सपने में तितली देखना

सपने में तितली देखना – पहले जमाने में सपने से ही भविष्य जाना जाता था। सपने में शुभ और अशुभ भी ज्ञात किया जाता था। आजकल के ज्योतिष भी सपने के बारे में शुभ और अशुभ बता देते है। स्वप्नशास्त्र से आप सपनों का मतलब और उनका फल जान सकते है।
हर व्यक्ति को अलग अलग सपने आते है। जिस व्यक्ति की जैसी प्रकृति उसको वैसे ही सपने आते है। कुछ लोग को ज्यादा सपने आते है कुछ लोग को कम सपने आते है।
स्वप्न में तितली देखने का मतलब क्या होता है
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में तितली देखने का मतलब क्या होता है। तितली एक कीट है जो सभी जगह पायी जाती है। यह बहुत सुंदर और आकर्षक होती है। तितली एक फूल से दूसरे फूल पर जाकर मधुपान करती है। तितली के रंग-बिरंगे पंख होते है।
सपने में तितली देखना बहुत अच्छा माना जाता है। अगर आप सपने में तितली देखते है तो आपको इस सपने का अर्थ भी जानना चाहिए। चलिए जानते है कि सपने में तितली देखने का मतलब क्या होता है।
सपने में तितली देखना शुभ है। सपने में तितली देखने का मतलब है विवाह हो या प्रेमिका मिले। जो व्यक्ति सपने में तितली देखता है उसका या तो विवाह होता है या प्रेमिका से मिलन होता है। सपने में तितली देखने वाले व्यक्ति को पत्नी या प्रेमिका मिलती है।
अब आप समझ गए होंगे कि सपने में तितली देखने का मतलब क्या होता है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में ताश देखना sapne me tash dekhna
सपने में तांगा देखना Sapne me tanga dekhna
सपने में तालाब में तैरना Sapne me talab me tairna