सपने में कैमरा देखना ! Sapne me Camera dekhna

sapne me camera dekhna, sapne mein camera dekhna, seeing camera in a dream meaning, seeing camera in dream, कैमरा सपने में आए, सपने में कैमरा देखना, सपने में कैमरा देखने का अर्थ, सपने में कैमरा देखने का मतलब

सपने में कैमरा देखना

सपने में कैमरा देखना – जब अच्छे सपने आते है तब इंसान बहुत खुश होता है। अच्छे सपने दिखने के बाद नींद खुलने पर दुख होता है कि ओहो ये तो स्वप्न था। बुरे सपने देखने के बाद जागने पर खुशी होती है कि मैं तो बेकार टेंशन ले रहा था क्योंकि मैं जो देख रहा था वो स्वप्न था।

वास्तव में जो आप सपने में देखते है वो अच्छा या बुरा नही होता है। केवल सपने के परिणाम ही अच्छे या बुरे होते है। जब आप कोई सपना देखें तो उसका परिणाम जरूर जाने क्योंकि परिणाम जाने बिना आप नही समझ सकते कि ये सपना अच्छा था या बुरा। 

कुछ सपने अच्छे होते है लेकिन उसका फल बुरा होता है। कुछ सपने बुरे होते है लेकिन फल अच्छा होता है। इस तरह सिर्फ सपने को ही अच्छा या बुरा समझ लेना गलत है। सपने का परिणाम जानने के बाद ही पता चलता है कि ये सपना अच्छा था या बुरा।

व्यक्ति कभी कभी सपने में कैमरा देखता है। स्वप्न में कैमरा देखना सामान्य स्वप्न है। जो इंसान सपने में कैमरा देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। अगर आप भी सपने में कैमरा देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में कैमरा देखने से क्या होता है।

स्वप्न में कैमरा देखने का मतलब क्या होता है

दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि सपने में कैमरा देखने का मतलब क्या होता है। अगर आप सपने में कैमरा देखते है तो आपको इस सपने का फल भी जानना चाहिए। चलिए जानते है कि सपने में कैमरा देखने का मतलब क्या होता है।

अगर कैमरे की बात करें तो आजकल हर जगह कैमरा लगा हुआ है। जंगल से लेकर शहर तक सब जगह कैमरे ही कैमरे लगे है। आजकल बढ़ते अपराध को देखते हुए लोग छोटी छोटी दुकानों में भी CCTV कैमरे लगाने लगे है। चलिए जानते है सपने में कैमरा देखने का मतलब क्या होता है।

सपने में कैमरा देखना अशुभ तो नही है लेकिन शुभ भी नही है। सपने में कैमरा देखने का मतलब है अपना भेद छिपाकर रखें। अगर आप सपने में कैमरा देखते है तो इसका मतलब है कि यह स्वप्न आपको एक संदेश दे रहा है कि आप अपना भेद छुपाकर रखे, नही तो कुछ गड़बड़ हो सकता है।

कैमरा का काम है चोर पकड़ना, भेद पकड़ना। इसलिए इस सपने का अर्थ है अपना भेद छुपाकर रखें। सपने में कैमरा देखने का मतलब चेतावनी है।

सपने में कैमरा देखना – अपना भेद छिपाकर रखें

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

सपने में केक देखना ! Sapne me Cake dekhna

सपने में कील देखना ! Sapne me Kil dekhna

सपने में किला देखना ! Sapne me Kila dekhna

सपने में कूड़े का ढेर देखना ! sapne me kude ka dher dekhna

सपने में कर्ज देना ! Sapne me Karj dena

सपने में कर्ज लेना ! Sapne me Karz lena