
5 मोबाइल गेम से दुरी बनाकर रखे
मोबाइल गेम – आजकल डिजिटल जमाना है। इस डिजिटल ज़माने की सबसे बड़ी जरुरत इन्टरनेट है। इंटरनेट से सब कुछ कर सकते है। किसी चीज की जानकारी प्राप्त करना हो, कुछ फूड या सामान आर्डर करना हो, कोई जॉब अप्लाई करना हो, यहाँ तक कि इंटरनेट से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
लोग मनोरंजन या टाइम पास करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। लेकिन जब इंटरनेट नहीं होता है या मोबाइल में डाटा समाप्त हो जाता है तो लोग गेम खेलकर टाइम पास करते है। गेम खेलने की लत बच्चों से लेकर बड़ो तक को है। कुछ गेम तो ऐसे है जिसके पीछे सारी दुनिया पागल है। कुछ गेम ऐसे है जिसे आप एक बार खेल लें फिर आप उस गेम को नहीं छोड़ सकते है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है ऐसे गेम के बारे में जिस गेम की लत करोड़ो लोगो को लग चुकी है।
1.- कैंडी क्रश सागा
कैंडी क्रश सागा गेम बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। अगर मै कैंडी क्रश सागा को दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम कह दू तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस गेम के पीछे कुछ लोग इस तरह से पागल हो चुके है कि खाना पीना भूल जाते है। इस गेम में तीन कैंडी को मिलाना होता हूं। तीन कैंडी को मिलाने से पॉइंट मिलता है। इस गेम में लेवल कम्पलीट करना होता है लोग जैसे जैसे लेवल पूरा करते है उनका गेम खेलने का उत्साह बढ़ता जाता है।
2.- पोकेमोन गो
यह गेम भी बहुत पॉपुलर है। यह गेम को आप कमरे में नहीं खेल सकते है यह कमरे से बाहर निकल कर खेला जाता है। यह गेम GPS की सहायता से चलता है। या गेम जीपीएस की सहायता से आपका लोकेशन ट्रैक करेगा, जिसमे आपको अपने शहर का मैप दिखाई देगा। इस मैप में आपको पोकेमोन की तलाश करना होगा। अगर आपके आस पास पोकेमोन होगा वहाँ मोबाइल वाइब्रेट करेगा। जब पोकेमोन आपको दिखे तो पोके बॉल फेककर आपको पोकेमोन लेना होगा लेकिन यहाँ पर सावधानी भी रखनी होगी क्योंकि पोकेमोन आपसे दूर भी हो सकता है।
Smartphone इन 5 जगहों पर गलती से भी न रखें
10 टिप्स : मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें
3.- PUBG गेम
आजकल कितने बच्चे और युवा PUBG गेम खेल रहे है यह तो कोई नहीं बता सकता है। PUBG गेम का लत भी बहुत बुरा है। इस गेम में आपको एरोप्लेन की सहायता से एक island में उतारा जाता है। इस गेम में 100 खिलाडी होते है। इन्ही के साथ आपको गेम खेलना है। इन खिलाड़ियों से बचना होता है। जो 100 खिलाड़ियों से लड़ते-लड़ते बच जाता है वही विनर कहलाता है। इस गेम को खेलने से आपको कॉइन रिवॉर्ड में मिलता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते है। यह गेम बहुत बड़ा होता है। इस गेम का साइज लगभग 1.5 GB है। अब आप सोचिये अगर एक एप्स आपका 1.5 GB है तो आपका मोबाइल का क्या हाल होगा। निश्चित रूप से आपका मोबाइल बहुत जल्द ख़राब हो जाएगा। अगर आपको अपना मोबाइल जल्द खराब करना है तो आप ये गेम खेल सकते है।
4.- सबवे सर्फर
Subway Surfer भी काफी पॉपुलर गेम है। यह गेम बच्चे और।बुजुर्ग दोनों वर्ग के लोग खेलते है। यह रनिंग गेम है। इस गेम में आपको सामने से एक ट्रेन आती दिखाई देगी और आपको उस ट्रैन से बचना होगा। इस गेम में प्लेयर को भागना पड़ता है, स्टेज पार करना होता है। इस गेम में प्लेयर को बचकर चलना होता है अगर प्लेयर किसी से लड़ गया तो मर जाता है। बिना किसी से लड़े प्लेयर जितना दूर तक भागता है उतने पॉइंट्स मिलते है।
मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के 10 उपाय
5.- टेम्पल रन
टेम्पल रन गेम भी समय के साथ पॉपुलर हो गया है। इस गेम में प्लेयर को भागना होता है और प्लेयर को एक भुत या भालू पीछा करता है। टेम्पल रन में आपको भागना, दौड़ना, गिरना और फिसलना होता है। जैसे जैसे आप भागेंगे आपकी स्पीड बढ़ती जाएगी। स्पीड के साथ साथ पॉइंट भी बढ़ते रहते है।
मोबाइल गेम खेलने वाले को अच्छी तरह पता है कि ये गेम कितने पॉपुलर है। भारतीय लोग पॉपुलर चीजो पर बहुत ध्यान देते है। जो मोबाइल गेम नहीं खेलता है उसको भी अगर कोई बताता है कि यह गेम बहुत पॉपुलर गेम है तो वह भी डाउनलोड करके उस गेम को खेलने लगता है। इस गेम की बढ़ती लोकप्रियता इनकी रैंकिंग, रेटिंग और डाउनलोड के आधार पर आंकी गयी है। इस गेम की लत बहुत बुरी होती है। जो एक बार इसे खेल ले वह इसे बार बार खेलना चाहता है। विश्व श्वास्थ्य संगठन ने इस गेम की लत को दिमागी बीमारी का नाम दिया है।