Phone ki Speed Kaise Badhaye ! फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं

Phone ki Speed Kaise Badhaye ! फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं

phone ki speed badana, phone ki speed badhane wala app, phone ki speed badhaye, Phone ki Speed Kaise Badhaye, phone ko fast kaise chalaye, phone ko fast kaise kare, फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं

Phone ki Speed Kaise Badhaye – आजकल हर किसी के हाथ मे स्मार्टफोन है। आज आदमी स्मार्ट हो या ना हो लेकिन फोन स्मार्ट से स्मार्टर होते जा रहे है। स्मार्टफोन रखने वाले को एक बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है कि उनका फोन हैंग होता है। चाहे कोई 5000 का फोन चलाये या 50000 का फोन चलाये, हैंग होने की समस्या लगभग सभी फोन में होती है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि फोन हैंग होने से कैसे बचाये या फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं। दोस्तों हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करने पर आपका फोन कभी भी हैंग नही होगा। 

1.- फोन Update करें

जब कोई लंबे समय तक फोन को update नही करता है तो उसका फोन हैंग होने लगता है। जब भी आपके फोन में कोई Update का नोटिफिकेशन आये तो तुरंत फोन को अपडेट करना चाहिए। फोन को Update करने से फोन का परफॉर्मेंस बढ़ जाता है। एंड्राइड कंपनियां जब भी कोई नया फीचर ऐड करती है तो वो आपको फोन Update करने का Notification भेजती है। फोन को Update करने से बेकार और करप्ट फ़ाइल डिलीट हो जाती है। बेकार और करप्ट फ़ाइल की वजह से ही फोन हैंग होता है। इसलिए समय समय पर स्मार्टफोन को Update करते रहना चाहिए।

2.- बैकग्राउंड App को बंद करे

जब आप फोन में कोई एप्प खोलते है और फिर बंद कर देते है तो बंद करने के बाद भी वह एप्प बैकग्राउंड में चलते रहता है। बैकग्राउंड में चलने वाला एप्प ही फोन को हैंग करता है। जब आप फोन का इस्तेमाल नही कर रहे हो तब बैकग्राउंड में चलने वाले सारे एप्प को बंद कर दे। ऐसा करने से फोन को स्पीड बढ़ जाएगी। बैकग्राउंड में चलने वाले एप्प से बहुत समस्या उत्पन्न होती है जैसे – 

A.- फोन हैंग होना
B.- बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना
C.- फोन Slow होना
D.- इंटरनेट धीमा चलना

दोस्तों इस तरह से बैकग्राउंड एप्प से बहुत परेशानी होती है और आपका फोन हैंग होता रहता है। इसलिए बैकग्राउंड एप्प को बंद कर दें। मैं आपको एक बात बता देना चाहता हु कि आपके फोन के बैकग्राउंड में जितने एप्प चलेंगे आपका फोन उतना Slow और हैंग होगा।

3.- फालतू एप्प और फाइल को डिलीट करें

अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो आपने देखा होगा कि कभी कभी फोन में अपने आप फालतू और बिना काम का एप्प इनस्टॉल हो जाता है। फालतू एप्प जिससे फोन हैंग होता है, अपने फोन में उतने एप्प ही इनस्टॉल करें जितने की जरूरत हो। ज्यादा एप्प इनस्टॉल करने से आपका फोन Slow हो जाएगा। कुछ लोग को किसी एप्प की एक बार जरूरत होती है, वो जरूरत के अनुसार एप्प को तो इनस्टॉल कर लेते है लेकिन अनइंस्टॉल करना भूल जाते है। फोन में बेकार और ज्यादा फ़ाइल रखने से भी फोन स्लो होता है। जैसे – कभी कभी आप फोन में Movie देखते है और उस Movie को डिलीट किये बिना ही दूसरा Movie डाल लेते है। इस वजह से फोन काफी धीमा हो जाता है। आप जो मूवी देख ले तो फिर देखने के बाद डिलीट कर दें। ऐसा करने से फोन धीमा नही होगा।

4.- फोन में Antivirus इनस्टॉल करें

मोबाइल फोन में इंटरनेट चलाते चलाते वायरस आ जाता है। वायरस की वजह से फोन हैंग होने लगता है। फोन में वायरस सिर्फ इंटरनेट चलाने से ही नही बल्कि दूसरे के फोन से फ़ाइल ट्रांसफर करने से भी आता है। फोन को हैंग करने में वायरस का बहुत बड़ा योगदान होता है। फोन से वायरस हटाने के लिए Antivirus इनस्टॉल करें। Antivirus फोन से सारे Virus को हटा देगा और आपका फोन फास्ट चलेगा।

5.- फैक्ट्री (Factory) रिसेट करें

अगर किसी उपाय से भी आपका फोन फास्ट नही हो रहा है तब आपको फोन को फास्ट बनाने का अंतिम उपाय करना चाहिए। दोस्तों वैसे तो ऊपर बताये गए 4 उपाय से फोन फास्ट हो जाता है लेकिन अगर आपने 4 उपाय करके देख लिया फिर भी आपका फोन Fast नही हुआ तो आपको फैक्ट्री रिसेट करना होगा। फैक्ट्री रिसेट करने से फोन उतना फास्ट हो जाएगा जितना फास्ट नए में था। फैक्ट्री रिसेट करने से फोन एकदम फास्ट हो जाएगा। फैक्ट्री रिसेट करने से पहले ध्यान देने योग्य कुछ बातें – 

A – फैक्ट्री रिसेट करने से फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
B.- फैक्ट्री रिसेट करने से पहले फोन का बैकअप ले लेना चाहिए।
C.- फैक्ट्री रिसेट से फोन का सारे कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट हो जाएंगे।
D.- जब आप फोन को रिसेट करेंगे तो रिसेट करने से पहले मेमोरी कार्ड निकाल दें।
E.- फोन रिसेट करने से पहले Sim Card निकाल देना चाहिए।
F.- मोबाइल रिसेट करते समय आपका फोन कम से कम 50% चार्ज रहना चाहिए।
G.- फोन रिसेट करने के एक घंटे पहले फोन में कुछ नही करना चाहिए।

अगर आपको हमारा यह लेख “फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “ Phone ki Speed Kaise Badhaye ” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Phone ki Speed Kaise Badhaye ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Leave a Reply