Mesh aur Meen Rashi ki Jodi ! मेष और मीन राशि की जोड़ी

Mesh aur Meen Rashi ki Jodi ! मेष और मीन राशि की जोड़ी

Mesh aur Meen Rashi ki Jodi ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मेष और मीन राशि की जोड़ी कैसी होती है। मेष राशि के लोग सिर पर लटकने वाली तलवार के समान होते है जबकि मीन राशि सिर के नीचे रखे जानेवाले तकिए के समान होते है। कहने का मतलब यह है कि मेष राशि वाले कठोर और तुनुकमिजाज होते है और मीन राशि सहनशील, शांतिप्रिय और विनम्र होता है।

मेष राशि वाले लोगों को मीन राशि से काफी सपोर्ट मिलता है साथ ही प्रेम और सद्भावना भी मिलता है। कई ऐसी चीजें है जो मेष राशि वाले मीन राशि से सीखते है जिसके लिए मेष राशि कृतज्ञ रहता है। मेष राशि के लोग मीन राशि वाले को पूरी तरह नहीं समझ पाते है। मीन राशि का कोमल स्वभाव सबको पसंद आता है। मेष राशि दूसरे लोगों की तरह अतीत में नहीं खोये रहते है और वर्तमान में जीना पसंद करते है। मेष राशि वाला अपने अतीत को इसलिए भी नहीं याद करता है क्योंकि मेष की स्मरण शक्ति कम होती है। हालांकि कभी कभी मेष और मीन दोनों समय बिताने के लिए अतीत की चर्चा करने लगते है जिसमें दोनों एक दूसरे से अपना राज शेयर करते है।

मेष और मीन दोनों एक दूसरे को प्रसन्न देखना चाहता है और तकलीफ बाँटना चाहता है। अगर मेष राशि वाले पुरुष और मीन राशि वाली महिला के प्रेम संबंध की बात करे तो इनका प्रेम संबंध मिसाल कायम करता है। रिश्ते चाहे कोई भी हो इन दोनों राशियों का रिश्ता आमतौर पर संतोषजनक होता है। मीन राशि अगर मेष राशि का उपकार करता है तो इसके लिए मेष राशि कृतज्ञ और आभारी बना रहता है। माता पिता के रूप में दोनों राशियां अपने बच्चों की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखते है।

मेष और मीन के बीच अच्छे संबंध तभी तक कायम रहते है जब तक दोनों के बीच मर्यादा और सीमा बनी रहे। वैसे तो दोनों राशियां एक दूसरे की मदद करनेवाली और बुरी परिस्थितियों में साथ देनेवाली होती है लेकिन कोमल स्वभाव वाली मीन राशि और आक्रामक स्वभाव वाली मेष राशि के बीच भविष्य में टकराव हो सकता है। ये दोनों राशियां अगर छोटी मोटी बातों में सामंजस्य बिठाकर और मैनेज करके चले तो आजीवन मधुर रिश्ते बने रहेंगे और जीवन की गाड़ी आगे बढ़ती रहेगी।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “Mesh aur Meen Rashi ki Jodi ! मेष और मीन राशि की जोड़ी” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Mesh aur Meen Rashi ki Jodi ! मेष और मीन राशि की जोड़ी” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

Mesh aur Kumbh Rashi ki Jodi ! मेष और कुंभ राशि की जोड़ी

Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! मेष और तुला राशि की जोड़ी

Mesh aur Kanya Rashi ki Jodi ! मेष और कन्या राशि की जोड़ी

Kark aur Singh Rashi ki Jodi ! कर्क और सिंह राशि की जोड़ी

Mesh aur Kark Rashi ki Jodi ! मेष और कर्क राशि की जोड़ी