Mithun aur Meen Rashi ki Jodi ! मिथुन और मीन राशि की जोड़ी

Mithun aur Meen Rashi ki Jodi ! मिथुन और मीन राशि की जोड़ी

Mithun aur Meen Rashi ki Jodi ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मिथुन और मीन राशि की जोड़ी कैसी होती है। मिथुन और मीन राशि के लोगों के भाव, स्वभाव और विचारधारा अलग अलग होते है, ये दोनों भिन्न भिन्न प्रकृति के होते है। वैसे तो भिन्न भिन्न विचारधारा वाले लोगों में मेल होना मुश्किल है लेकिन फिर भी ये दोनों राशियां अगर एक रिश्ते में आती है तो सामंजस्य बिठा लेती है क्योंकि दोनों शांतिप्रिय और कोमल होती है।

मिथुन और मीन राशि के लोग बातचीत के दौरान एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाते है। मिथुन राशि वाले लोगों का स्वभाव थोड़ा बच्चों जैसा होता है जिसे देखकर मीन राशि वाला आकर्षित हो जाता है। मिथुन राशि के लोग खुद को उपदेश देने वाले और भाषा को तोड़ने मरोड़ने की कला में माहिर होते है। वैसे तो मिथुन राशि वाले उग्र, उत्साही और मीन राशि वाले विनम्र होते है लेकिन जब दोनों के बीच किसी बात पर प्रतियोगिता होती है तो दोनों बहुत शीघ्रता दिखाते है। मिथुन राशि के बात, विचार और व्यवहार देखकर मीन राशि वाला आकर्षित हो जाता है। जब तक इन दोनों के बीच आकर्षण बना रहता है तबतक उन दोनों के बीच रिश्ते भी अच्छे बने रहते है लेकिन जब मिथुन राशी वाला मीन राशि को आकर्षित नहीं कर पाता है तो रिश्ते को संभालना मुश्किल हो जाता है

इन दोनों राशियों के रिश्तों में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। यह उतार चढ़ाव तबतक होता है जबतक की इन दोनों के रिश्तों में स्थिरता न आ जाए। ये दोनों राशियां समझदार भी होती है इसलिए आपसी रिश्तों में दखलंदाजी नहीं करते है। ये दोनों एक दूसरे सुख दुख को भलीभांति समझते है और एक दूसरे के दुःख को दूर करने की कोशिश भी करते है लेकिन इसके लिए दोनों को एकमत होना जरूरी है। प्यार और रोमांस की बात करें तो दोनों को कई पायदानों से होकर गुजरना पड़ता है क्योंकी प्यार को जताने और इजहार करने में दोनों का तरीका अलग होता है। बच्चों की परवरिश मीन राशि के द्वारा बहुत अच्छे से होता है जबकि मिथुन राशि वाले इसे एक अनुभव के रूप में लेते है।

मीन राशि वाले लोगों भी भावनाओं को समझना कोई आसान काम नहीं है। मिथुन राशि वाले बिना सोचे समझे मीन राशि वाले से संबंध बना लेते है लेकिन धीरे धीरे मिथुन राशि वाले को इस रिश्ते से घुटन होने लगती है। ऐसी स्थिति होनेपर वे मानसिक रूप से रिश्ते को ख़त्म कर देते है या यह जानने की कोशिश करते है कि मीन राशि का चाहत क्या है। जब मिथुन राशि वाला मीन राशि की समस्या को जान जाता है तो उसे दूर करने की कोशिश करता है। अगर मीन राशि वाले मदद मिलने के बाद भी अपनी समस्या सुलझा लेते है तो ठीक है नहीं तो मिथुन राशि वाले मीन राशि को अधर में छोड़कर आगे बढ़ जाते है और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखते है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “Mithun aur Meen Rashi ki Jodi ! मिथुन और मीन राशि की जोड़ी” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Mithun aur Meen Rashi ki Jodi ! मिथुन और मीन राशि की जोड़ी” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

Mesh aur Meen Rashi ki Jodi ! मेष और मीन राशि की जोड़ी

Mesh aur Kumbh Rashi ki Jodi ! मेष और कुंभ राशि की जोड़ी

Mesh aur Tula Rashi ki Jodi ! मेष और तुला राशि की जोड़ी

Mesh aur Kanya Rashi ki Jodi ! मेष और कन्या राशि की जोड़ी

Kark aur Singh Rashi ki Jodi ! कर्क और सिंह राशि की जोड़ी