Password Protect Email ! जीमेल से Password Protected मेल कैसे भेजें

Password Protect Email ! जीमेल से Password Protected मेल कैसे भेजें

password protect mail,how to password protect a mail in gmail,password protect a mail in outlook,send password protected email gmail,send password protected email,gmail send password protected email,gmail se password protected mail kaise kare

Password Protect Email ! जीमेल गूगल का सबसे बड़ा और मजबूत Mailing नेटवर्क है। जीमेल के बिलियन से भी ज्यादा यूजर है। जीमेल से आप रोज दिन मेल Send और Receive करते होंगे लेकिन आपने कभी भी Password Protected मेल नहीं भेजा होगा। इस लेख में आप ये सीखेंगे कि जीमेल से Password Protect Email कैसे भेजते है।

टेक्नोलॉजी दिनों दिन विकसित हो रही है। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रहा है वैसे वैसे हैकर भी बढ़ रहे है। आजकल आपका जीमेल अकाउंट भी पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। इसलिए अगर आप मेल से सेंसिटिव जानकारी जैसे – Banking डिटेल्स भेजते है तो आपको Password Protected या Encrypted मेल भेजना चाहिए। जब आप Encrypted मेल भेजेंगे तो वो मेल वही व्यक्ति पढ़ सकता है जिसे आप भेज रहे है।

इसके लिए जरूरी है कि मेल भेजते समय आप मेल को Encrypt कर दें। अगर आप मेल को Encrypt करना नहीं जानते है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जीमेल से आप एन्क्रिप्टेड या पासवर्ड प्रोटेक्टेड मेल कैसे भेजें।

जीमेल से Encrypted या Password Protect मेल भेजने का तरीका

1. – सबसे पहले आपको एक Extension डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Mailvelope. 2. – Mailvelope की मदद से आप एन्क्रिप्ट मेल भेज सकते है।
3. – गूगल क्रोम के Extension बॉक्स में जाकर Mailvelope सर्च करें।
4. – अब Add to chrome पर क्लिक करें।

Password Protect Email,EXTENSION, ADD TO CHROME

5. – जब यह एक्सटेंशन गूगल क्रोम में Add हो जाए तो अब उस पर क्लिक करें।
6. – अब Generate Key पर क्लिक करें।

mAILVELOPE


7. – जब आप Generate key पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का Window खुलेगा। अब इसमें नाम, ईमेल और पासवर्ड डालें। पासवर्ड आप अपने मर्जी से डाल सकते है।
अब सबकुछ भरकर Generate पर क्लिक करें।

GENERATE KEY, Password Protect Email

Generate पर क्लिक करने के बाद आप उस ईमेल आईडी पर Password protect Email भेज सकते है।
अब आप जो ईमेल आईडी डालें है उस ईमेल आईडी पर जो भी मेल भेजेंगे वो मेल Password Protected रहेगा और वो मेल तब खुलेगा जब रिसीवर साइड भी Mailvelope इनस्टॉल रहेगा।
Password Protect email भेजने और पढ़ने के लिए Sender और Receiver दोनों साइड Mailvelope होना जरूरी है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Password Protect Email ! जीमेल में Password Protected मेल कैसे भेजें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Password Protect Email ! जीमेल में Password Protected मेल कैसे भेजें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

जीमेल से बड़ा फाइल कैसे भेजें

Gmail से ऑटोमैटिक Sign Out कैसे करें

Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें

आपका Gmail कितने मोबाइल और कंप्यूटर में खुला है कैसे पता करें

Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें