
क्या करें जब mobile phone पानी में गिर जाए
Mobile phone जब पानी में चला जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे जान चली गयी। सचमुच जब किसी का फोन पानी में गिर जाता है तो लगता है कि अब फोन को खराब होने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन अब अगर आपका मोबाइल फोन पानी में गिर जाता है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है इसका घरेलु उपाय। जब फोन पानी में फिर जाए तो आप कुछ घरेलु उपाय करके फोन को खराब होने से बचा सकते है।
1.- बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड निकाल दे।
जब आपके फोन में पानी चला जाय तो सबसे पहले फोन का पावर सप्लाई रोक दे, इसके लिए तुरंत फोन से बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड को निकाल दें। ऐसा करने से मोबाइल खराब होने से बच सकता है। पानी जाने के बाद लोग इन चीजों को नहीं निकालते है और सीधे फोन को ऑफ कर देते है। फोन में पानी जाने के बाद बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड को मोबाइल में ही छोड़ देने से मोबाइल को खराब होने से कोई नहीं रोक सकता है।
11 टिप्स : मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें
मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के 10 उपाय
2.- मोबाइल को धुप में रख दें
फोन में पानी जाने के बाद बैटरी और सिम कार्ड निकाल दें, इसके बाद तुरंत फोन को धुप में रख दे। धुप में रखने से मोबाइल का पानी सुख जाएगा और आपका फोन खराब होने से बच जाएगा।
3.- हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें
मोबाइल के पानी को सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते है। हेयर ड्रायर बालों को सुखाने का काम करता है, इससे आप मोबाइल में गए पानी को भी सूखा सकते है।
10 टिप्स : मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें
4.- मोबाइल को कच्चे चावल के बरतन में रख दें
जब आपके मोबाइल में पानी चला जाये तो पानी सुखाने के लिए मोबाइल को कच्चे चावल में डाल दें। कच्चे चावल में पानी को सुखाने की क्षमता होती है। कच्चे चावल में मोबाइल को 10-12 घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से मोबाइल का पानी सुख जायेगा और मोबाइल डैमेज होने से बच जाएगा।
5.- पानी सोखने वाले तौलिये और नैपकिन का इस्तेमाल करें
कुछ तौलिये पानी को बहुत जल्दी सोखते है। मोबाइल का पानी सुखाने के लिए आप इस तौलिये का इस्तेमाल कर सकते है। मोबाइल को ऐसे तौलिये में 12 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद मोबाइल को ऑन करें
6.- 10-12 घंटे से पहले मोबाइल ऑन नहीं करें
जब आप मोबाइल में गए पानी को सुखा देते है तो 10-12 घंटे के बाद मोबाइल को ऑन करें। मोबाइल में पानी जाने के बाद कुछ लोग फोन को तुरंत ऑन ऑफ करने लगते है। तुरंत फोन को ऑन करने से शॉट सर्किट लग सकता है और आपका फोन पूरी तरह से डैमेज हो जाएगा। इसलिए मोबाइल का पानी सुखाने के 10-12 घंटे के बाद ही मोबाइल को ऑन करना चाहिए।
इस तरह से घरेलु उपाय की मदद से आप पानी में गिरे हुए स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते है। हालांकि यह उपाय करने से आपका फोन खराब नहीं होगा यह 100 प्रतिशत नहीं कहा जा सकता लेकिन ज्यादा चांस है कि यह उपाय करने से आपका स्मार्टफोन खराब होने से बच जाएगा।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद