Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें

Recover Deleted Mail ! Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें

Recover Deleted Mail,recover deleted mail from gmail,recover deleted mail from trash gmail,delete mail ko kaise recover kare,delete mail ko wapas kaise laye

Recover Deleted Mail ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जीमेल से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को रिकवर कर सकते है। जब आप जीमेल से मेल को डिलीट करते है तो वो मेल जीमेल के Trash फोल्डर में चला जाता है। Trash फोल्डर में जाने के बाद वह मेल 30 दिन में अपने आप डिलीट हो जाता है। ऐसे मेल को रिकवर करना बहुत मुश्किल काम है। जो मेल Trash फोल्डर से भी डिलीट हो चूका है उस मेल को रिकवर करना असंभव तो नहीं लेकिन मुश्किल जरूर है।

कभी कभी ऐसा होता है कि हमलोग गलती से महत्वपूर्ण मेल को डिलीट कर देते है। डिलीट हुआ मेल Trash फोल्डर में जाने के 30 दिन बाद जीमेल से परमानेंटली डिलीट हो जाता है। इसके बाद जब आपको उस मेल की जरूरत पड़ती है और आप ढूँढना शुरू करते है तो वह मेल आपको नहीं मिलता है। जो मेल को आप डिलीट कर चुके है वो मेल कैसे मिल सकता है। मेल नहीं मिलने के बाद आप परेशान हो जाते है कि जो मेल डिलीट हुआ है वो बहुत महत्वपूर्ण मेल था। अब आपके पास उस मेल को वापस लाने का कोई रास्ता नहीं रह जाता है। इस स्थिति में आप बहुत टेंशन में आ जाते है।

लेकिन अब आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि जीमेल से डिलीट हुआ मेल भी वापस मिल सकता है। हम आपको इस लेख में एक तरीका बताएंगे जिसको फॉलो करने से आपका डिलीट किया हुआ मेल आपको वापस मिल जायेगा। इसमें आपको जो ट्रिक बताया जाएगा अगर आपने उस ट्रिक को अच्छी तरह से किया तो 100% सम्भावना है कि आपका डिलीट किया हुआ मेल रिकवर हो जायेगा। अब बिना समय गवाएं वो ट्रिक आपको बता रहे है।

डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें

परमानेंटली मेल को रिकवर करने के लिए गूगल को रिपोर्ट करना होगा और गूगल आपसे जो भी जानकारी मांगेगा वो जानकारी आपको सही सही देना होगा।

गूगल आपसे एक ईमेल एड्रेस भी पूछेगा जिसपर गूगल के रिप्रेजेन्टेटिव आपसे संपर्क करेंगे। वे आपका मेल वापस लाने में मदद करेंगे। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि गूगल आपसे जो भी पूछेगा वो सारी जानकारी आपको सही सही देनी होगी। अगर आप सब जानकारी सही सही दे दिए तो आपका डिलीट हुआ मेल आपको वापस मिल जाएगा।

1. – सबसे पहले जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें

2. – अब इस लिंक Submit a Report to Google पर क्लिक करें।

3. – अब सारी जानकारी भरें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Recover Deleted Mail ! Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Recover Deleted Mail ! Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Gmail में 2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करें

Gmail Password में 5 तरह का पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए

जीमेल को हैकर से बचाने का 10 तरीका

Gmail में पुराने Mail को 1 सेकंड में कैसे देखें

Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका

Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स