Nasha ! नशा जो बिना पिए चढ़ता है और पागल बना देता है

nasha,chahat


Nasha-चाहत जो बिना पिए चाहत बढ़ता है

Nasha-नशा करना बुरी लत है। नशे की लत बहुत खराब होती है। जब इंसान को नशे की लत लगती है तो वो फिर उसे नहीं छोड़ पाता है। नशा करने वाले लोगों की ऐसी मानसिकता हो जाती है कि उसके नशा करने की लत को दुनिया की कोई ताकत नहीं छुड़ा पाती है। नशा बहुत बुरा होता है। वैसे तो नशा पीने के बाद चढ़ता है लेकिन कुछ ऐसा नशा है जो बिना पिए चढ़ता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि कौन नशा बिना पिए चढ़ता है।

1.- प्यार का नशा-Nasha

एक इंसान के जिंदगी में वो क्षण जरूर आता है जब उसे प्यार का नशा चढ़ता है। जब इंसान को प्यार का नशा चढ़ता है फिर वो उसके लिए किसी भी हद तक जा सकता है। जिसे एक बार प्यार का नशा चढ़ जाए। फिर कोई भी उसके इस नशे की लत से छुटकारा नहीं दिला सकता। प्यार के नशे में पागलपन भी होता है। इस नशे में कुछ लोगो की जिंदगी बन जाती है और कुछ लोगो की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। इस नशे में आप सफल भी हो सकते है और असफल भी हो सकते है।

2.- कुछ पाने का नशा

जब इंसान को कोई चीज पाने का चाहत बढ़ता है तब वो दुनिया की हर चीज को पीछे छोड़ने लगता है। कुछ पाने का चाहत होने पर आदमी रात दिन एक कर देता है। चाहे उसे पाने में रातों की नींद क्यों न हराम हो जाए। अपनी मंजिल पाने की चाहत तो सबको होती है लेकिन कुछ लोगो में तो पाने की चाहत इस तरह होती है कि जैसे उसका नशा लग गया हो। वो का चीज को पाये बिना चैन से नहीं बैठते है और उस चीज को पाकर ही दम लेते है।

3.- आकर्षण का नशा

ये नशा दो लोगो के बीच होता है लेकिन जरुरी नहीं कि यह नशा हर बार दो लोगो के बीच ही हो। ये नशा एकतरफा भी हो सकता है। आकर्षण का चाहत बढ़ने पर इंसान अपना होश खोने लगता है। यह नशा हर इंसान को जीवन में एक बार जरूर चढ़ता है। इस नशे का परिणाम क्या होता है ये तो वही बता सकता है जिसे कभी यह नशा हुआ है।

4.- कुछ करने का नशा-Nasha

कुछ करने का नशा का मतलब है जूनून। कुछ करने का जुनून होना अच्छी बात है। जब आदमी को जूनून होता है तो वो उस काम को करने के लिए कुछ भी छोड़ सकता है। जब इंसान ठान ले कि मुझे यह करना है तो वो जरूर कर सकता है। अगर आप इतिहास देखे तो आपको पता चलेगा कि महान व्यक्ति को महान बनने से पहले दुनिया उस पर हँसा था। कहा भी गया है “जिस जिस पर जग हँसा है उस उस ने इतिहास रचा है” कुछ करने का नशा होना अच्छी बात है।

5.- पैसे कमाने का चाहत

दुनिया में क्या कोई ऐसा इंसान होगा जिसे कि पैसे कमाने का चाहत नहीं हो। हर इंसान को पैसे कमाने की चाहत है। लेकिन कुछ लोग को पैसे कमाने का चाहत बढ़ जाता है। यह नशा बुरा नहीं है लेकिन यह नशा बुरा हो सकता है। जैसे कुछ लोग सही तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो कुछ गलत तरीके से पैसे कमाना चाहते है। इसलिए यह नशा बुरा हो सकता है। पैसे का चाहत चढ़ने पर इंसान को सिर्फ पैसा ही पैसा दीखता है। वो पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। दिन रात एक कर सकता है। कहने का मतलब यह है कि पैसे का चाहत बढ़ने पर इंसान कुछ भी कर सकता है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट ज़रुर शेयर करे

Other Similar Posts

ये 10 काल्पनिक ख्याल जो भविष्य में हकीकत बन सकते है

करोडपति हो या अरबपति- ये वो 5 चीज़ें है जो पैसा नहीं खरीद सकता

दोस्त जो आपको ठन-ठन गोपाल बना देगा