मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें – इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें। दोस्तों एंड्राइड फोन में सॉफ्टवेयर डालना बहुत आसान है। आप कुछ स्टेप को फॉलो करके किसी भी एंड्राइड फोन में आसानी से सॉफ्टवेयर डाल सकते है। अब सवाल ये उठता है कि मोबाइल में सॉफ्टवेयर क्यों डालें या मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने की जरूरत कब पड़ती है। कभी कभी ऐसा देखा जाता है कि आपका मोबाइल ख़राब हो जाता है और उसका सॉफ्टवेयर क्रैश हो जाता है। जब आप मोबाइल को ऑन करते है तो सिर्फ मोबाइल कंपनी का नाम दीखता है। अगर आपके फोन में इस तरह की समस्या आ रही है तो इसका मतलब है कि आपके फोन का सॉफ्टवेयर क्रैश हो चूका है और उसमें सॉफ्टवेयर डालने की जरूरत है। मोबाइल में नया सॉफ्टवेयर डालने पर यह प्रॉब्लम Solve हो सकती है। मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने को मोबाइल फ्लैश करना भी कहा जाता है। मोबाइल फ्लैश करना या मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालना दोनों एक ही चीज है।
मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालना कोई कठिन काम नहीं है। जैसे आप अपने कंप्यूटर में नया विंडो डालते है उसी तरह आप मोबाइल में भी नया सॉफ्टवेयर डाल सकते है। चलिये जानते है कि मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाला जाता है। मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने के लिए जरूरी चीजे
1.- डाटा केबल
2.- कंप्यूटर या लैपटॉप
3.- सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम वाला फोन
4.- फास्ट इन्टरनेट कनेक्शन
सावधानी – मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने का यह तरीका सिर्फ MTK यानि MEDIATEK डिवाइस में ही काम करता है। यह तरीका आप उसी फोन में करें जिसका सॉफ्टवेयर उड़ चूका है या जिसका सॉफ्टवेयर क्रैश हो चूका है। कभी भी बिना प्रॉब्लम वाले फोन में सॉफ्टवेयर डालने की कोशिश नहीं करें।
मोबाइल में सॉफ्टवेयर ( Software ) डालने का तरीका। मोबाइल को Flash करने की जानकारी
1.-Stock Rom डाउनलोड करें
मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने के लिए सर्वप्रथम आपको Stock Rom डाउनलोड करना चाहिए। Stock Rom का मतलब है जो सॉफ्टवेयर आपको मोबाइल में डालना है उसके सेटअप को Stock Rom कहते है। स्टॉक रोम को डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google ओपन करें। अब Google में Stock Rom के बाद फोन का नाम और मॉडल लिखे। जैसे मान लीजिए कि आपको Samsung Galaxy Pro 7 के लिए स्टॉक रोम डाउनलोड करना है तो गूगल में लिखे Stock Rom Download For Samsung Galaxy Pro 7 लिखकर सर्च करें। यह लिखने के बाद गूगल में जो वेबसाइट सबसे ऊपर आएगी उस वेबसाइट से आपको Stock Rom डाउनलोड करना है।
अब जो Stock Rom डाउनलोड होगा वह Zip फाइल में होगा , उसे unzip करना पड़ेगा। unzip करने के बाद Software मिलेगा।
2.- SP Flash Tool डाउनलोड करें
जब आप Stock Rom डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आपको SP Flash Tool डाउनलोड करना होगा। SP Flash Tool डाउनलोड करने के बाद ही आप मोबाइल में सॉफ्टवेर दाल पाएंगे। SP Flash Tool को डाउनलोड किये बिना आप मोबाइल को फ्लैश नहीं कर सकते है।
3.- Android USB Driver डाउनलोड करके Install करें
दोस्तों जब आप कंप्यूटर में Stock Rom और SP Flash Tool डाउनलोड कर लेंगे तो फिर आपको एक सॉफ्टवेयर की और जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है Android USB Driver. इसे डाउनलोड करने के लिए Google ओपन करें और लिखें Download USB Driver for Samsung Galaxy Pro 7। जो भी आपके फोन का नाम है वह नाम आपको लास्ट में लिखना होगा। Google में यह लिखने पर आपके सामने बहुत सी वेबसाइट खुलेगी। आप किसी भी वेबसाइट से ड्राइवर डाउनलोड कर सकते है।
जब आप इतना काम कर लेते है तो अब आपको फ्लैश करने की जरूरत है। चलिये अब हम आपको बताते है कि मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें या मोबाइल को फ्लैश कैसे करें।
4.- SP Flash Tool ओपन करें
अब सबसे पहले sp flash tool को ओपन करें। अब स्कैटर लोडिंग ( Scatter Loading ) पर क्लिक करें। अब आपने जो Stock Rom डाउनलोड किया है उसको इसमें ओपन करें। जब आप stock rom को इसमें ओपन कर लेते है तो अब Firmware पर क्लिक करें। अब Android Scatter Files को सेलेक्ट करें।
5.- Download पर क्लिक करें
जब आप Stock Rom को लोड करेंगे फिर आपको SP Flash Tool के डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है। जब ये पूर्णतः डाउनलोड हो जाये तब मोबाइल की बैटरी निकाल लें इसके बाद फिर से मोबाइल को डाटा केबल की मदद से कंप्यूटर में कनेक्ट करें। अब आपके फोन में सॉफ्टवेयर डलना शुरू हो जाएगा। कुछ देर में आपके फोन में सॉफ्टवेयर डल जाएगा। इस तरह से आप किसी भी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर डाल सकते है।
अगर आपको हमारा यह लेख “ मोबाइल में सॉफ्टवेयर ( Software ) कैसे डालें ” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “ मोबाइल में सॉफ्टवेयर ( Software ) कैसे डालें ” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट मोबाइल में सॉफ्टवेयर ( Software ) कैसे डालें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ मोबाइल में सॉफ्टवेयर ( Software ) कैसे डालें ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Word File Ko Pdf फाइल में कैसे बदलें
मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें
Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें
गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे
Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें
Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है
Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें