
सपने में आँचल में मुँह छिपाना – सपने सभी प्राणी देखते है। सपने भविष्य का संकेत देते है। जो घटना भविष्य में घटने वाली रहती है उस घटना का संकेत सपने से ही मिल जाता है। जिस चीज को आप न देखे है और न सोचें है और वह स्वप्न बनकर आया हो तो उसका फल जरूर होता है। कभी कभी दिन में आप जो देखते है वही स्वप्न में आता है। ऐसे सपनों का कोई अर्थ नही होता है। सपने में अज्ञात वस्तु, व्यक्ति या घटना के पीछे रहस्य छिपा होता है।
जब व्यक्ति सो जाता है तो मन पर व्यक्ति का वश नही रहता है जिसका परिणाम होता है कि मन इधर-उधर भटकता रहता है। नींद में मन को भटकना ही स्वप्न कहा जाता है। अधिकतर सपने सुबह 4 बजे के बाद आते है। जब व्यक्ति 4 बजे के बाद भी सोता रहता है तब उसको सपने आने लगते है।
व्यक्ति कभी कभी स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाता है। जो इंसान सपने में आँचल में मुँह छिपाता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाना अच्छा माना जाता है । अगर आप भी सपने में आँचल में मुँह छिपाते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाने से क्या होता है।
स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाने का क्या मतलब होता है
इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाने का मतलब क्या होता है। अगर आप आँचल में मुँह छिपाने का सपना देखते है तो आपको इसका अर्थ भी जानना चाहिए। चलिए बात करते है कि स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाने का मतलब क्या होता है।
स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाने का मतलब है मान सम्मान की प्राप्ति। कुछ लोग शर्मिंदा होने पर अपना मुँह छिपाने लगते है लेकिन स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाने का मतलब उल्टा होता है – मान-सम्मान की प्राप्ति। स्वप्न में आँचल में मुँह छिपाने वाले व्यक्ति का इज्जत प्रतिष्ठा बढ़ जाती है। अगर आप आँचल में मुँह छिपाने का सपना देखते है तो इसका अर्थ है कि समाज में आपका मान सम्मान बढ़ जाएगा।
सपने में आँचल में मुँह छिपाना – मान सम्मान की प्राप्ति
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में आँचल से आंसू पोछना ! Sapne me Aanchal se Aansu pochna
सपने में आँचल देखना ! Sapne me Aanchal dekhna
सपने में आलिंगन करना ! Sapne me Alingan karte dekhna
सपने में आम खाना ! Sapne me Aam khana