
Mobile number ka backup ! कॉन्टेक्ट्स नंबर आज के दौर में कितना जरुरी है ये हम सब जानते है। एक जमाना था जब हमलोग कांटेक्ट नंबर को डायरी या नोटबुक में लिखकर रखते थे। जब किसी को कॉल करना होता था, तब डायरी से कांटेक्ट नंबर देखते थे। लेकिन आजकल इस डिजिटल जमाने में किसके पास इतना समय है की कांटेक्ट नंबर को डायरी में लिखे। हर कोई कांटेक्ट नंबर को फोन में ही सेव कर लेता है।
जब कभी आपका फोन खो जाता है या कही गिर जाता है या किसी कारण से आपका फोन टूट जाता है तो फोन में आप जो कांटेक्ट नंबर सेव करके रखा था, वो सब मोबाइल के साथ ही खो जाता है। अब आप सोचने लगते है की आह फोन में जो कांटेक्ट नंबर सेव था सब चला गया। दोस्तों अब आपको सोचने की जरुरत नहीं है। आप कांटेक्ट नंबर का बैकअप लेकर रख सकते है अगर आपका फोन खो जाता है तब भी कांटेक्ट नंबर आपको मिल जाएगा। तो चलिए जानते है कि मोबाइल में कांटेक्ट नंबर का बैकअप कैसे लेते है।
Mobile number ka backup ! मोबाइल नंबर का बैकअप लेने का तरीका
सबसे पहले आप मोबाइल के कॉन्टेक्ट्स नंबर में जाएं

Earphone ke nuksan ! ईयरफोन के 6 बड़े नुकसान
अब आप 3 डॉट पर क्लिक करें।

अब आप Import/Export Contacts पर क्लिक करें।

अगर किसी फोन में आपको Import/Export Contacts नहीं दिखे तो इसके लिए आप Setting में जायें। Setting में जाने पर आपको Import/Export Contacts का ऑप्शन मिल जाएगा।
जब आप Import/Export Contacts पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन आएगा।

अब इसमें आप देख सकते है। Export to storage का ऑप्शन है।
Export to storage पर क्लिक करें।

जब आप Export to storage पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस तरह का स्क्रीन आएगा।

अब आप Ok बटन पर क्लिक करें
अब आपका कांटेक्ट नंबर का बैकअप आपके मेमोरी कार्ड में सेव हो जायेगा।

दोस्तों अब आप इस बैकअप फाइल को कही भी रख सकते है। आप इस फाइल को कंप्यूटर, गूगल ड्राइव, पेन ड्राइव या कही भी रख सकते है। अब अगर आपका फोन खो जाता है तो आपका कांटेक्ट नंबर सेव रहेगा और आप इस कांटेक्ट नंबर के बैकअप को दूसरे मोबाइल में डालकर USE कर सकते है।
अब आप समझ गए होंगे की मोबाइल में कांटेक्ट नंबर का बैकअप कैसे लेते है।
आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद