Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! मेष और तुला राशि की जोड़ी

Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! मेष और तुला राशि की जोड़ी

Mesh aur tula Rashi ki Jodi,मेष और तुला राशि की जोड़ी,mesh aur tula rashi ki jodi kaisi rahegi,mesh aur tula rashi ki jodi kaisi hoti hai,मेष और तुला राशि की जोड़ी कैसी रहेगी,मेष और तुला राशि की जोड़ी कैसी होती है

Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मेष और तुला राशि की जोड़ी कैसी होती है।

मेष और तुला राशि के लोगों का स्वभाव एक दूसरे से भिन्न होता है, भिन्न क्या विपरीत भी कह सकते है। जो बात मेष राशि में होती है वो तुला राशि में नहीं होती है और जो बात तुला राशि में होती है वो मेष राशि में नहीं होती है। एक दूसरे की विभिन्नता के कारण कभी कभी एक दूसरे से जलन भी होने लगती है। तुला राशि वाला इंसान किसी भी विषय पर अपना अंतिम निर्णय देने से पहले भलीभांति सोचने विचारने में कुछ समय लगा देता है जो मेष राशि वाला इंसान को धैर्यहीन बना देता है। मेष राशि वाले को ये पता होता है कि तुला राशि वाला ठोस और सटीक तर्क देता है इसलिए किसी वाद विवाद के क्षेत्र में मेष राशि वाला अपना कदम पीछे हटा लेता हैव्और तुला राशि वाले को आगे कर देता है। मेष राशि वाला व्यक्ति बेफिक्र, चिंतामुक्त और मस्त जीवन जीता है, यह गुण तुला राशि में नहीं होता है।

बहस करने में दोनों राशियां आगे रहती है लेकिन मेष राशि सिर्फ दूसरों को हराने और गलत साबित करने के लिए बहस करता है, हालाँकि तुला राशि वाले का जोरदार और सटीक तर्क से मेष राशि वाला हार जाता है। मेष राशि वाला तेज और उग्र स्वभाव वाला होता है जबकि तुला राशि वाला शांत और गंभीर स्वभाव वाला होता है। तुला राशि वाला हार जीत से मतलब नहीं रखकर वही करता है जो जिंदगी में संतुलन और सामंजस्य बनाये रखें।

अगर मेष और तुला राशि वाला चाह लें तो अपनी जिंदगी को हसीन और खुशनसीब बना सकते है। ये दो राशियों का व्यापारिक संबंध भी बहुत अच्छा होता है बशर्ते कि दोनों में अभिमान न हो। मेष राशि वाले पुरुष और तुला राशि की महिला के बीच उच्च और रोमांटिक प्रेम संबंध बनता है। मेष और तुला राशि की जोड़ी में आनेवाली समस्याओं की मुख्य वजह है मेष का घमंड और तुला का जजमेंटल स्वभाव। मेष वाला अपने आप को हर जगह श्रेष्ठ सिद्ध करने की वजह से दूसरे की कोमल भावनाओं को भी आहत कर देता है, जिससे तुला राशि वाला असहज जो जाता है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! मेष और तुला राशि की जोड़ी” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! मेष और तुला राशि की जोड़ी” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

Mesh aur Kanya Rashi ki Jodi ! मेष और कन्या राशि की जोड़ी

Kark aur Singh Rashi ki Jodi ! कर्क और सिंह राशि की जोड़ी

Mesh aur Kark Rashi ki Jodi ! मेष और कर्क राशि की जोड़ी

Mesh aur Kark Rashi ki Jodi ! मेष और कर्क राशि की जोड़ी

Mesh aur Mithun Rashi ki Jodi ! मेष और मिथुन राशि की जोड़ी