
पत्नी को खुश रखने का 51 तरीका
शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने के लिए जरुरी है की पति-पत्नी खुश रहें और दोनों एक दूसरे को खुश रखें। अगर आप अपने पत्नी को खुश नहीं रख पाते है तो आपका शादीशुदा जीवन सुखमय नहीं रह सकता है। इसके लिए जरुरी है अपने पत्नी को खुश रखना। हर पुरुष इसलिए परेशान रहते है की पत्नी को खुश कैसे रखा जाय। दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये है। इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे पत्नी को खुश रखने का 51 तरीका –
- – पत्नी से बात करें तो इज्जत से बात करें। दुनिया की हर स्त्री इज्जत चाहती है। अगर आप अपनी पत्नी से चमीज से बात करेगें तो वो आपसे खुश रहेगी।
- – पति-पत्नी दोनों एक साथ योग करें या ध्यान करें।
- – जब भी पत्नी को कुछ आदेश देना हो तो आदेश भी सलीके से दें। पत्नी को इस तरह से आदेश नहीं देना चाहिए जैसे की वो आपकी नौकरानी हो।
- – अगर जन्मदिन, पर्व या त्यौहार नहीं है तब भी पत्नी को कोई छोटा सा उपहार या सरप्राइज दें। साधारण दिन में अगर आप पत्नी को छोटा उपहार भी देते है तो वो खुश हो जाती है।
- – पत्नी के सहेली को भी आप इज्जत दें। उन्हें इज्जत देने से आपकी पत्नी आपसे इम्प्रेस होगी।
- – अगर कभी अकेले में पत्नी को कठोर बात कह दें तो कोई बात नहीं लेकिन पत्नी की सहेली के सामने कभी भी पत्नी को कोई कठोर बात नहीं कहें। सहेली के सामने अगर आप पत्नी को कठोर बात कहेगें तो वो आपसे बहुत चिढ़ जाएगी। ऐसे में आप पत्नी को खुश नहीं रख सकते है।
- – जब भी दोनों कही घूमने के लिए जायें तो पत्नी का हाथ अपने हाथ में लेकर चलें।
- – पत्नी को कुछ ऐसा सुनाने की कोशिश करें जिससे उनको हंसी आये। कुछ नहीं मिले तो आप दो-चार चुटकुलें ही उन्हें सुना दें।
- – पत्नी को सरप्राइज देने की कोशिश करें। अगर आपकी पत्नी आपसे कोई चीज की मांग रखी हो तो आप उन्हें बताये बिना लाकर दे दें। जब आप एकाएक उनकी मनपसंद चीज लाकर देंगे तो वो खुश हो जाएगी।
- – अगर आपको कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो पत्नी के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही लें।
- – सप्ताह में या 15 दिन में पत्नी को शॉपिंग कराने के लिए ले जायें।
- – सप्ताह में या 15 दिन में पति-पत्नी दोनों रेस्टुरेंट में जाकर खाना खायें।
- – महीने में एक बार पति – पत्नी Movie देखने जायें।
- – आपसे कोई गलती हो जाये तो उसके लिए पत्नी से माफी मांग लें। माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता।
- – जिस दिन आप office से लेट आने वाले हो उस दिन पत्नी को Call या मैसेज बता दें।
- – पत्नी अगर आपका कोई मनपसंद काम कर दे तो उनको Thank You बोलना नहीं भूलें।
- – पत्नी जब बीमार हो जाये तो उनका सेवा करना आपका फर्ज बनता है।
- – अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है तो पत्नी के मनपसंद कपडे और ज्वेलरी ( आभूषण ) खरीद कर दें।
- – पति जब office से आता है उस समय हर पत्नी की आदत होती है यह पूछती है कि आज का दिन कैसा रहा। आप सिर्फ कह देते है ” ठीक रहा ” जब भी पत्नी यह सवाल करे तो आप थोड़ा विस्तार से उन्हें बता दें। ऐसा करने से पत्नी खुश हो जाती है।
- – अगर आपको खाना बनाने में रूचि है तो आप पत्नी के साथ खाना भी बना सकते है। खाना बनाने वाले पति से पत्नी बहुत खुश रहती है।
- – कभी भी पत्नी के सगे-सम्बन्धियों का शिकायत नहीं करें। कोई भी पत्नी अपने मायके का शिकायत सहन नहीं कर पाती है।
- – किसी बात पर पत्नी को बहलाने की कोशिश नहीं करें। अगर उन्हें सच्चाई पता चलेगा तो वो आपसे नाराज हो जाएगी।
- – पत्नी के सामने विनम्र बनकर रहें। हर पत्नी अपने पति से इज्जत की चाहत रखती है।
- – पत्नी के हाथ के बने खाने का प्रशंसा करें। कोई भी पत्नी अपने बने खाने की प्रशंसा सुनकर बहुत खुश होती है।
- – अगर खाना ठीक नहीं बना है तब भी पत्नी के खाने का शिकायत नहीं करें।
- – कभी भी पत्नी के माता-पिता यानि आपके सास-ससुर का शिकायत नहीं करें।
- – पत्नी जब अपनी मनपसंद TV सीरियल देख रही हो तो उन्हें देखने से नहीं रोकें।
- – पत्नी का जन्मदिन जरूर याद रखें। पत्नी के जन्मदिन पर उनको जरूर Wish करें और उन्हें कोई गिफ्ट लाकर दें। पत्नी का जन्मदिन भूलने का मतलब है आफत को निमंत्रण देना।
- – पत्नी कही घूमने के लिए आपसे जिद कर रही हो तो समय निकालकर उनको घुमाने के लिए जरूर लेकर जायें। पति-पत्नी दोनों को साथ-साथ घूमने से रिश्तों में मधुरता आती है।
- – पत्नी के सेक्सुअल इच्छाओं को जरूर पूरा करें। सेक्सुअल इच्छाओं को पूरा नहीं करने से रिश्तों में कड़वाहट आती है।
- – अगर आप दोनों TV सीरियल देख रहे है तो दोनों एक दूसरे के साथ बैठें।
- – समय-समय पर कोई विशेष उपहार से आप अपने पत्नी को सरप्राइज देते रहें।
- – आप कितने भी व्यस्त क्यों न रहे लेकिन रोज दिन कम-से-कम एक दो मिनट अपने पत्नी को Touch जरूर करें।
- – जब भी आप office से घर आयें तो पत्नी को Kiss (चुम्बन ) जरूर करें।
- – पत्नी आपसे कहे या नहीं कहे फिर भी उनकी जरूरतों को समझें और उसे पूरा करने की कोशिश करें।
- – हर पत्नी की पति से एक ही शिकायत होती है की पति उसे घर में और बाहर भी इज्जत दे। इसलिए आप इस बात को समझे और पत्नी को सभी जगह इज्जत दें।
- – आपकी पत्नी अगर जॉब करती है तो आप उन्हें विशेष आदर दें। जॉब करने वाली पत्नी की अपेक्षा रहती है कि पति उसके टैलेंट की कद्र करे।
- – हर पत्नी की चाहत होती है उसका पति उसकी सहेलियों के सामने तारीफ करें इसलिए आप पत्नी के सहेली के सामने उनकी तारीफ जरूर करें।
- – अगर आप अपना दाढ़ी बढ़ाकर रखते है तो दाढ़ी को सेव करके रखें। कोई भी पत्नी बढे दाढ़ी को पसंद कही करती है।
- – जिस दिन आपकी पत्नी खूब थकी हुई है उस दिन आप पत्नी का पैर भी दबा सकते है। पैर दबाने से आपकी पत्नी आपसे बहुत खुश रहेगी।
- – पति-पत्नी एक दूसरे की ओर मुँह करके सोयें। आजकल एक दूसरे के विपरीत मुँह करके सोने से रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है।
- – कुछ याद रखे या नहीं रखे लेकिन पत्नी का जन्मदिन और शादी के सालगिरह की तारीख जरूर याद रखें।
- – शादी के सालगिरह के दिन पत्नी को स्पेशल गिफ्ट दे।
- – घरेलु कामों में पत्नी की मदद करें कभी कभी घर का ज्यादा काम करते करते पत्नियां गुस्सा करने लगती है ऐसे में आपका भी यह फर्ज बनता है की घरेलु कामो में उनकी सहायता करें।
- – अगर आप आर्थिक रूप से संपन्न है तो पत्नी की छोटी से छोटी जरूरतों को भी पूरा करें। उन्हें ये एहसास करायें की हम तुम्हारी सभी जरूरतें पूरा करते है।
- – आपकी पत्नी अगर अनपढ़ है तो इसके लिए उनका मजाक नहीं उड़ायें। अगर आप ऐसा करते है तो आपकी पत्नी अंदर-अंदर ही आपसे बहुत नाराज होगी और उनका आत्मविश्वास भी टूट सकता है।
- – कभी-कभी उनके मनपसंद खाने की चीजे लायें। पत्नी को मनपसंद चीज खिलाने से वो बहुत खुश होगी।
- – हर पत्नी की चाहत होती है कि पति उनकी बातों को सुने और माने। इसलिए अपनी पत्नी के सलाह को जरूर माने।
- – अगर आपकी पत्नी गर्भवती है उस समय आपको पत्नी की बहुत सेवा करनी चाहिए। ऐसा करने से पत्नी बहुत खुश रहेगी।
- – कभी भी पत्नी के सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ नहीं करें। कोई भी महिला अपने सामने दूसरी महिला की तारीफ सुनना पसंद नहीं करती है।
- – पत्नी कोई गलती कर दे तो इसके लिए भी पत्नी को कठोर बात नहीं कहना चाहिए।
अपने Family को Love Marriage करने के लिए कैसे मनाये
आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद