Paytm Kya Hai ! ( पेटीएम ) क्या है – What is paytm

Paytm Kya Hai ! ( पेटीएम ) क्या है – What is paytm

paytm ka upyog kaise kare, Paytm Kya Hai, paytm kya hai hindi me bataye, paytm kya hai hindi me jankari, paytm kya hai kaise use kare in hindi, paytm का उपयोग कैसे करें, What is paytm, पयतम क्या है हिंदी में, पेटीएम क्या है

Paytm Kya Hai – Paytm ( पेटीएम ) का पूरा नाम Pay through mobile है। यह एक Indian Electronic Payment Company है। Paytm ( पेटीएम ) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा है।

Paytm ( पेटीएम ) को बनाने में One97 Communication Limiter कंपनी का हाथ है। Paytm ( पेटीएम ) पहले Online Mobile Recharge करने का वेबसाइट था। लेकिन आजकल Paytm ( पेटीएम ) एक payment bank बन चुका है।

Paytm के बारे में आज कौन नही जानता होगा, हर कोई पेटीएम से अवगत है। स्मार्टफोन रखने वाले को पता है कि paytm क्या है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों को Paytm के बारे में पता नही है। Paytm से क्या होता है, Paytm के क्या फायदे है। हम आपके इन्ही प्रश्नों का उत्तर इस लेख में देने जा रहे है। इस लेख में आपको Paytm से संबंधित सारी जानकारी देंगे।

Paytm मुख्य रूप से Digital Payment Bank है। Paytm से आप किसी को पेमेन्ट कर सकते है। Paytm से Bill Payment, Mobile Recharge, Ticket Booking कर सकते है। Paytm की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है। Paytm एक Digital Wallet भी है। जैसे आप बैंक में पैसे रखते है उसी तरह आप पेटीएम में भी पैसे रख सकते है।

Paytm Kya Hai – Paytm ( पेटीएम ) क्या है।

Paytm Kya Hai – Paytm ( पेटीएम ) को अगर सरल शब्दों में कहें तो Paytm एक Digital पर्स है। आप जैसे पर्स में पैसे रखते है उसी तरह आप paytm में भी पैसे रख सकते है। इन दोनों में फर्क इतनी ही है कि पर्स में आप फिजिकल कैश रखते है जबकि Paytm में फिजिकल नही बल्कि डिजिटल कैश रखते है। अब आपको फिजिकल कैश और डिजिटल  कैश के बारे में बताते है। फिजिकल कैश का मतलब नोट या सिक्का जो आप पर्स में रखते है और जब कोई सामान खरीदते है तो कैश दुकानदार के हाथ मे देते है। डिजिटल कैश का मतलब कि कैश आपके paytm में रहता है और Paytm मोबाइल में रहता है। अब जब आप कोई सामान खरीदते है तो कैश दुकानदार के हाथ मे नही बल्कि दुकानदार को Paytm से उसके paytm में transfer करते है। मान लीजिए कि आपने 100 रुपये का कोई सामान खरीदा तो दुकानदार को Paytm से 100 रुपये ट्रांसफर करेंगे। इस तरह से आप Paytm का लाभ उठा सकते है।

Paytm Kya Hai – Paytm एक एप्प है जिसे इनस्टॉल करके आप paytm इस्तेमाल कर सकते है। Paytm से पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Paytm एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। इनस्टॉल करने के बाद Paytm में एकाउंट बनाना होगा। एकाउंट बनाने के बाद paytm से अपने बैंक एकाउंट को लिंक करना होगा। अब आपको Paytm में बैंक एकाउंट से पैसे डालना है। इतना करने के बाद आप Paytm सेवा का लाभ उठा सकते है।

Paytm ( पेटीएम ) का उपयोग

Bill Payment

पेटीएम की मदद से आप किसी चीज का Bill पेमेंट कर सकते है। अगर आपके स्मार्टफोन में paytm है तो Bill का पेमेंट करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है, आप घर बैठे बिल पेमेंट कर सकते है। Paytm से आप बिजली बिल, पानी बिल, फोन बिल का पेमेंट आसानी से कर सकते है। आजकल अधिकतर लोग paytm से ही बिल पेमेंट कर रहे है।

Paytm Wallet

Paytm एक डिजिटल वॉलेट है। जैसे आप अपने वॉलेट में पैसे रखते है वैसे ही paytm में भी डिजिटल कैश रख सकते है। अगर आप कुछ खरीदने जा रहे है और अपना वॉलेट लेना भूल गए है तो Paytm Wallet से पेमेंट कर सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पैसे लेकर चलने की जरूरत नही है, बस अपना मोबाइल मोबाइल उठाइये और चल दीजिए।

Money Transfer

पेटीएम की मदद से आप किसी को पैसे भी भेज सकते है। आप चाहे तो अपने बैंक खाते में भी पैसे भेज सकते है। एक जमाना था कि पैसे भेजने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब तो आप घर बैठे किसी को पैसे भेज सकते है। कुछ लोग paytm में ही पैसे भेज देते है जिसे निकालने के लिए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करना पड़ता है। इस तरह से Paytm Money Transfer की भी सुविधा देती है।

Mobile Recharge

Paytm की मदद से आप घर बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। अब आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए रिटेलर के पास जाने की जरूरत नही है।

Train Ticket

Paytm की मदद से आप ट्रैन टिकट भी बुक कर सकते है। अगर आपको paytm से ट्रेन टिकट बुक करना है तो paytm में लॉगिन करके आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। Paytm से ट्रेन टिकट बुक करने का एक दूसरा तरीका भी है। जब आप IRCTC वेबसाइट से बुक करें तो पेमेंट करते समय Paytm से पेमेंट कर दे। इस तरह आप Paytm की मदद से Train टिकट बुक कर सकते है।

बस टिकट

Paytm बस टिकट बुक करने का भी सुविधा देता है। जब आप Paytm में login करेंगे तो आपको बस टिकट का ऑप्शन दिखेगा। बस टिकट के ऑप्शन पर जाकर आप बस टिकट बुक कर सकते है।

Movie Ticket

Paytm में मूवी टिकट भी बुक होता है। अगर आप मूवी टिकट बुक करना चाहते है तो पेटीएम से मूवी टिकट बुक कर सकते है। इसके लिए आपको paytm में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद Paytm में आपको Movie Ticket का ऑप्शन दिखेगा। यहां से आप किसी भी Movie का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है।

होटल बुकिंग

Paytm होटल बुकिंग की सुविधा भी देता है। होटल बुकिंग करने के लिए Paytm में लॉगिन करें। लॉगिन करने पर More पर क्लिक करें। More पर क्लिक करने के बाद आपको होटल बूकिंग का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप होटल बुकिंग कर सकते है।

Lic Premium Deposit

Paytm की मदद से आप Lic का प्रीमियम भी जमा कर सकते है। अगर आपको Lic का प्रीमियम जमा करना है तो Paytm में लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद More पर क्लिक करें। जब आप More पर।क्लिक करें तो Scroll करते हुए नीचे आएं। नीचे में आपको Lic का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Lic का प्रीमियम आसानी से डिपॉजिट कर सकते है।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी Paytm से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट What is paytm ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट What is paytm in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका