मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं ! फोटो से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल फोटो ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल कौन नहीं करता है। हर व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है। फोन तो स्मार्ट से स्मार्टर होते जा रहा है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है कि आप सेल्फी लेते होंगे या कोई फोटो खीचते होंगे। लोगों को जो चीज अच्छा लगता है उसी का फोटो खींच लेते है। शादी विवाह, पार्टी, फंक्शन, जन्मदिन, सालगिरह और न जाने क्या क्या। कुछ लोग प्रकृति का फोटो खींचते है, कुछ लोग यात्रा पर जाते है तब खीचते है।
क्या आपने कभी सोचा है कि इन फोटो से आप पैसे भी कमा सकते है। शायद आपने नहीं सोचा होगा। मैं आपको बताना चाहता हु कि जिस फोटो को आप 1 सेकंड में खिंच लेते है उस फोटो से आप पैसे भी कमा सकते है। आप निश्चित रूप से फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए बस एक ही शर्त है कि आपके फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। आजकल अधिकतर लोग महंगे फोन खरीदते है तो जाहिर सी बात है कि महंगे फोन से खिंचा गया फोटो का क्वालिटी अच्छा होगा।
अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि फोटो को कहां बेचकर हम पैसे कमा सकते है। अब मैं आपके इसी सवालों का जवाब देने जा रहे हु। इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसे वेबसाइट्स है जहां आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इस लेख में हम आपको उन पांच वेबसाइट का नाम बताने जा रहे है जिसपर आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।
फोटो को बेचने से पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है कि किस तरह के फोटो से आप पैसे कमा सकते है। ऐसा तो है नहीं कि जैसा मन वैसा फोटो बेचकर आप पैसे कमा लेंगे। चलिए जानते है
किस तरह का फोटो बेचकर आप मनी हासिल कर सकते है
1. – प्रकृति – प्रकृति का फोटो आप बेच सकते है। प्रकृति का सुन्दर रूप हो, सुहावना मौसम, प्रकृति के खूबसूरत नजारे, सुन्दर हरियाली, सुन्दर झरना इस तरह का फोटो आप बेच सकते है। 2. -शहर – सुन्दर शहर, आकर्षक इमारत, बिल्डिंग
3. – यात्रा – अगर आप देश विदेश घूमने जाते है तो उस यात्रा का फोटो भी बेच सकते है।
4. – भोजन – विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन
5. – काम करते लोग – जैसे – लैपटॉप चलाते हुए, लिखते हुए, मीटिंग करते हुए
6. – उपकरण – कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या मशीनरी उपकरण
वेबसाइट जहां आप फोटो बेच सकते है
1. – Adobe Stock
एडोब स्टॉक पर फोटो का बहुत संग्रह है। आप इसपर अपना फोटो बेच सकते है। एडोब स्टॉक पर काफी लोग फोटो बेचकर पैसा कमा रहे है। इसके लिए आपको एडोबी स्टॉक पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप इसमें फोटो अपलोड कर सकते है। जब कोई यूजर आपके फोटो को खरीदेगा तो इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। Adobe Stock एक चीज का छूट देता है कि जो फोटो आप इसपर बेच रहे है वही फोटो दूसरे वेबसाइट पर भी बेच सकते है।
2. – Shutterstock
यह वेबसाइट काफी पॉपुलर है। यह वेबसाइट 15 साल से फोटो खरीद रहा है और बेच रहा है। जो बड़े बड़े फोटोग्राफर होते है वे Shutrerstock पर फोटो बेचकर 500 $ तक कमा लेते है। यह वेबसाइट आपको मंथली पेमेंट करता है।
3. – Alamy
Alamy शटरस्टॉक की तरह पॉपुलर तो नहीं है लेकिन इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खाशियत यह है कि इसपर आप फोटो बेचकर दूसरे वेबसाइट से ज्यादा पैसे कमा सकते है। Alamy आपको शटरस्टॉक से ज्यादा रेट देता है। Alamy पर फोटो बेचने के लिए आपको पहले Sign Up करना होगा। फिर आप लॉगिन करके फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।
4. – Etsy
Etsy भी फोटो बेचने का काफी अच्छा मार्केटप्लेस है। Etsy के 30 Million यूजर है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके यूजर ज्यादा है। अगर आप इस वेबसाइट पर फोटो सेल करेंगे तो काफी पैसा कमा लेंगे। ये वेबसाइट एक चीज की छूट देती है कि आप फोटो का रेट अपने हिसाब से रख सकते है।
5. – Fotomoto
फोटोमोटो फोटो बेचने की वेबसाइट नहीं है लेकिन आप इसके मदद से भी फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके आप डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए। फोटोमोटो एक प्लगइन देता है जिसे आप अपने वेबसाइट पर इनस्टॉल करके फोटो बेच सकते है। इस वेबसाइट पर फोटो बेचकर आप तभी पैसे कमा सकते है जब आपके पास पहले से एक वेबसाइट हो।
फोटो बेचने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
1. – आपका फोटो हाई क्वालिटी का होना चाहिए। फोटो के क्वालिटी पर आपका रेट निर्भर करेगा।
2. – फोटो ब्लर नहीं होना चाहिए।
3. – फोटो का पिक्सल फटा नहीं होना चाहिए।
4. – दूसरे वेबसाइट की फोटो को बेचकर आप पैसे नहीं कमा सकते है।
5. – जितना आकर्षक आपका फोटो होगा आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है।
6. – फेसबुक पर फोटो डालकर लाइक पाने से अच्छा है उस फोटो को बेचकर पैसे कमाना
7. – कलरफुल फोटो बेचकर आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।
8. – ब्लैक वाइट फोटो को बेचकर आप पैसे नहीं कमा सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका
Facebook से पैसे कैसे कमाए ! फेसबुक से पैसा कमाने का 5 तरीका
Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स
Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है