
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें
मोबाइल का उपयोग करने वाले हर यूजर के मन में एक सवाल रहता है की मोबाइल को जल्दी कैसे चार्ज करें। जी हाँ यह सवाल आपके मन में होगा कि क्या कोई ऐसा ट्रिक या उपाय है जिससे कि मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाए। आपके इसी सवाल का जवाब इस पोस्ट में हम आपको देगें।
लोग अक्सर मोबाइल के जल्दी चार्ज नहीं होने से परेशान हो जाते है। मोबाइल कंपनी अब इस तरह का मोबाइल बना रही है जो जल्दी चार्ज हो। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करें तो अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज कर सकते है। दोस्तों क्या करने से मोबाइल जल्दी चार्ज हो, क्या करने से मोबाइल चार्ज होने के 2-3 घंटे का इंतजार नहीं करना पड़े। क्या करने से 1 घंटे में मोबाइल चार्ज हो जाए। चलिए जानते है उस उपाय के बारे में –
1.-ब्राइटनेस कम रखे
मोबाइल को चार्ज करते समय हो सके तो मोबाइल का ब्राइटनेस कम रखें। ब्राइटनेस कम रखने से आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा। ब्राइटनेस बढाकर रखने से बैटरी खर्च होती रहती है जिसके कारण मोबाइल चार्ज होने में और विलंब हो जाता है। ब्राइटनेस को जितना बढाकर रखेगें, मोबाइल उतना देर से चार्ज होगा और ब्राइटनेस को जितना घटाकर रखेगें, मोबाइल उतना जल्दी चार्ज होगा।
2.-चार्ज करते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें
हम में से कुछ लोग चार्ज करते समय भी मोबाइल का उपयोग करते रहते है। मोबाइल का उपयोग करने से चार्जिंग पर फर्क पड़ता है। आपका मोबाइल कितना देर से चार्ज होगा ये इस बात पर निर्भर करता है की चार्ज करते समय आप मोबाइल में क्या कर रहे है। अगर आप चार्ज करते समय गेम खेलेगें तो आपका मोबाइल बहुत देर में चार्ज होगा। अगर आप मोबाइल में Movie देखते है, Music सुनते है या बात करते है तो मोबाइल सेर से चार्ज होगा। चार्जिंग के समय मोबाइल में इंटरनेट चलाने से या कुछ Movie, Music या Video डाउनलोड करने से मोबाइल बहुत देर से चार्ज होता है। इसलिए मोबाइल को चार्ज करते समय मोबाइल में कुछ भी नहीं करें।
3.-गलत चार्जर से मोबाइल चार्ज नहीं करें
मोबाइल चार्ज करना हो तो Original चार्जर से ही चार्ज करें। Original चार्जर कहने का मतलब जो चार्जर मोबाइल खरीदते समय मिला था, उसी से मोबाइल को चार्ज करें। मोबाइल डिस्चार्ज होने पर कुछ लोग गलत चार्जर से चार्ज करने लगते है। इस कारण मोबाइल देर से चार्ज होता है। हमेशा मोबाइल को चार्ज करने के लिए उसी मोबाइल के चार्जर का उपयोग करें।
4.-चार्ज करते समय डाटा, Wifi और Bluetooth बंद रखें
अगर आप मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल का डाटा, Wifi और Bluetooth चालू रखते है तो आपका मोबाइल देर से चार्ज होगा। कुछ लोग का डाटा और ब्लूटूथ चालू रहता है और मोबाइल को चार्ज करते समय डाटा और ब्लूटूथ को बंद करना भूल जाते है। इसलिए मोबाइल चार्ज करते समय डाटा और ब्लूटूथ को बंद कर देना चाहिए।
5.-बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दें।
हमारे मोबाइल के बैकग्राउंड में बहुत सारे एप्स चलते रहते है। ये सारे एप्स से बैटरी की खपत ज्यादा होती है। अगर चार्ज करते समय भी आपके मोबाइल में बैकग्राउंड एप्स चल रहे है तो बंद कर दें। आपको खुद समझ में आ जायेगा की बैकग्राउंड एप्स को बंद करके चार्ज करने से मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाता है।
6.-मोबाइल को बार बार चार्ज नहीं करें।
कुछ लोग बार बार मोबाइल को चार्ज करते रहते है। बार बार चार्ज करने से बैटरी पर जोर पड़ता है। जिसका परिणाम यह होता है कि आगे चलकर आपका मोबाइल देर से चार्ज होता है। एक दिन में 2 बार से ज्यादा मोबाइल को चार्ज नहीं करें। मोबाइल को तब तक चार्ज में नहीं लगायें जब तक कि मोबाइल का बैटरी 15 -20 पर ना आ जाए।
7.-चार्ज करते समय मोबाइल को Power Saving मोड में रखें
अगर आप मोबाइल को जल्दी चार्ज करना चाहते है तो चार्ज करते समय मोबाइल को Power Saving मोड में कर दें। Power Saving मोड में चार्ज करने से आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा।
मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें
8.-Computer से मोबाइल चार्ज नहीं करें
अगर आप Computer से अपने मोबाइल को चार्ज करते है तो यह बात भूल जाइये कि आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा। मै आपको बता देना चाहता हु, नार्मल चार्जर से चार्ज करने में जितना समय लगता है उससे ज्यादा समय Computer से चार्ज करने में लगता है। इसलिए कभी भी मोबाइल को Computer से चार्ज नहीं करें। Computer से मोबाइल को चार्ज करने पर मोबाइल तो देर से चार्ज होगा ही साथ ही साथ मोबाइल का बैटरी भी जल्दी समाप्त होगा।
9.-चार्ज करते समय मोबाइल को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर नहीं रखें
चार्ज करते समय मोबाइल को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर नहीं रखें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रखकर चार्ज करने से मोबाइल देर से चार्ज होता है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से हीट निकलता है। यह हीट मोबाइल को जल्दी चार्ज होने नहीं देता है। कुछ लोग चार्ज करते समय मोबाइल को Computer, TV या Printer पर रख देते है। मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए ऐसी गलतियां कभी भी नहीं करें।
मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें
10.-चार्ज करते समय मोबाइल को Power Point पर नहीं रखें
अधिकतर लोग मोबाइल को चार्ज करते समय मोबाइल को Power Point पर रख देते है। ऐसी गलती नहीं करें। Power Point से निकलने वाला चुम्बकीय ऊर्जा मोबाइल को जल्दी चार्ज होने में बाधा डालता है। साथ ही मोबाइल की लाइफ भी कम होती है। इसलिए अगर आप मोबाइल को जल्दी चार्ज करना चाहता चाहते है तो ये गलती नहीं करें।
दोस्तों अब आप समझ गए होगें की मोबाइल जल्दी कैसे चार्ज होता है। कुछ टिप्स अपनाकर आप अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज कर सकते है और आपका ज्यादा समय भी लगेगा।
आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद