रोमांस कैसे बढ़ाएं ! 5 चीजे जो जिंदगी में रोमांस बढ़ा देगी

रोमांस कैसे बढ़ाएं ! 5 चीजे जो जिंदगी में रोमांस बढ़ा देगी

romance kaise badhaye, romance kaise banate hain, romance kaise banaye, romance kaise karte hai hindi, romance kaise karte hain, romantic kaise banaye, रोमांस कैसे बढ़ाएं, रोमांस कैसे बनता है

रिलेशनशिप में लम्बे समय से रहते रहते लोगों को ऐसा फील होने लगता है जैसे कि उनके जिंदगी से रोमान्स समाप्त हो गया। पार्टनर के प्रति आकर्षण घट गया। जो लोग पहले एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब रहते थे। पहले जो आकर्षण, प्यार, रोमान्स और दीवानापन था वो अब नहीं रहा। आखिर क्यों पार्टनर के साथ रहते रहते आपका रोमान्स क्यों घट गया। इस लेख में हम आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आये है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जिंदगी में रोमान्स कैसे बढ़ाये। यहां हम बात करेंगे 5 चीजों के बारे में जो आपके जिंदगी में रोमान्स बढ़ा देगी। चलिए जानते है रोमांस कैसे बढ़ाएं

1.- मॉर्निंग किस

मॉर्निंग किस से क्या रोमान्स होगा। किस मॉर्निंग का हो या इवनिंग का क्या फर्क पड़ता है। आप यकीन मानिए इवनिंग किस और मॉर्निंग किस में फर्क है। सुबह आप सोकर उठते है तो उठने के बाद अपने पार्टनर के गलों पर किस कर लें। मॉर्निंग में किस करने से आपको एक अलग अहसास होगा, आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप वर्षों बाद मिले हो। सुबह के वक्त पार्टनर को किस करने से रोमान्स कई गुना बढ़ जाता है। अगर आप मॉर्निंग किस नहीं करते है तो आज से करना शुरू कर दें। फिर देखें कैसे आप दोनों के बीच आकर्षण और रोमान्स बढ़ता है।

2.- गले लगाना

आमतौर पर कुछ वर्ष बीतने पर पार्टनर के बीच रोमान्स में कमी आ जाती है। इस रोमान्स को कायम रखने के लिए जरुरी है कि पार्टनर को गले लगाएं। जब आप ऑफिस जाते है या ऑफिस से आते है। दोनों समय पार्टनर को गले लगाएं। फिर देखें दोनों समय गले लगाने से आपके लाइफ में रोमान्स कैसे बढ़ता है। गले लगाने से वही हार्मोन स्त्रावित होता है जो सेक्स करने से स्त्रावित होता है। गले लगाने से पार्टनर को बहुत आनंद मिलता है। एक शोध में यह पाया गया है कि गले लगाने से कुछ महिला को सेक्स जैसा ही आनंद मिलता है। इसलिए सुबह और शाम को पार्टनर को गले लगाना नहीं भूलें ताकि आपके जिंदगी में रोमान्स कायम रहे।

3.- प्यार भरे मैसेज

आजकल लोग इतने व्यस्त है कि पार्टनर के लिए टाइम नहीं निकाल पाते है। सुबह आपको ऑफिस जाने की जल्दी रहती है और शाम को ऑफिस से आने के बाद सोने की जल्दी रहती हूं। ऐसे में रोमान्स कैसे बढ़ेगा। इसके लिए जब आप ऑफिस में रहते है तो पार्टनर को प्यार भरा मैसेज, जोक्स या शायरी भेजिये। प्यार भरा मैसेज भेजने से आपको रोमान्स का अहसास होगा। जब आप ऑफिस में रहते है तो पत्नी को पत्नी नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड समझें और उन्हें प्यार भरे मैसेज, जोक्स, शायरी और प्यार बढ़ाने वाले कुछ लाइन भेजते रहें। ये तो नहीं है कि ऑफिस में आप एकदम बिजी रहते होंगे। कुछ समय के लिए फुर्सत जरूर मिलता होगा, उस समय पत्नी को प्यार भरे मैसेज भेजे, फिर देखिये कैसे आप दोनों के बीच रोमान्स बढ़ता है। इससे रोमान्स भी बढ़ेगा और रिश्ते भी मजबूत होंगे।

4.- कही घूमने जाएं

जिंदगी का मतलब ये नहीं कि घर से ऑफिस और ऑफिस से घर। लेकिन क्या कहूं आजकल अधिकतर लोगो की जिंदगी ऐसे ही चल रही है। इस तरह की जिंदगी में रोमान्स कैसे रह सकता है। एक ही जगह रहते रहते इंसान बोर हो जाता है। अपने जिंदगी में बोरियत फील करने लगता है। रोमान्स के लिए कुछ हटकर सोचे, कही घूमने की प्लानिंग करे। पार्टनर के साथ खूबसूरत जगह घूमने के लिए जाएं। एक बार आप दो चार दिन के लिए पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत जगह घूमने के लिए जाएं। यकीन मानिये ऐसा करने से आपको हनीमून मनाने का एहसास होगा और जिंदगी में रोमान्स फिर से लौट आएगा।

5.- शाम की कॉफी

ऑफिस से आने के बाद मोबाइल में बिजी होने के बजाय पार्टनर के साथ बैठकर एक कप गर्म चाय या कॉफी पियें। कुछ हंसी मजाक करें। जिंदगी को गंभीरता से नहीं जियें बल्कि हँसते हुए जियें। पार्टनर के साथ बैठकर कॉफी पीने से आपका रोमांस बढ़ेगा साथ ही रिश्तों में भी मिठास आएगी।

अगर आप यह टिप्स अपनाते है तो आपके जिंदगी में फिर से रोमान्स लौट आएगा और आप दोनों के बीच प्यार, आकर्षण और दीवानापन बढ़ जाएगा साथ ही रिश्ते में भी मधुरता आ जाएगी।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट “रोमांस कैसे बढ़ाएं” पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts

लड़के लड़कियों से बेहतर होते हैं, इन 10 तरीकों से

कुंवारे रहने के 7 जबरदस्त फायदे जिसके लिए शादीशुदा लोग तरसते है

लड़को का प्रोपोजल ठुकराने के लिए लड़कियां बनाती है 8 बहाने

इन 10 तरह की गर्लफ्रेंड्स कर सकती है आपका जीना हराम

लड़की के 13 गुप्त इशारे प्यार होने पर लड़की करती है यह इशारे