
Patni ka gussa ! पति पत्नी का रिस्ता बहुत खास और मजबूत होता है। इसी रिश्ते में प्यार, अपनापन, हंसी-मजाक, रूठना-मनाना छुपा होती है। नई-नई शादी होने पर पति-पत्नी में जो प्यार, आकर्षण और दीवानापन होता है वह शब्दों में नहीं बताया जा सकता। शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक रहता है लेकिन कुछ साल के बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ने लगती है। अधिकांश पति-पत्नी के बीच छोटी छोटी बातों पर तकरार बढ़ जाती है। पति कुछ इस तरह का हरकत करते है जिससे पत्नी चिढ़ जाती है। पति एक बार ऐसी हरकत करे तब तो ठीक है लेकिन जब बार-बार वही हरकतें करता है तब पत्नी का गुस्सा तो मानो सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है पति की कुछ हरकतें जिसके कारण पत्नी को बहुत गुस्सा आता है।
Patni ka gussa ! पत्नी को गुस्सा क्यों आता है
1.- पत्नी के सामने दूसरी महिलाओ की तारीफ
कोई भी महिला ये सकती है कि उसके सामने दूसरी महिला की तारीफ करें। जब पति किसी महिला की तारीफ करते है तो पत्नी बहुत चिढ़ जाती है। इसलिए कभी भी अपनी पत्नी के सामने दूसरी महिलाओ की तारीफ नहीं करें। अगर आप बार बार यह गलती करेंगे तो दांपत्य जीवन में दरार आ जाएगी।
2.- पत्नी का पसंदीदा चैनल बदल देना
घर के काम को निपटाकर शाम को पत्नी अपना फेवरिट धारावाहिक देखने लगती है। जब पति ऑफिस से घर आते है तो वे रिमोट लेकर धारावाहिक वाला चैनल बदल देते है जिसके कारन पत्नी अपना पसंदीदा धारावाहिक नहीं देख पाती है। बस इसी बात पर दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो जाती है। इसलिए पत्नी को अपना धारावाहिक देखने दे नहीं तो चैनल ही बदलना है तो पत्नी से पूछकर चैनल बदलें।
3.- सामान को इधर-उधर रखना
पत्नी घर को सजाकर रखती है। वह घर के सामान को सही तरीके से और सही जगह पर रखती है। लेकिन अधिकांश पति की आदत होती है, सामान को जैसे-तैसे रख देना। जैसे – गीली तौलिया को इधर उधर रख देना, गंदे मौजे को बेड के निचे फेक देना और न जाने क्या क्या। पति की इस आदत से पत्नी को बहुत गुस्सा आता है। इसलिए अपनी पत्नी का ख्याल रखते हुए सामान को सही जगह और तरीके से रख दें। जरुरी नहीं है की सारा काम करने का ठेका पत्नी ही ले रखी है, आपका भी कुछ फर्ज बनता है।
4.- गलती नहीं स्वीकार करना
जब पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक होती है तो पति पत्नी से ही उम्मीद रखते है कि वो गलती स्वीकार कर लें लेकिन पति खुद अपना गलती स्वीकार करना नहीं चाहते है। तकरार होने पर यदि आपकी गलती है तो आपको अपनी गलती स्वीकार करना चाहिए। गलती नहीं स्वीकार करने के कारण ही पत्नी गुस्से से लाल हो जाती है।
5.- माँ के खाने से पत्नी के खाने की तुलना करना
अधिकतर पतियों की आदत होती है कि वे पत्नी के बनाए खाने की तुलना अपनी माँ के बनाए खाने से करने लगते है। वे कहते है मेरी माँ इससे भी अच्छा खाना बनाती थी। माँ के खाने जैसा स्वाद इस खाने में नहीं है। पत्नी ये बाते सुनते ही लाल पीली हो जाती है। हर पत्नी अपने पति के लिए प्यार से खाना बनाती है और प्यार से खिलाती है। पत्नी चाहती है कि पति मेरे बनाए खाने की तारीफ करें। लेकिन आप तो उनके बनाए खाने की तारीफ करने के बजाय माँ के खाने की तारीफ करने लगते है। पत्नी के बनाए खाने की तारीफ करना शुरू कर दें फिर देखे पत्नी आपने कितनी खुश रहती है।
6.- समय नहीं देना
हर पत्नी चाहती है की उसका पति उसे समय दे। उसके साथ समय बिताये। उससे बाते करें फुर्सत से मेरी बाते सुने। पतियों को उतना समय ही नहीं मिलता है या वे अपनी पत्नी के लिए समय निकाल ही नहीं पाते है। संडे को आप फुर्सत में रहते है लेकिन संडे के दिन कुछ पति पत्नी के साथ समय बिताने के बजाय सोने में समय बिता देते है। अगर आप और दिन पत्नी को समय नहीं देते है तो कोई बात नहीं लेकिन कम से कम संडे को पुरे दिन पत्नी के साथ बितायें।
अपने Family को Love Marriage करने के लिए कैसे मनाये
7.- पत्नी का मजाक उड़ाना
अगर आपकी पत्नी ज्यादा पढ़ी-लिखी है तब तो कोई बात नहीं लेकिन कुछ पत्नियां कम पढ़ी-लिखी होती है। कुछ पति ऐसे होते है जो अपने कम पढ़ी लिखी पत्नी का मजाक उड़ाते रहते है। इस कारण से पत्नी गुस्से में आ जाती है साथ ही उसे ग्लानि भी महसूस होती है। जरा आप सोचिये पत्नी को आपके कारण ग्लानि महसूस हो तो आपका रिस्ता किस काम का। इसलिए अगर पत्नी कम पढ़ी-लिखी तो उनका मजाक नहीं उड़ाये। पत्नी को दुःख देकर आप सुखी नहीं रह सकते है।
8.- हमेशा पत्नी की कमी निकालना
एक पत्नी अपने पति के लिए क्या नहीं करती है। पत्नी अपने पति की हर तरह से सेवा करती है। पति को ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से आने के बाद वो पति की सेवा ही करती रहती है। लेकिन इतना करने के बाद भी पति पत्नी का कुछ न कुछ कमी निकालते ही रहते है। पत्नियों को इसलिए भी गुस्सा आता है कि मै इनके लिए कितना भी कर दू ये मेरी कमियां ही निकालते रहते है। रिश्तों में प्यार बनाये रखने के लिए पत्नी की कमी नहीं निकालें।
9.- दोस्तों के साथ छुटियाँ बिताना
हर पत्नी यह इंतजार करती है कि कब उसके पति को छुट्टी मिले और वो उनके साथ कही घूमने जाए। पत्नी की ख्वाहिस होती है कि वो अपने पति के साथ घूमने के लिए कही अच्छे जगह जाए। लेकिन समस्या तब आती है जब पति छुट्टी में अपने दोस्तों के साथ घूमने चले जाते है और उनके मन की इच्छा मन में ही रह जाती है। ऐसे में पत्नी को गुस्सा आना जाहिर सी बात है। इसलिए जब आपको छुट्टी मिले तो पत्नी के साथ कही घूमने जाएं, पत्नी को शॉपिंग कराने के लिए ले जायें।
10.- फिजूलखर्च करना
महिलाओं की आदत होती है अपने पति की जेब काटकर पाई-पाई जोड़कर रखना। महिलाएं अपने लिए ये पैसे नहीं रखती है बल्कि जरुरत पड़ने पर पति की मदद कर सके। लेकिन कुछ पतियों की आदत होती है फिजूलखर्ची करना। पति फिजूलखर्ची करे ये पत्नियों को पसंद नहीं आती है। ज्यादा फिजूलखर्ची करने से पत्नी गुस्सा करने लगती है यहाँ तक की सिर्फ फिजूलखर्ची को लेकर रोज दिन कहा-सुनी होने लगती है। इसलिए अपनी फिजूलखर्ची की आदत बंद करे जिससे कि पत्नी गुस्सा नहीं करे।