11 टिप्स : मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें

आजकल जिसे देखो वही टच स्क्रीन फोन लिये घूम रहा है। अब तो फोन के आलावा एमपी 3 प्लेयर, टैबलेट और टीवी भी टच स्क्रीन की आने लगी है। ऐसा लगता है कि जैसे एक दिन सारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सिर्फ टच स्क्रीन पर काम करेगा। टेक्नोलॉजी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो ऐसा हो सकता है। लेकिन टच स्क्रीन में एक समस्या आती है टच स्क्रीन को साफ करना। अगर आप टच स्क्रीन फोन का इस्तेमाल करते है तो ये तो स्वाभाविक है की आपको टच स्क्रीन की सफाई भी करनी चाहिए। अगर आपने टच स्क्रीन की सफाई पर ध्यान नहीं दिया तो वो धीरे-धीरे खराब होने लगेगी और एक दिन टच काम करना बंद कर देगी। अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते है की टच स्क्रीन को कैसे और किस चीज से साफ करें। दोस्तों इस पोस्ट में मै आपके इसी सवाल का जवाब दूंगा कि टच स्क्रीन को बिना नुकसान पहुँचाये आप कैसे साफ कर सकते है। screen ki safai

Screen ki safai ! मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें

1.-स्क्रीन पर लगे धब्बे को साफ करने के लिए बहुत कोमल सूती कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें तो बहुत अच्छा रहेगा। यह वही कपड़ा होता है जिससे चश्मे का लेंस साफ होता है। माइक्रोफाइबर कपड़ा पतले पतले रेशे से बना होता है। इससे साफ करने पर स्क्रीन को कोई क्षति नहीं पहुँचती है।

2.-मोबाइल के स्क्रीन को साफ करने से पहले स्विच ऑफ कर दें। मोबाइल को स्विच ऑफ कर देने से आप अच्छी तरह से सफाई कर सकते है।

3.-स्क्रीन साफ करते समय ऊपर से निचे या निचे से ऊपर सफाई नहीं करें। इस तरह से सफाई करने पर स्क्रीन में नमी प्रवेश कर सकता है। स्क्रीन साफ करने के लिए कपड़े को गोल-गोल घुमाकर साफ करें।

4.-स्क्रीन साफ करते समय एक सावधानी रखना चाहिए कि स्क्रीन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़े। दबाव पड़ने से स्क्रीन खराब हो सकती है। धीरे-धीरे हलके हाथों से सफाई करें।

ईयरफोन के 6 बड़े नुकसान

मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें

5.-मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने के लिए बहुत से लिक्विड आते है। अगर आप लिक्विड से साफ करना नहीं चाहते है तो आप डिस्टिल वॉटर का प्रयोग भी कर सकते है।

6.-जब आप स्क्रीन की सफाई कर रहे है तो ऐसी जगह में सफाई करें जहाँ पर धूल मिट्टी नहीं आती हो। धूल,मिटटी वाले स्थानों में सफाई न करें।

7.-सफाई करने से पहले ये देख लें कि आपका हाथ बिलकुल साफ हो। स्क्रीन की सफाई करने से पहले अपने हाथ की अच्छे साबुन से साफ कर लेना चाहिए।

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे

8.-मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने के लिए आप कॉटन की टी-शर्ट के कोने से भी सफाई कर सकते है।

9.-स्क्रीन की सफाई करने के बाद स्क्रीन को पोछने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें।

10.-कभी भी मोबाइल की स्क्रीन साफ करने के लिए सर्फ या साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

11.-कभी भी बच्चे को मोबाइल की स्क्रीन की सफाई करने के लिए नहीं कहना चाहिए।


आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Leave a Reply