सपने में बगुला देखना

सपने में बगुला देखना – जब व्यक्ति सो जाता है तो मन पर व्यक्ति का वश नही रहता है जिसका परिणाम होता है कि मन इधर-उधर भटकता रहता है। नींद में मन को भटकना ही स्वप्न कहा जाता है। अधिकतर सपने सुबह 4 बजे के बाद आते है। जब व्यक्ति 4 बजे के बाद भी सोता रहता है तब उसको सपने आने लगते है।
सपने अच्छे भी होते है और बुरे भी होते है। अगर एक रात में अच्छे और बुरे सपने दीखते है तो अच्छे सपने का ही फल मिलता है। सबको भिन्न भिन्न सपने आते है। जातक के राशि, नक्षत्र, ग्रह और स्वभाव के अनुसार सपने आते है। लोगों के रहन सहन और खान-पान के अनुसार भी सपने आते है।
व्यक्ति कभी कभी सपने में बगुला देखता है। जो इंसान सपने में बगुला देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में बगुला देखना शुभ और अशुभ दोनों है। अगर आप भी सपने में बगुला देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में बगुला देखने से क्या होता है।
स्वप्न में बगुला देखने का मतलब क्या होता है
इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि सपने में बगुला देखने का मतलब क्या होता है। अगर आप बगुला का सपना देखते है तो आपको इसका अर्थ भी जानना चाहिए। चलिए बात करते है कि सपने में बगुला देखने का मतलब क्या होता है।
स्वप्न में बगुला देखना शुभ और अशुभ दोनों है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप सफेद बगुला देखते है या काला। सपने में सफेद बगुला देखना शुभ है। सपने में काला बगुला देखना अशुभ है।
स्वप्न में सफेद बगुला देखना
सपने में सफेद बगुला देखने का मतलब है लाभ। जो व्यक्ति सपने में सफेद बगुला देखता है उसे लाभ होता है। स्वप्न में सफेद बगुला दिखना लाभ का संकेत देता है।
सपने में काला बगुला देखना
सपने में काला बगुला देखने का मतलब है हानि। जो व्यक्ति सपने में काला बगुला देखता है उसे हानि होती है। सपने में काला बगुला देखने वाले व्यक्ति को हानि होती है। काला बगुला का सपना हानि का संकेत देता है।
अब आप समझ गए होंगे कि स्वप्न में बगुला देखने का मतलब क्या होता है। सपने में सफेद बगुला देखना शुभ है जबकि काला बगुला देखना अशुभ है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में बर्फ गिरना ! Sapne me Barf girna
सपने में बर्फ खाना ! Sapne me Barf khana
सपने में बटन देखना ! Sapne me Button dekhna
सपने में बंदर देखना ! Sapne me Bandar dekhna