
Mobile heating का कारण
Mobile heating ! आजकल डिजिटल जमाना है। ऐसे में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला कोई चीज है तो वो है मोबाइल। लोग आजकल मोबाइल का बहुत ही ज्यादा उपयोग करने लगे है। ऐसे में एक समस्या आती है मोबाइल हीट या गर्म होने का। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल को हीट होने से कैसे बचाये। मोबाइल क्यों हीट करता है। हीट होने से आप कैसे बचा सकते है।
जब आपका फोन हीट या गरम होता है तो आपको लगता है कि मेरे मोबाइल में कोई प्रॉब्लम तो नहीं आ गया। दुनिया के सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हीट होता है, ऐसे में मोबाइल हीट होने से कैसे पीछे रह सकता है। चलिए दोस्तों हम आपको बताते है – मोबाइल हीट या गर्म क्यों होता है
1.- गेम खेलना
मोबाइल गेम खेलने में हर यूजर को मन लगता है। लोग जब फ्री रहते है तो अक्सर मोबाइल में गेम खेलकर टाइम पास करते है। मै आपको बता देना चाहता हु – जब आप लगातार गेम खेलते है उस समय मोबाइल के सारे पार्ट्स जैसे रैम, प्रोसेसर और ग्राफिक कार्ड को एकसाथ काम करना पड़ता है। ऐसे में जाहिर सी बात है जब सारे पार्ट्स एक साथ काम करेगें तो हीट उत्पन्न होगा। इसीलिए गेम खेलते समय मोबाइल हीट हो जाता है।
2.-इंटरनेट
जब आप Internet का उपयोग करते है। Internet का उपयोग करने में मोबाइल और इंटरनेट सर्वर के बीच Data का आदान-प्रदान होता है। इस प्रक्रिया में मोबाइल के प्रोसेसर को बहुत काम करना पड़ता है। जिसकी वजह से मोबाइल हीट हो जाता है। दूसरी बात – अगर आपका इंटरनेट स्पीड कम है और आप Internet चला रहे है तो उस समय मोबाइल पर अतिरिक्त जोर पड़ता है और मोबाइल गर्म हो जाता है।
3.-बैकग्राउंड एप्स
हर मोबाइल में आजकल मल्टीटास्किंग Feature आ रहा है। मल्टीटास्किंग का मतलब एक साथ आप कई काम कर सकते है। आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में कई एप्स चलते रहते है। अब अगर एक मोबाइल में एक साथ कई सारे एप्स चलेगें तो जाहिर सी बात है की बैटरी तेजी से खत्म होगी और बैटरी तेजी से खत्म होने का मतलब ही है – मोबाइल हीट होना
4.-मोबाइल लगातार उपयोग करना
कुछ यूजर लगातार मोबाइल का उपयोग करते रहते है। मोबाइल का लगातार उपयोग करने से प्रोसेसर को आराम नहीं मिल पाता है और लगातार काम करते करते हीट हो जाता है।
मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें
5.-Out of Coverage एरिया में इंटरनेट चलाना
दोस्तों अगर आप Out of Coverage एरिया में इंटरनेट चलाते है तो मोबाइल इंटरनेट चलने के लिए SIgnal ढूंढने लगता है। लेकिन Out of Coverage एरिया में Signal नहीं मिलता है। इस प्रक्रिया में मोबाइल को अतिरिक्त जोर लगाना पड़ता है। जिसका परिणाम होता है मोबाइल हीट होना।
6.-बहुत ज्यादा एप्स का उपयोग करना
आपने देखा होगा कि जब आप मोबाइल में ढेर सारे एप्स Install कर लेते है तो मोबाइल Slow होकर हैंग करने लगता है। जब आप ज्यादा एप्स Install करते है तो मोबाइल के रैम पर ज्यादा भार पड़ता है चाहे आप वो सब एप्स उपयोग करें या नहीं करें। अगर आपने मोबाइल में ज्यादा एप्स Install कर दिया है तो रैम को ज्यादा काम करना होगा और मोबाइल हीट होगा।
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे
7.-External Memory का उपयोग नहीं करना
आपको नहीं पता होगा कि External Memory का उपयोग नहीं करने से भी मोबाइल हीट होता है। अगर आप External Memory का उपयोग नहीं करते है। सिर्फ मोबाइल के Internal Memory का उपयोग करते है और आपके मोबाइल में ज्यादा Files है तो वो दिन दूर नहीं, जब आपका मोबाइल हीट होने लगेगा। लम्बे समय तक External Memory का उपयोग नहीं करने से मोबाइल गर्म होने लगता है।
8.-Charge करते समय मोबाइल का उपयोग करना
बहुत लोग मोबाइल को चार्ज करते समय भी उपयोग करते रहते है। कभी भी मोबाइल को चार्ज करते समय उपयोग नहीं करना चाहिए। Charging के समय मोबाइल के उपयोग करने से बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और मोबाइल हीट होने लगता है। अगर आप यह गलती करते है तो आपकी बैटरी लाइफ भी घट जायेगी।
कैसे बढायें अपने फोन की बैटरी लाइफ
9.-बेवजह एप्स डाउनलोड करना
कुछ लोग फ्री टाइम में फालतू एप्स डाउनलोड करते है। एप्स डाउनलोड करने से पहले ये देख लें कि हमारा मोबाइल कितने एप्स का भार सहन कर सकता है। कुछ ऐसे एप्स होते है जो बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग पर चलते है और इसके लिए बहुत बैटरी खर्च होता है और मोबाइल हीट होने लगता है।
10.-गलत Charger से मोबाइल चार्ज करना
जब मोबाइल का बैटरी डिस्चार्ज हो जाता है तो हमलोग झटपट Charger की तरफ भागते है और जो Charger मिलता है उसी से मोबाइल चार्ज करने लगते है। लेकिन ये भूल जाते है हर मोबाइल का अलग Charger होता है। गलत Charger से मोबाइल चार्ज हो जाता है लेकिन ज्यादा देर तक टिकता नहीं है। अगर आप Basic फोन के Charger से Smart फोन को चार्ज करेगें तो क्या होगा – Smart फोन को चार्ज होने के लिए जितना Power Supply की जरुरत है उतना नहीं मिलेगा जिसका परिणाम यह होगा कि आपका मोबाइल हीट होने लगेगा।
11.-बार – बार मोबाइल को Charge करना
बहुत लोगों की आदत होती है उनके मोबाइल का बैटरी 50 या 60 % हो गया तो वो झटपट मोबाइल को चार्ज में लगा देते है। कुछ लोग 70 % पर ही अपने मोबाइल को चार्जर से Connect कर देते है। ऐसा नहीं करना चाहिए, जब तक मोबाइल को बैटरी 15 या 20 % पर ना आ जाय तब तक मोबाइल को Charge नहीं करें। मोबाइल को तब चार्ज करें जब आपके मोबाइल की बैटरी 15-20 % ही रह जाय। आप सोचते है की बार-बार बैटरी चार्ज करने से कुछ नहीं होता है लेकिन बार-बार बैटरी चार्ज करने से मोबाइल हीट होने लगता है।
12.-मोबाइल में Low Quality का पार्ट्स होना
जब आपके फोन में कोई खराबी आ जाती है तो आप मोबाइल को लेकर Service Center जाते है या मोबाइल के दुकान पर जाते है। मोबाइल बनाने वाला आपका मोबाइल को बना देता है लेकिन आपके मोबाइल में Low Quality वाला पार्ट्स लगा देता है। इस बात को आप समझ नहीं पाते है। जिसका परिणाम होता है – कुछ दिन के बाद मोबाइल हीट होने लगता है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आप समझ गए होगें कि मोबाइल कैसे हीट या गर्म होता है। मोबाइल तभी हीट होता है जब हम मोबाइल से छेड़छाड़ करते है या मोबाइल की क्षमता से ज्यादा काम करते है या मोबाइल में कुछ गड़बड़ी होना।
आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद