Password ! 5 जगह कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए

Password ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि 5 जगह कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए। अगर इन 5 जगह आप कमजोर पासवर्ड लगाते है तो कभी भी आपकी बैंड बज सकती है। आमतौर पर लोग पासवर्ड लगाने में ही गलती करते है। जब पासवर्ड लगाना होता है तो वे ऐसा पासवर्ड लगाते है जो आसानी से याद रहे। आपके जानकारी के लिए मैं बता देना चाहता हु कि आसानी से याद रहने वाला पासवर्ड आसानी से हैक भी हो जाता है। इसलिए जब भी पासवर्ड लगाते है तो हमेशा मजबूत पासवर्ड लगाइए। अगर आप कमजोर पासवर्ड लगाएंगे तो हैकर आसानी से आपके पासवर्ड हैक कर लेंगे।
कुछ लोग दूसरों के पासवर्ड जानने में ही लगे रहते है। वे लोगों के अगल बगल में पासवर्ड जानने के लिए झांकते रहते है। आसान पासवर्ड को कोई भी आसानी से गेस कर लेगा। लेकिन अगर आप स्ट्रांग और लंबा पासवर्ड लगाएंगे तो कोई भी गेस नहीं कर सकता है।
5 जगहों पर आसान Password नहीं लगाइए
1. – Internet Banking
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो भूलकर भी इंटरनेट बैंकिंग में आसान पासवर्ड नहीं लगाइए। इंटरनेट बैंकिंग में जितना हो सके मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए। क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग सबसे महत्वपूर्ण चीज है। आप खुद सोचिये कि आपने इंटरनेट बैंकिंग में आसान पासवर्ड लगाया और आपका इंटरनेट बैंकिंग हैक हो गया तो आप पर क्या बीतेगा। इसलिए जितना हो सके इंटरनेट बैंकिंग में मजबूत पासवर्ड लगाएं।
2. – Gmail Account
जीमेल अकाउंट में भी बहुत मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए। जीमेल पर कुछ लोग निजी और फाइनेंसियल जानकारियां रखते है। निजी और फाइनेंसियल जानकारियां को जितना हो सके सेफ रखना चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि आप जीमेल में मजबूत पासवर्ड लगाएं। वैसे तो जीमेल को हैक करना कठिन है लेकिन आजकल ऐसे ऐसे भी हैकर है जो जीमेल को हैक कर लेते है। जीमेल का पासवर्ड मजबूत रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक हो गया तो आपका इंटरनेट बैंकिंग भी सुरक्षित नहीं रह सकता।
3. – Facebook Profile
फेसबुक अकाउंट में भी आसान पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए। फेसबुक को दूसरे लोग भी हैक करने के चक्कर में लगे रहते है। अगर कोई प्रेमी प्रेमिका धोखा खाते है तो वो एक दूसरे में फेसबुक अकाउंट हैक करने के प्रयास में रहते है। इसलिए जहां तक हो सके फेसबुक पर भी लंबा और स्ट्रांग पासवर्ड लगाना चाहिए। फेसबुक पर लोग निजी जीवन की कुछ फोटो और वीडियोस रखते है, अगर कोई फेसबुक हैक कर ले तो वो निजी फोटो और वीडियो देख सकता है। इसलिए कभी भी फेसबुक में आसान पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए।
4. – कंप्यूटर – Computer
वैसे तो कंप्यूटर में बहुत आसान पासवर्ड लगाते है लेकिन कंप्यूटर में आसान पासवर्ड लगाना आपके लिए महंगा भी पड़ सकता है। माना कि आपका कंप्यूटर आपके शिवा कोई उपयोग नहीं करता लेकिन कभी आपके मित्र या रिस्तेदार तो उपयोग कर सकते है। कंप्यूटर में भी लोग निजी जानकारियां और फाइनेंसियल जानकारियां रखते है। आपका डाटा कंप्यूटर में भी सुरक्षित रहे इसके लिए जरूरी है कि आपके कंप्यूटर में मजबूत पासवर्ड हो। मजबूत पासवर्ड को कोई भी जल्दी नहीं तोड़ सकता है।
5. – मोबाइल-Mobile
हालांकि इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लोग सबसे ज्यादा मजबूत Lock और Password मोबाइल में ही लगाते है। लेकिन आजकल कुछ लोग ऐसे भी जो मोबाइल में आसान Lock या पासवर्ड लगाते है। मोबाइल में कभी भी आसान लॉक या पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि दूसरा व्यक्ति आसान पासवर्ड को जानकर आपके मोबाइल को एक्सेस कर सकता है। दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल में क्या क्या कर सकता है ये बताने की जरूरत नहीं है, ये आप खुद जानते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Password ! 5 जगह कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Password ! 5 जगह कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail से ऑटोमैटिक Sign Out कैसे करें
Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें
आपका Gmail कितने मोबाइल और कंप्यूटर में खुला है कैसे पता करें