Online Education के लिए 5 सबसे अच्छा App

Online Education ! जैसा कि आप सब को विदित है आजकल कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना पर नियंत्रण रखने के लिए भारत सरकार ने Lock Down कर दिया है। इस स्थिति में आप घर से बाहर नहीं जा सकते है। जब आप घर से बाहर नहीं जा सकते है तो जाहिर सी बात है कि आप कॉलेज, स्कूल या इंस्टिट्यूट भी नहीं जा सकते है। ऐसे में आपकी पढ़ाई पर असर नहीं पढ़े, आपकी पढाई निर्बाध रूप से चलती रहे। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम बताने जा रहे है 5 Educational App के बारे में जिसकी मदद से आप घर बैठे पढाई कर सकते है।
इस App से आपको निश्चित रूप से मदद मिलेगी। मैं ये तो नहीं कह सकता कि यह app आपको टीचर की तरह पढ़ा सकता है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि इस App से आपको काफी हद तक मदद मिलेगी। इस App से आपको पढ़ाई करने में और डाउट क्लियर करने में सहयोग मिलेगा।
1. – TED
इस एप्प से आप विभिन्न टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस एप्प पर 3000 से ज्यादा Lecture है जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में काफी कारगर होगा। इस एप्प से आप लेक्चर के वीडियो भी डाउनलोड कर सकते है और ऑफलाइन भी उस वीडियो को देख सकते है। यह App आपके साइंस और टेक्नोलॉजी ज्ञान को इम्प्रूव करने में सहायक होगा।
2. – Khan Academy
अगर आप पसंदीदा विषय Math है तो यह App आपके लिए सोने पर सुहागा का काम करेगा। इस एप्प से आप न केवल Math बल्कि Science, Economics, Grammar, Finance, Politics जैसे विषयों को भी पढ़ सकते है। इस एप्प में आपको ऐसे ऐसे ट्यूटोरियल मिलेंगे जिसमे Step-by-step बताया गया है। अगर आप Computer Science के स्टूडेंट है तो आपके लिए भी ये App बेस्ट है। इस एप्प पर विभिन्न विषयों से सम्बंधित Practice Exercises, Tests और Quizzes उपलब्ध है
3. – Edx
Edx कंप्यूटर ज्ञान के लिए बहुत पॉपुलर App है। विशेषकर उन विद्यार्थियों के लिए जो Android App Development और Programming Language सीखना चाहते है। अगर आप Java, C, C++ जैसे Language सिख रहे है तो ये App आपके लिए सर्वोत्तम है। इस App से आप और भी कई तरह के विषयों को पढ़ाई कर सकते है जैसे – Information Technology, Mechanical Engineering, Digital Marketing, Psychologyसंक्षेप में कहूं तो Math, Science, Computer और Engineering स्टूडेंट के लिए Edx बहुत अच्छा App है।
4. – Udemy
Udemy एक ऐसा Educational एप्प है जिसपर 2000 टॉपिक पर चर्चा किया गया है। इस एप्प पर 100000 से ज्यादा Educational वीडियो है जो एक्सपर्ट्स के द्वारा बनाया गया है। इस एप्प से स्टूडेंट तो सिख ही सकते है साथ ही साथ टीचर भी सिख सकते है। Teacher Traning के बारे में भी इस एप्प पर बताया गया है। Udemy पर वैसे तो बहुत ज्यादा टॉपिक है लेकिन कुछ टॉपिक के बारे में आपको बता रहा हु जैसे – IT & Software, Web Development, Programming Language, Marketing, Photography, Health & Fitness, Lifestyle, Music , Design
5. – Toppr
Toppr CBSE स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा App है। इस App से क्लास 5 से लेकर क्लास 12 तक का स्टूडेंट पढ़ाई कर सकते है। इतना ही नहीं Toppr से वे स्टूडेंट भी पढ़ाई कर सकते है जो IIT JEE Main, NEET और AIIMS की तैयारी कर रहे है। यह एप्प CBSE सिलेबस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जो छात्र Medical, Engineering और Commerce Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिए भी ये App काफी लाभदायक होगा। Toppr App आपके लिए विभिन्न विषयों के लिए उपयोगी होगा जैसे – Math, Biology, Chemistry, Physics, Geography, English, Civics.
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Online Education के लिए 5 सबसे अच्छा App ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Online Education के लिए 5 सबसे अच्छा App ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Video Editing App ! Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर
Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020
Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर