्साह, रोमांस, रूठना और कोमलता देखा जा सकता है। एक रिश्तेदार, भाई-बहन और दोस्त के रूप में ये दोनों घुल मिल जाते है। ये दोनों जीवन में नए नए प्रयोग करते है और बातचीत तो ऐसे करते है कि जैसे सीबीआई का कोई आदमी हो। इन दोनों के बीच जो रोमांटिक रिश्ते बनते है वो मिसाल कायम करते है। ये दोनों रोमांटिक रिश्ते में पूरी तरह खो जाते है। माता पिता के रूप में दोनों आदर्श भूमिका निभाते है और अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते है।
व्यापारिक संबंध की बात करें तो इनके व्यापारिक संबंध अच्छे और बुरे दोनों हो सकते है, वो इनके स्वभाव, जूनून और भाव पर निर्भर करता है। मुँहफट स्वभाव के कारण इन दोनों में कुछ नोक झोंक होती रहती है जिसके परिणाम यह होता है एक दूसरे के दिल पर चोट करना। खास बात यह है कि इनके बीच जितनी जल्दी नोक झोंक होती है उतनी जल्दी समाप्त भी हो जाती है, बातों को गांठ बांधकर कोई नहीं बैठता है। आमतौर पर दोनों के बीच होनेवाले तकरार को निपटाने का काम धनु राशि वाला ही करता है जिससे मेष राशि वाला उसके और करीब आ जाता है। सामान्यतः इन दोनों के बीच एक सरस प्रेम, लगाव और मदद का भाव बना रहता है और साथ ही साथ दोनों को एक दूसरे पर अटूट विश्वास और भरोसा होता है जो इनके संबंधों को और प्रगाढ़ बना देता है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “Mesh aur Dhanu Rashi ki Jodi ! मेष और धनु राशि की जोड़ी” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Mesh aur Dhanu Rashi ki Jodi ! मेष और धनु राशि की जोड़ी” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।
Other Similar Posts
Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! मेष और तुला राशि की जोड़ी
Mesh aur Kanya Rashi ki Jodi ! मेष और कन्या राशि की जोड़ी
Kark aur Singh Rashi ki Jodi ! कर्क और सिंह राशि की जोड़ी