Move Emails from One Gmail Account to Another ! सारे ईमेल को एक जीमेल अकाउंट से दूसरे में कैसे फॉरवर्ड करें

Move Emails from One Gmail Account to Another ! जीमेल अकाउंट बनाना कोई कठिन काम नहीं है। जीमेल अकाउंट बनाना बहुत आसान है, कोई भी व्यक्ति 2 मिनट में जीमेल अकाउंट बना सकता है। एक जीमेल अकाउंट के मेल को दूसरे जीमेल पर भेजना यही कठिन है। मान लीजिए कि अगर आपने दूसरा जीमेल बनाया और पहले वाले जीमेल का मेल दूसरे पर भेज रहे है तो आपको यह काम करने में पूरा दिन लग सकता है। आप सारे मेल को एक मेल से दूसरे मेल पर भेजते भेजते परेशान हो जाएंगे।
आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम बताने जा रहे है एक आसान ट्रिक जिसकी मदद से आप एक जीमेल अकाउंट का मेल को दूसरे अकाउंट पर आसानी से भेज सकते है। इस ट्रिक से आप एक ही बार में सारे मेल को दूसरे अकाउंट पर भेज सकते है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है।
ऐसा होगा एक आसान ट्रिक से और वह ट्रिक जीमेल के फीचर में रहता है। चलिये अब बिना समय गवाएं आपको बताता हूं कि आखिर कैसे एक जीमेल अकाउंट का सारा मेल दूसरे अकाउंट पर फॉरवर्ड होगा।
मेल को एक जीमेल अकाउंट से दूसरे में कैसे फॉरवर्ड करें
1. – सबसे पहले आप उस जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें जिसका ईमेल आप दूसरे अकाउंट पर भेजना चाहते है।
2. – अब ऊपर साइड में चक्री आइकॉन पर क्लिक करें।
3. – अब Setting पर क्लिक करें।

4. – अब Forwarding and POP/IMAP ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. – अब Enable POP for all mail पर क्लिक करें।
6. – अब उसके नीचे When messages are accessed with POP में mark gmail copy as read सेलेक्ट करें।

7. – अब Save Changes पर क्लिक करके Save कर दें।

8. – अब आप उस जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें जिसपर आपको पुराने जीमेल का सारा ईमेल भेजना है।
9. – अब Setting पर क्लिक करें।
10. – अब Accounts and Import पर क्लिक करें।
11. – अब Add a mail account पर क्लिक करें।

12. – अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमें आपको वह ईमेल आईडी डालना है जिस ईमेल आईडी से आप सारे ईमेल को नए ईमेल आईडी पर भेजना चाहते है। अब Next पर क्लिक करें।

13. – अब आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा। अब इसमें उस ईमेल आईडी का पासवर्ड डालें जिसका ईमेल नए जीमेल अकाउंट पर भेजना है।
14. – अब Add Account पर क्लिक करें।

15. – अब दूसरा पेज खुलेगा।
16. – अब Yes पर क्लिक करें।
17. – अब Add पर क्लिक करें।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट सारे ईमेल को एक जीमेल अकाउंट से दूसरे में कैसे फॉरवर्ड करें-Move Emails from One Gmail ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “सारे ईमेल को एक जीमेल अकाउंट से दूसरे में कैसे फॉरवर्ड करें-Move Emails from One Gmail” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail पर मेल का Automatic reply कैसे दें
5 जगह कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए
जीमेल से Password Protected मेल कैसे भेजें
जीमेल मेल का नोटिफिकेशन अपने कंप्यूटर पर कैसे पाएं