मोबाइल ब्लास्ट क्यों होता है ! मोबाइल ब्लास्ट कैसे होता है

मोबाइल ब्लास्ट क्यों होता है ! मोबाइल ब्लास्ट कैसे होता है

jio phone blast kaise hota hai, mobile blast kaise hota hai, phone blast kaise hota hai, मोबाइल ब्लास्ट कैसे होता है, मोबाइल ब्लास्ट होने का कारण

मोबाइल ब्लास्ट क्यों होता है ! आजकल मोबाइल ब्लास्ट होने की खबरें सुनने को मिलती रहती है। मोबाइल क्यों ब्लास्ट होता है। किस वजह से मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है। इस लेख में हम आपके इन सारे सवालों का जवाब देंगे। जैसा कि आपसब जानते है आजकल हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है। इस दुनिया में 100 में 99 व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है। जितने लोगो के पास स्मार्टफोन है सब स्मार्टफोन चलाना जानते है लेकिन उनमें से कम लोगों ये बात जानते है कि स्मार्टफोन चलाते समय कुछ सावधानी भी रखनी चाहिए। अगर आप कुछ सावधानी रखेंगे तो आपका स्मार्टफोन ब्लास्ट नहीं होगा। सबसे पहले मैं आपको ये बताता हूं कि मोबाइल ब्लास्ट क्यों होता है।

1. – GPS वाले एप्प इस्तेमाल करना

जब आप GPS वाले एप्प इस्तेमाल करते है। तो वो मोबाइल उस एप्प की वजह से बहुत तरंगे निकालती है और ग्रहण करती है। जीपीएस ऑन रखने से मोबाइल के आस पास तरंगों का आना जाना तेजी से होता है। इस तरंग से मोबाइल गर्म हो जाता है और ज्यादा गर्म होते होते ब्लास्ट हो जाता है।

2. – लोकल चार्जर का इस्तेमाल करना

जब लोगों के मोबाइल का ओरिजिनल चार्जर खो जाता है या खराब हो जाता है तो वे पैसे बचाने के चक्कर में लोकल चार्जर खरीद लेते है। लोग मोबाइल तो 15-20 हजार का खरीदेंगे लेकिन चार्जर खरीदते समय लोकल चार्जर खरीदेंगे। लोकल चार्जर से जब आप मोबाइल चार्ज करते है तो उस मोबाइल को चार्ज होने के लिए जितना पावर की जरूरत होती है उससे कम पावर मिलता है। कम पावर मिलने की वजह से मोबाइल चार्जर से अपना संतुलन बनाने लगता है जिसका परिणाम ये होता है कि मोबाइल गर्म होता है और कई बार ब्लास्ट हो जाता है।

3. – चार्ज करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना

मोबाइल ब्लास्ट होने का एक वजह ये भी है। अधिकतर लोगों की आदत होती है वे चार्जिंग के समय भी मोबाइल का उपयोग करते रहते है। जब आप चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग करते है तो मोबाइल पर ज्यादा दवाब या जोड़ पड़ता है। इस स्थिति में सबसे पहले तो आपका फोन गर्म होगा और गर्म होते होते ब्लास्ट हो जाएगा।

4. – नकली बैटरी

ऐसा देखा जाता है कि मोबाइल का बैटरी जब ख़राब होता है तो उसको रिप्लेस कराना होता है। रिप्लेस कराते समय ये ध्यान में रखना चाहिए कि हमेशा ओरिजिनल बैटरी से ही रिप्लेस कराएं। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि आपके मोबाइल के लिए लोकल बैटरी मिल जाता है और आप समझ नहीं पाते है। डुप्लीकेट बैटरी आपके फोन के सर्किट को खराब कर सकता है। जब सर्किट खराब हुआ तो शॉट सर्किट की वजह से मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है।

5. – फोन को ज्यादा चार्ज करना

मोबाइल चलाते चलाते जब डिस्चार्ज हो जाता है तो उसे चार्ज करते है। कुछ लोगों का फोन रात को सोते समय डिस्चार्ज होता है और वो मोबाइल को चार्ज लगाकर सो जाते है। हालाँकि वे ये सोचकर सोते है कि थोड़े देर में छुड़ा लेंगे लेकिन बेड पर लेटने के बाद बहुत कम लोग ऐसे होते है जो मोबाइल को चार्जर से छुड़ा पाते है। सुबह में जब आपकी नींद खुलती है तब आपको पता चलता है कि मैं तो फोन को चार्ज से छुड़ाये बिना सो गया। इस गलती की वजह से भी फोन ब्लास्ट होता है।

6. – इलेक्ट्रॉनिक सामान पर रखकर मोबाइल चार्ज करना

इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे – कंप्यूटर, स्टेबलाइजर इन चीजों पर रखकर मोबाइल चार्ज करने से मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है। जैसा कि आप जानते है मोबाइल से हीट निकलता है और इलेक्ट्रॉनिक सामान से भी हीट निकलता है अब दोनों का हीट एक साथ मिलकर मोबाइल को ज्यादा हीट कर देता है। ज्यादा हीट की वजह से मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है।

7. – मोबाइल में Low Quality पार्ट्स होना

जब आपका स्मार्टफोन खराब होता है तो उसे बनाने के लिए या तो आप दुकान में देते है या सर्विस सेंटर में देते है। जब स्मार्टफोन बनकर आता है तो आप उसका उपयोग करते है। उपयोग करते करते मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है क्योंकि आपने जहाँ मोबाइल बनाने के लिए दिया वहाँ आपके मोबाइल में Low Quality का पार्ट्स लगा दिया गया। हालाँकि ऐसा बहुत कम होता है सर्विस सेंटर वाले Low Quality वाला पार्ट्स नहीं लगाते है। लेकिन दुकानदार तो Low Quality पार्ट्स लगाने के चक्कर में रहता है।

मोबाइल ब्लास्ट होने से कैसे बचाएं

1. – हमेशा ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करें।
2. – मोबाइल को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रखें।
3. – मोबाइल का GPS हमेशा ऑन नहीं रखें।
4. – जब मोबाइल गर्म होने लगे तो आधे घंटे तक मोबाइल में कुछ नहीं करें।
5. – चार्जिंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें।
6. – ओवर चार्जिंग नहीं करें।
7. – 24 घंटे में एक बार मोबाइल को रीस्टार्ट करें।
8. – मोबाइल को धुप में नहीं रखें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Google se Paise कैसे कमाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Google se Paise कैसे कमाएं” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका

मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं ! फोटो से पैसे कैसे कमाए

Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स

Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है

Video Editing App ! Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर App

Online Education के लिए 5 सबसे अच्छा App