
नाक पर तिल होना – शरीर के तिल से आप अपना गुण, दोष और स्वभाव जान सकते है। हर व्यक्ति के शरीर में अलग अलग तिल रहते है। तिल देखकर भी व्यक्ति का भविष्य थोड़ा जाना जा सकता है।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि नाक पर तिल होने का मतलब क्या होता है। नाक पर तिल का निशान होना अच्छा भी है और बुरा भी है। चलिए विस्तार से जानते है नाक पर तिल होने का क्या अर्थ होता है।
नाक के दाएं तिल होना
नाक के दाएं नीचे की ओर तिल होने का मतलब है पर्याप्त सुख संपत्ति। जिस व्यक्ति के नाक के दाहिने भाग में तिल होता है उनके जीवन में धन संपत्ति की भरमार रहती है। ऐसे व्यक्ति का जीवन सुखमय गुजरता है।
नाक के बायां भाग में तिल
नाक के बाएं तिल होने का मतलब है संघर्ष। जिस व्यक्ति के नाक के बायां हिस्से में तिल होता है उनको काफी संघर्ष करना पड़ता है। ये अपने जिंदगी में संघर्ष तो जरूर करते है लेकिन ये किसी भी समस्या से जल्दी निपट लेते है। ये किसी भी परिस्थिति में जल्दी हार नहीं मानते है।
नाक के बीच तिल होना
नाक के बीच तिल होने का मतलब है स्वछंद जीवन। जिस व्यक्ति के नाक के बीचों बीच तिल होता है ऐसे लोग स्वतंत्र जीवन जीना पसंद करते है। ये किसी के अधीन नहीं रहना चाहते है। इनमें एक और खास बात होती है ये सोना बहुत पसंद करते है।
नाक पर तिल होने का मतलब
नाक के आगे तिल होने का मतलब है लक्ष्य की ओर बढ़ना। जिस व्यक्ति के नाक के आगे तिल होता है ऐसे लोग एक लक्ष्य बनाकर जिंदगी जीते है। इनका कोई न कोई मकसद होता है। नाक के आगे तिल वाले व्यक्ति को घूमना फिरना बहुत पसंद होता है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “नाक पर तिल होने का मतलब क्या होता है” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “नाक पर तिल होने का मतलब क्या होता है” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।
Other Similar Posts
माथे पर तिल होना ! माथे पर तिल होने का मतलब
हाथ पर तिल होना ! हाथ पर तिल का मतलब
पैर फड़कने का मतलब ! Pair Fadakne ka Matlab