मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

mobile kharidne se pahle, mobile kharidne se pahle kya kya dekhna chahiye, मोबाइल खरीदने से पहले, मोबाइल खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए

मोबाइल खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए – आजकल मोबाइल जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत है। मोबाइल जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। आजकल एक बड़े उद्योगपति से लेकर एक भिखारी तक मोबाइल का इस्तेमाल करते है। पहले कहा जाता है कि जीवन की 3 मूलभूत आवश्यकता है लेकिन आजकल जीवन की मूलभूत आवश्यकता 4 है। रोटी, कपड़ा, मकान और मोबाइल। कहने का मतलब है कि मोबाइल बहुत जरूरी है।

लोग अपने बजट के हिसाब से मोबाइल खरीदते है। आजकल मार्केट में 1000 से लेकर 100000 रुपये तक का मोबाइल उपलब्ध है। वैसे आप आप बजट के मुताबिक 100000 रुपये से ज्यादा का भी मोबाइल खरीद सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। लोग मोबाइल खरीदते समय हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को जरूर देखते है। यहां पर हम आपको 10 बातों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए।

मोबाइल खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए

1.- कैमरा

स्मार्टफोन लेते समय स्मार्टफोन के कैमरे को जरूर देखना चाहिए। आमतौर पर लोग मोबाइल लेते समय कैमरे में एक ही चीज देखते है MegaPixel , लोगों का ध्यान Megapixel पर रहता है कि ज्यादा से ज्यादा Megapixel का कैमरा होना चाहिए। कैमरे में Megapixel के अलावा और चीजों को भी देखना चाहिए। जैसे – Resolution, Optical Zoom, Flash, Compression, Shooting Modes, Highlight Control, Focusing Modes

स्मार्टफोन खरीदते वक्त कैमरा में इन सारे फीचर्स को जरूर देखना चाहिए। कैमरा का फोकस कैसा है, कैमरे के ज़ूमिंग कितना होगा, कैमरे का सेंसर और फोकस कैसा रहेगा। कैमरे के इन सब फीचर्स को देखकर ही स्मार्टफोन खरीदना चाहिए।

2.- ऑपरेटिंग सिस्टम

स्मार्टफोन की खरीदारी करते समय सबसे पहले मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम पर ध्यान देना चाहिए। आजकल मार्किट में एंड्राइड, आइसो और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन उपलब्ध है। स्मार्टफोन में सबसे पॉपुलर है एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम। एंड्राइड में काफी सारे फीचर्स है। एंड्राइड फोन में आप बहुत एप्प इनस्टॉल कर सकते है। 

IOS ऑपरेटिंग सिस्टम

यह ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल के आईफोन में रहता है। यह बहुत सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन इसका बजट ज्यादा होता है। ज्यादा बजट के कारण अधिकतर लोग इसे नही खरीदते है।

Windows ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में बहुत कम एप्प है। आप इसमें गिने चुने एप्प ही इनस्टॉल कर सकते है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम भी बहुत सुरक्षित है लेकिन यह लोगों को उतना पसंद नही है क्योंकि इसमें लिमिटेड एप्प है।

इसलिए मोबाइल खरीदते समय ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता कर लें। इनमें से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम का फोन आपके लिए सही रहेगा इसका निश्चय आप खुद कर सकते है। आपको एक बात का और ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा Latest Version के ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन खरीदें। अगर आप Outdated Version के ऑपरेटिंग सिस्टम का फोन लेंगे तो आपको बाद में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आजकल जो भी एप्प आ रहे है वो Latest Version वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट कर रहे है।

3.- Screen ( Display )

Operating System के बाद आपको स्मार्टफोन के स्क्रीन को देखना चाहिए। जैसा कि आप जानते है आजकल मार्केट में टचस्क्रीन फोन की भरमार है। आजकल हर साइज के मोबाइल उपलब्ध है। आपको अपने जरूरत के हिसाब से स्क्रीन साइज देखना चाहिए। अगर आप इंटरनेट और सोशल मीडिया या गाने सुनने के लिए मोबाइल खरीद रहे है तो आपके लिए 5 इंच का स्क्रीन काफी है। अगर आप Movie देखने के लिए या ऑफिसियल काम के लिए मोबाइल खरीद रहे है 5.5 या उससे बड़े साइज का मोबाइल लेना चाहिए। महिलाओं के लिए 5 इंच का स्मार्टफोन ठिक है क्योंकि महिलाओं की हथेली छोटी होती है। इसके अलावा आपको स्क्रीन का Resolution भी देखना चाहिए। ज्यादा Resolution वाला स्मार्टफोन बढियां रहता है। इसके अतिरिक्त स्क्रीन के ग्लास को भी देखे। गोरिल्ला ग्लास का स्क्रीन सुरक्षा की दृष्टि से ठीक रहता है।

4.- प्रोसेसर और रैम

फोन खरीदते समय लोग सबसे पहले प्रोसेसर और रैम देखते है। अगर हम प्रोसेसर को मोबाइल का प्राण कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। मोबाइल के सारे फीचर्स और परफॉर्मेंस प्रोसेसर और रैम पर ही निर्भर करता है। मोबाइल में आप जो भी कुछ करते है वह सब काम प्रोसेसर से होता है। रैम की क्षमता GB में जबकि प्रोसेसर की क्षमता गीगाहर्टज से मापी जाती है। जितना ज्यादा गीगाहर्टज का प्रोसेसर होगा आपका मोबाइल उतना फास्ट चलेगा। आजकल मोबाइल हैंग होना यह सबसे बड़ी समस्या है। आप कितने महंगे फोन भी खरीद ले वह भी हैंग करता है। स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादा गीगाहर्टज प्रोसेसर वाला फोन चुनें। कम गीगाहर्टज प्रोसेसर वाला फोन जल्दी हैंग करने लगता है।

5.- इंटरनल मेमोरी ( Internal Memory )

अधिकतर लोग मोबाइल खरीदते समय इंटरनल मेमोरी को देखते है। जबकि कुछ लोग इस चीज को नही देखते है। स्मार्टफोन की खरीदारी करते वक्त इंटरनल मेमोरी पर जरूर फोकस करना चाहिए। आपके फोन का इंटरनल मेमोरी जितना ज्यादा रहेगा उतना अच्छा है। कम इंटरनल मेमोरी वाले फोन जल्दी हैंग करने लगता है। आपको जीतना इंटरनल मेमोरी बताया जाता है वास्तव में उतना नही मिलता है क्योंकि मोबाइल के ऑपरेटिव सिस्टम और सॉफ्टवेयर इंटरनल मेमोरी में ही इनस्टॉल रहते है। स्मार्टफोन लेते समय आपको ज्यादा इंटरनल मेमोरी वाला फोन चुनना चाहिए। कुछ लोग ये सोचकर कम इंटरनल मेमोरी फोन को खरीदते है कि बाद में एक्सटरनल मेमोरी लगा देंगे। लेकिन एक्सटरनल मेमोरी लगाने से फोन के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। अच्छा होगा कि शुरुआत में ही ज्यादा इंटरनल मेमोरी का स्मार्टफोन खरीदे।

6.- बैटरी बैकअप ( Battery Backup )

आजकल स्मार्टफोन हैंग होना सबसे बड़ी समस्या है। उसके बाद बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना दूसरी बड़ी समस्या है। अधिकतर लोग के फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाते है। स्मार्टफोन खरीदते समय बैटरी बैकअप को देख लेना चाहिए ही आप जो फोन खरीद रहे है उसका बैटरी बैकअप कितना है। बैटरी की कैपेसिटी MAH में मापा जाता है। 3000 से ज्यादा Mah का बैटरी अच्छा रहता है। अगर आपके का बैटरी 3500 या 4000 Mah का है तब तो बहुत अच्छा है। 

7.- फिंगरप्रिंट सेंसर ( Fingerprint Sensor )

Fingerprint सेंसर से मोबाइल को लॉक किया जाता है। अगर आप फिंगरप्रिंट सेंसर से अपने फोन को लॉक कर देंगे तो आपके फोन को आपके अलावा दूसरा कोई व्यक्ति नही खोल पायेगा। स्मार्टफोन लेते समय यह देख लें कि आपके फोन में Fingerprint Sensor है या नही। वैसे तो सभी फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नही होता है लेकिन आजकल अधिकतर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर आ रहा है।

8.- यूजर Review

फोन खरीदते समय आपको फोन के गुण-दोष देखना बहुत जरूरी है। फोन का गुण दोष देखने के लिए आपको यूजर रिव्यु देखना होगा। इसके लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछे। मान लीजिए कि आप ओप्पो के किसी मॉडल का फोन खरीदना सोचे है तो फोन लेने से पहले अपने उन दोस्तों से जरूर पूछ लें जो उस मॉडल के फोन का उपयोग कर चुका है। वे आपको उस मोबाइल का गुण दोष अच्छे से बता देंगे कि यह फोन कैसा है, कितना बैटरी बैकअप देता है, कैसा परफॉर्मेंस है। इसलिए फोन लेने से पहले उस फोन के बारे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर पता कर लें।

9.- बजट

स्मार्टफोन और बजट एक दुसरे के पूरक है। आप जितना ज्यादा बजट लगाएंगे उतना अच्छा फोन मिलेगा। अगर हम कम बजट में अच्छे फोन की बात करें तो 10000 में एक अच्छा और सामान्य फोन मिल जाता है। अगर आप बजट बढ़ाते है तो अतिरिक्त फीचर का फोन मिलेगा। इसलिए स्मार्टफोन खरीदने से पहले अपने आर्थिक स्थिति और बजट को जरूर देख लें। किसी के बहकावे में आकर ज्यादा बजट के फोन नही लेना चाहिए।

10.- ब्रांड

एक अच्छे मोबाइल फोन खरीदने के लिए सबसे पहले मोबाइल का ब्रांड देखना चाहिए। स्मार्टफोन लेते समय उसके ब्रांड पर जरूर ध्यान देना चाहिए। आजकल मार्केट में कई ब्रांड के मोबाइल फोन उपलब्ध है। हर ब्रांड के फोन के फीचर में कुछ अंतर देखने को मिलता है। लेकिन अगर हम सामान्य फीचर की बात करें तो वो सारे फोन में रहते है।

आजकल नोकिया, सैमसंग, सोनी और माइक्रोमैक्स को कौन नही जानता है। एक जमाना था जब नोकिया एक अच्छा ब्रांड था। नोकिया के सामने सब फेल था। लेकिन आज नोकिया मार्केट से बाहर हो गया है। जबकि नोकिया फोन के फीचर में कोई कमी नही था लेकिन फिर भी नोकिया मार्केट से बाहर हो गया। आप वैसे ब्रांड का फोन खरीदे जो वर्तमान समय मे पॉपुलर और अच्छा सर्विस दे रहा है। फोन के ब्रांड चुनने में आपको यह भी देखना चाहिए कि उस ब्रांड का सर्विस सेंटर है या नही है। उस ब्रांड का फोन जो लोग उपयोग कर चुके है उनका अनुभव कैसा रहा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आपको मोबाइल के ब्रांड पर फोकस करना चाहिए।

अगर आपको हमारा यह लेख “मोबाइल खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें” ! वेबसाइट को फास्ट कैसे बनाये” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Make Website Faster WordPress ! वेबसाइट को फास्ट कैसे बनाये

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Leave a Reply