Sapne me Akhbar padhna सपने में अखबार पढ़ना

Sapne me Akhbar padhna ! जब इंसान सोता है तो उसके पांचो ज्ञानेन्द्रियाँ और पांचो कर्मेन्द्रियाँ अपना अपना काम करना बंद कर देती है। सुषुप्तावस्था में मन भी कार्य नहीं करता है, मन भी शांत हो जाता है लेकिन अगर मन शांत नहीं हुआ तो वो इधर से उधर भटकता रहता है। मन के भटकने की इस क्रिया को ही स्वप्न कहते है। सपने देखने में किसी का वश नही चलता है अगर कोई सोचे कि हमे अच्छे सपने ही दिखे बुरे सपने नही दिखे तो यह नही हो सकता। निद्रावस्था में मन जहाँ जहाँ विचरण करता है वही हमको सपने में दिखाई देता है। सपने में अखबार पढ़ना अच्छा स्वप्न नही है। वैसे अखबार में अच्छी और बुरी दोनों खबर छपती है लेकिन सपने में अखबार पढ़ना अच्छा नही है।
प्रश्न – सपने में अखबार पढ़ने का क्या मतलब है ?
उत्तर – सपने में अखबार पढ़ने का मतलब है वाद-विवाद, अगर आप सपने में अखबार पढ़ते है तो इसका मतलब है कि आपको किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। जब इंसान का किसी के साथ वाद-विवाद होने वाला रहता है तभी यह स्वप्न दिखाई पड़ता है।
Question – What does it mean to read a newspaper in the dream?
Answer: Reading the newspaper in the dream means debate, if you read a newspaper in the dream, then it means that you can argue with someone. When a person is going to debate with someone, then this dream is seen.
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में अपने आप को अकेला देखने का मतलब