Pyar ka ijhar ! आई लव यू बोले बिना प्यार का इजहार करने के 5 तरीके

Pyar ka ijhar ! प्यार तो बहुत लोग करते है। प्यार करने में कोई बुराई नहीं है। प्यार करना कठिन काम नहीं है लेकिन समस्या आती है प्यार का इजहार करने में। जब आपको प्यार का इजहार करना होता है तब आप असमंजस में पड़ जाते है। कुछ लोग तो तुरंत प्यार का इजहार कर देते है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनको प्यार का इजहार करने में हिचकिचाहट होती है। उन्हें प्यार का इजहार करने में दर लगता है, वे डरते है रिजेक्शन की वजह से। अगर आप भी किसी से प्यार करते है और आपको प्यार का इजहार करने में अर्थात I Love You बोलने में झिझक हो रही है तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा I Love You बोले बिना प्यार का इजहार करने के तरीके

Pyar ka ijhar ! प्यार का इजहार करने के तरीके


1.- आँखों से प्यार जाहिर करें

कहते है जुंबा की बातें कभी-कभी आंखें भी जाहिर कर देती हैं। जी हाँ आँखों के इशारे दिल की बात कह देते है। आप जब भी उनसे मिले तो आई कांटेक्ट बनाये। आई कांटेक्ट बनाने से आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपकी झिझक खत्म होगी। आई कांटेक्ट के समय आँखों से अपनी प्यार का इजहार कर दें। आँखों के संकेत उन्हें बता देगा की आप उनसे प्यार करते है।

2.- उनका ध्यान रखें

प्यार का इजहार करने के लिए जरुरी है एहसास करवाना। उन्हें कुछ ऐसा फील कराएं कि उन्हें लगे की ये मुझसे प्यार करता है। अगर आप कही घूमने जा रहे है तो उनका विशेष ध्यान रखे। उन्हें कही अकेला न छोड़े। भीड़-भाड़ वाले जगह में उनका हाथ अपने हाथ में थामकर चलें। ऐसा करने से उनको महसूस होगा कि ये हमें प्यार करता है।

रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के 10 बेहतरीन तरीके

3.- अपने फैसले में उनसे राय लें

जब आप कोई फैसला कर रहे है तो उनकी सलाह जरूर लें। चाहे फैसले छोटे हो या बड़े उनको जरूर शामिल करें। जब आप छोटी छोटी बातों में उनसे सलाह लेंगे तो उनको लगेगा की ये मुझे अपना समझता है।

4.- Smile दें

प्यार में अगर Smile न हो तो वो प्यार ही क्या। अगर आप किसी से प्यार करते है तो आप Smile दे सकते है। जब तक आप अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करेंगे तब तक सामने वाला कैसे समझेगा की आप उससे प्यार करते है। इसलिए जब भी आप उससे मिले तो एक प्यार सा Smile दे दें। Smile देने से उसे लगेगा कि आप उसे अच्छे लगते है। जब आप बार बार Smile देंगे तो उसे ये महसूस हो जाएगा कि आप उससे प्यार करते है।

अपने Family को Love Marriage करने के लिए कैसे मनाये

5.- प्यारी प्यारी बात करें

प्यार का इजहार करना थोड़ा मुश्किल तो है ही लेकिन अगर आप चाहे तो इस मुश्किल को आसान कर सकते है। आई लव यु बोलने में सबको हिचक होती है। आई लव यु बोलने के जगह पर आप और कुछ बोल सकते है। आप जब भी इससे बात करे तो अच्छे से बात करें। Respectfully बात करें। कोई भी ऐसी बात नहीं बोले जो उसे Heart कर जाय। हमेशा प्यार से बात करें, अपने बातों में मीठापन के साथ साथ प्यार लाएं। आपके बोलने का तरीका ऐसा हो कि उसे लगे ये मुझे प्यार करता है। प्यारी प्यारी बात करने से उसे एहसास होगा कि आप उससे प्यार करते है।