Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye – साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं

Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye – साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं

phone hacking se kaise bache,phone ko hack karne se kaise bachaye,how to prevent from phone hacking,मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं,mobile hack hone se kaise bache,साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं

Mobile Hack ! आजकल लॉकडाउन में लोग स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग करने लगे है। आजकल ज्यादा काम ऑनलाइन हो रहा है। ऑनलाइन काम करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प स्मार्टफोन ही है। लॉकडाउन में टाइम पास करने के लिए लोग स्मार्टफोन का सहारा लेते है। जैसा की आप और हम सभी जानते है आजकल स्मार्टफोन की उपयोगिता बढ़ गयी है। हैकर इसी मौके का फायदा उठा रहे है। हैकिंग के मामले आय दिन सुनने को मिलते रहते है। हैकर आपके पर्सनल जानकारी से लेकर फाइनेंसियल जानकारी तक चुरा लेते है और उसका दुरूपयोग करते है। अगर आप स्मार्टफोन के यूजर है तो आपको साइबर हैकिंग से सावधान रहना चाहिए। अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब आपका मोबाइल हैक हो जाएगा।

मोबाइल को हैक होने से बचाने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है अगर आप उस टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप साइबर हैकिंग से बचे रहेंगे।

Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye

1. – फोन को Update करते रहें

साइबर हैकिंग से फोन को बचाने के लिए जरूरी है कि आप फोन को Update करते रहें। जब भी आपका फोन अपडेट मांगे उसे तुरंत अपडेट कर दें। मोबाइल कंपनी Update तब भेजती है जब कुछ लेटेस्ट फीचर को जोड़ती है। अगर आप समय समय पर फोन को अपडेट करते रहते है तो आपके फोन में हैकिंग की सम्भावना नहीं रहती है और आपका फोन सुरक्षित रहता है।

2. – App डाउनलोड करने से पहले उसका Terms पढ़ लें

आप जब भी कोई एप्प डाउनलोड करें तो एप्प को डाउनलोड करने से पहले उसका Terms & Conditions जरूर पढ़ लें। कुछ एप्प ऐसे होते है जिसे इनस्टॉल करने पर वो आपकी निजी जानकारियां चुराता है। इसलिए ये जरूरी है कि एप्प को डाउनलोड करने से पहले उसका Terms पढ़ ले। Terms पढ़ने पर आपको पता चल जायेगा कि ये एप्प आपके फोन के कौन कौन फाइल को एक्सेस कर सकता है।

3. – Public, Hotel, या Station के WiFi का उपयोग संभलकर करें

जब आप Public wifi का उपयोग करते है तो थोड़ा संभलकर करें। Public WiFi से वायरस आने की सम्भावना ज्यादा रहती है। वैसे तो Public WiFi का उपयोग नहीं करें लेकिन अगर आपको Public WiFi का उपयोग करना ही है तो प्राइवेट ब्राउज़िंग करें।

4. – इंटरनेशनल कॉल से सावधान रहें

कभी कभी आपने देखा होगा कि आपके फोन पर International कॉल आया है। आपके जानकारी के लिए मैं आपको बता देना चाहता हु कि इंटरनेशनल कॉल को उठाने से भी आपका फोन हैक हो सकता है। अगर इस तरह का कॉल आपके फोन पर आता है तो अविलंब ऑपरेटर कंपनी को इसकी जानकारी दें और जिस नंबर से कॉल आया वो नंबर भी बता दें। ऐसा करने से आपका फोन हैक होने से बच जाएगा।

5. – Unknown Link पर क्लिक नहीं करें

हैकर लोग एक तरह का मैसेज भेजते है जिसमे ये लिखा रहेगा कि आपकी लौटरी लग गयी, आप लक्की विनर बन गए। ऐसी बाते लिखी रहती है और उसमें एक लिंक रहता है जिसपर आपको क्लिक करने के लिए कहा जाता है कि लौटरी की राशि पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा और यूजर पासवर्ड डालते ही आपका फोन हैक हो जाएगा। इसलिए कभी भी इस तरह के मैसेज के लिंक को ओपन नहीं करें। अगर ऐसा मैसेज आपके फोन पर आता है तो बेहतर होगा कि आप उस मैसेज को देखते ही डिलीट कर दें।

6. – फोन में Finger लॉक या Face लॉक लगा कर रखें

स्मार्टफोन में हमेशा लॉक लगाकर रखना चाहिए। सबसे कठिन लॉक होता है Finger और Face लॉक। इस लॉक को तोड़ना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल काम है। इसलिए अपने फोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको Finger या Face लॉक लगाकर रखना चाहिए।

7. – फोन का Backup लेकर रखें

कितना भी सावधानी से आप फोन का उपयोग क्यों न करें इस साइबर युग में आपका फोन सुरक्षित नहीं है। क्या पता कब आपका फोन खो जाए, ख़राब हो जाए या हैक हो जाएं। इसलिए ये जरूरी है कि फोन के महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप लेकर रख लें। अगर आप बैकअप लेकर रखते है तो फोन खोने या हैक होने पर भी आपका डाटा सुरक्षित रहेगा।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye – साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye – साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें

Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें

Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं

Gmail में 2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करें

Gmail Password में 5 तरह का पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए

जीमेल को हैकर से बचाने का 10 तरीका