रविवार के दिन लाल कपड़े पहनने के लाभ और फायदे

रविवार को लाल कपड़े पहनने के लाभ और फायदे

रविवार के दिन लाल कपड़े पहनने के लाभ – ज्योतिष के अनुसार सातों दिन का अपना महत्व है, सभी दिन का अलग अलग प्रभाव और महत्व होता है इन दिनों का प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है। इस लेख में आप यह जानेंगे कि रविवार को लाल वस्त्र पहनने से क्या होता है।

रविवार को लाल वस्त्र धारण करना चाहिए क्योंकि रविवार सूर्यदेव का दिन है। रविवार को लाल वस्त्र पहनना अच्छा माना जाता है। ग्रहों का प्रभाव दिन के अनुसार वस्त्रों पर भी पड़ता है। रविवार को सूर्य भगवान की आराधना, पूजन और व्रत करने से तेजस्विता, ओजस्विता, पराक्रम, बल, बुद्धि की वृद्धि होती है।

रविवार छुट्टी का दिन है, शास्त्रों ले अनुसार रविवार उपासना में लिए उत्तम है। इस दिन लाल कपड़े पहहने से मानसिक शांति, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है, दिमाग तेज होता है। दिन सुखपूर्वक बीतता है। अगर किसी जातक के कुंडली में सूर्य ठीक नहीं है तो उन्हें रविवार को लाल या गुलाबी वस्त्र धारण करना चाहिए।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “रविवार को लाल कपड़े पहनने के लाभ और फायदे” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “रविवार को लाल कपड़े पहनने के लाभ और फायदे” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

Kanya Rashifal 2021 in hindi ! कन्या राशिफल 2021

Singh Rashifal 2021 in hindi ! सिंह राशिफल 2021

Kark Rashifal 2021 in hindi ! कर्क राशिफल 2021