Raksha Bandhan – रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है

Raksha Bandhan – इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 15 अगस्त को मनाया जा रहा है। यह पर्व भाई बहन के प्यार का पर्व है। इसमें बहन भाई के रक्षा के लिए भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई के रक्षा की प्रार्थना करती है। रक्षाबंधन का विधान है कि बहन भाई को राखी बांधती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि पत्नी भी पति को राखी बांध सकती है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि पत्नी भी पति को राखी बांध सकती है।
रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) त्यौहार के बारे में बहुत सी कथाएं आती है। रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है इसके बारे में लोग कई प्रकार की कथाएं कहते है। एक कथा के अनुसार रानी कर्णावती ने अपनी रक्षा के लिए हिमायूं को राखी भेजकर हिमायूं से सहायता मांगी थी। यह कथा बिलकुल झूठ है। हिन्दू धर्म को निचा दिखाने के लिए मुस्लिमों ने इस झूठी बात को किताबों में लिख दिया था।
अब हम आपको बताने जा रहे है रक्षाबंधन के बारे में असली कथा जो पुराणों में वर्णित है। पुराणों के अनुसार एक वृत्रासुर नामक असुर हुआ था जिससे देवराज इंद्र का बहुत दिन तक युद्ध चला था। उस युद्ध मे न हार होती थी और न जीत। इस तरह देवराज इंद्र वृत्रासुर से बहुत दिन तक लड़ते रहे।
एक दिन युद्ध मे जाने से पहले देवराज इंद्र गुरु बृहस्पति के पास गए और उन्होंने कहा कि आज या तो मैं वृत्रासुर को मारकर लौटूंगा या वीरगति को प्राप्त होकर। यह सुनकर उनकी पत्नी इंद्राणी चिंतित हो गयी। तब इंद्राणी ने एक धागे को अभिमंत्रित करके देवराज इंद्र के कलाई पर बांध दी। जिस दिन इंद्राणी ने इंद्र को राखी बांधी उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा थी। इसके बाद देवराज इंद्र युद्ध के लिए प्रस्थान किये।
रक्षासूत्र बांधने के बाद जब देवराज वृत्रासुर से युद्ध करने गए तो उस दिन उन्होंने भयंकर पराक्रम दिखाया। अंत में इंद्र ने वृत्रासुर का वध कर दिए। वृत्रासुर का वध करके देवराज इंद्र स्वर्ग को हासिल किए। इस कथा से यह स्पष्ट होता है कि रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) के दिन पत्नी भी पति को राखी बांध सकती है।
इसी तरह की जानकारी और ज्ञानवर्धक बातें Facebook पर जानने के लिए आप हमारा Facebook Group ज्वाइन करें।
ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे– Facebook Group
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े
मोर पंख के फायदे पैसे को बाहर से घर में खीच खीच कर लाएगा
Dhanwan banne ke upay !धनवान बनने के 28 उपाय
गरीबी आने के कारण ! गरीबी आने के 45 कारण