Battery life : मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 12 टिप्स

मोबाइल की battery life कैसे बढ़ाये

Battery life ! आजकल हर लोग जो स्मार्टफोन का उपयोग करते है उनके पास एक ही समस्या है कि स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ायें या बैटरी ज्यादा कैसे चले। हर 3 घंटे के बाद मोबाइल Charge करने की समस्या से हमलोग परेशान हो जाते है। जब मोबाइल की बैटरी डाउन होने लगती है तो हमलोग तमाम वाक्यों का प्रयोग करते है जैसे – Brightness एकदम बंद कर दो, Downloading बंद कर दो, Wifi बंद कर दो आदि।

दोस्तों आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन उपाय, जिसके जरिये आप अपने मोबाइल की बैटरी बैकअप बढ़ा सकते है। इस पोस्ट में मै आपको वह उपाय बताऊंगा, जिस उपाय का अगर आप प्रयोग करेंगे तो आपका बैटरी बैकअप बढ़ जायेगा। अगर आप इस उपाय को करते है तो मै निश्चित रूप से कह सकता हु की आपकी स्मार्टफोन की बैटरी Backup डेढ़ गुना बढ़ जाएगी।


1.-बार – बार मोबाइल को Charge नहीं करें

बहुत लोगों की आदत होती है उनके मोबाइल का बैटरी 50 या 60 % हो गया तो वो झटपट मोबाइल को चार्ज में लगा देते है। कुछ लोग 70 % पर ही अपने मोबाइल को चार्जर से Connect कर देते है। ऐसा नहीं करना चाहिए, जब तक मोबाइल को बैटरी 15 या 20 % पर ना आ जाय तब तक मोबाइल को Charge नहीं करें। मोबाइल को तब चार्ज करें जब आपके मोबाइल की बैटरी 15-20 % ही रह जाय। आप सोचते है की बार-बार बैटरी चार्ज करने से कुछ नहीं होता है लेकिन बार-बार बैटरी चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। यहाँ मै आपको एक बात और बता देना चाहता हु, जब आपका मोबाइल 90 या 92 % चार्ज हो गया तो मोबाइल को चार्जर से छुड़ा दें।

2.-वाइब्रेशन बंद करके रखें

जब कभी आप किसी मीटिंग, हॉस्पिटल, क्लास में होते है वो अमूमन उस समय आप मोबाइल को वाइब्रेशन मोड पर रखते है। आपको बैटरी को ज्यादा चलाने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए। इस समय भी आप मोबाइल का रिंगटोन चालू रखें। वाइब्रेशन मोड में रहने पर मोबाइल की बैटरी ज्यादा खर्च होती है।

Mobile Heating Problem-मोबाइल फोन हीट होने के 12 कारण

3.-ब्लूटूथ को बंद रखें

हालांकि Whatsapp के आने से आजकल ब्लूटूथ का प्रयोग बहुत कम होता है लेकिन फिर भी कुछ लोग ब्लूटूथ का प्रयोग करते है। ब्लूटूथ को सिर्फ उसी समय On करें जब आपको काम हो। कुछ लोग ब्लूटूथ को On कर देते है लेकिन Off करना भूल जाते है। ब्लूटूथ On रखने से बैटरी ज्यादा खर्च होती है।

4.-मोबाइल की स्क्रीन पर Live वॉलपेपर लगाना

अक्सर हमलोग अपने मोबाइल की स्क्रीन पर Live Wallpaper सेट कर देते है। Live Wallpaper देखने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन Live Wallpaper से बैटरी बहुत खर्च होती है। इसलिए अगर आप बैटरी ज्यादा समय तक चलाना चाहते है तो कभी भी Live Wallpaper सेट नहीं करें।

मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के 10 उपाय

5.-मोबाइल को Wifi से Connect रखना

हमलोग ऑफिस का wifi का उपयोग करने के लिए ऑफिस में पहुँचते ही मोबाइल को Wifi से Connect कर देते है। लेकिन Wifi से disconnect करना भूल जाते है। जब हम Net का उपयोग नहीं करते है उस समय भी मोबाइल Wifi से Connect रहता है। Wifi से Connect रहने पर बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसलिए जब आप Net का उपयोग नहीं करते है तब मोबाइल को Wifi से disconnect कर दें।

6.-मोबाइल के बैकग्राउंड डाटा को बंद रखें

हमारे मोबाइल के बैकग्राउंड में सारे एप्स चलते रहते है। जिसकी वजह से ज्यादा डाटा खर्च होता है और ज्यादा डाटा खर्च होने से ज्यादा बैटरी खर्च होती है। आपने देखा होगा जब आप Internet का उपयोग करते है तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है और जब आप Internet का उपयोग नहीं करते है तो बैटरी काम खर्च होती है। आप Internet का उपयोग करें या नहीं करें, अगर आप मोबाइल का डाटा On रखते है तो तो बैटरी ज्यादा खर्च होगी। इसलिए अपने मोबाइल का डाटा तभी On करें जब आपको Internet का उपयोग करना हो।

मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें

7.-जीपीएस को बंद रखें

जीपीएस को On रखने से भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है। जीपीएस और Infrared को बंद रखें।

8.-ज्यादा एप्स Install नहीं करे

हमलोग अक्सर मोबाइल में कुछ ज्यादा ही एप्स Install कर लेते है। आपके मोबाइल में जितने एप्स रहेंगे, उतना ज्यादा बैटरी खर्च होगा। इसलिए दोस्तों एप्स को Install जरूर करे लेकिन Limit में जितने की आपको जरुरत हो।

9.-एक साथ 2 मोबाइल नहीं रखें

बहुत कम लोगों को पता होगा कि 2 मोबाइल एक साथ रखने पर बैटरी की खपत ज्यादा होती है लेकिन यह सच है। आप 2 मोबाइल रखते है तो दोनों को अलग अलग रखे, इस तरह से रखे की दोनों मोबाइल एक दूसरे को टच नहीं करे। क्योंकि टच होने से मोबाइल से निकलने वाली तरंगे एक दूसरे में ट्रांसफर होने लगती है जिससे ज्यादा बैटरी खर्च होती है।

10.-Movie, Music और Video डाउनलोड करना

दोस्तों जब आप इंटरनेट से कुछ भी डाउनलोड करते है तो डाउनलोड होते समय बैटरी बहुत तेजी से खर्च होती है और आप सोचते है की बैटरी इतनी जल्दी कैसे खत्म हो गई। सबसे ज्यादा बैटरी उस समय खर्च होती है जब आप Wifi से डाउनलोड करते है। इसलिए आप डाउनलोड तब करें जब आपको एकदम जरुरी हो।

11.-Call Conference करके बात करना

शायद आपको नहीं पता होगा कि Call Conference करके बात करने से बैटरी की खपत ज्यादा होती है। अगर आप सिंगल कॉल पर बात करते है तब बैटरी ज्यादा चलती है लेकिन जब आप एक ही समय 2-3 कॉल को एक साथ Connect करके यानि Conference करके बात करते है तो बैटरी कम चलती है। Call Conference तब करें जब जरुरी हो।

12.-फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज लगाये रखना 

ऐसा तो कोई नहीं करता है लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है की आपका मोबाइल 100 % चार्ज हो जाता है और आप चार्ज से नहीं छुड़ाते है। दरअसल ऐसा तब होता है जब आप भूल जाते है या मोबाइल को चार्ज में लगाकर सो जाते है। दोस्तों ऐसा गलती कभी भी नहीं करे। अगर आप मोबाइल को 100 % चार्ज होने के बाद भी नहीं छुड़ायेंगे तो मोबाइल को बैटरी लाइफ बहुत कम हो जायेगी। 

आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद