सपने में डाकिया देखना Sapne me dakiya dekhna

सपने में डाकिया देखना

dream meaning in hindi, postman, sapne, sapne ka matlab, sapne me dakiya dekhna, sapne me postman dekhna, swapna phal, सपने में डाकिया देखना

सपने में डाकिया देखना –जब इंसान सोता है तो उसके पांचो ज्ञानेन्द्रियाँ और पांचो कर्मेन्द्रियाँ अपना अपना काम करना बंद कर देती है। सुषुप्तावस्था में मन भी कार्य नहीं करता है, मन भी शांत हो जाता है लेकिन अगर मन शांत नहीं हुआ तो वो इधर से उधर भटकता रहता है। मन के भटकने की इस क्रिया को ही स्वप्न कहते है।

सपने देखने में किसी का वश नही चलता है अगर कोई सोचे कि हमे अच्छे सपने ही दिखे बुरे सपने नही दिखे तो यह नही हो सकता। निद्रावस्था में मन जहाँ जहाँ विचरण करता है वही हमको सपने में दिखाई देता है। अधिकतर सपने सुबह 4 बजे के बाद आते है। जब व्यक्ति 4 बजे के बाद भी सोता रहता है तब उसको सपने आने लगते है।

स्वप्न में डाकिया देखने का मतलब क्या होता है

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में डाकिया देखने का मतलब क्या होता है। सपने में डाकिया देखना अच्छा माना जाता है। डाकिया घर घर में चिट्टी पहुंचाने का काम करता है। अगर आप सपने में डाकिया को देखते है तो आपको इस सपने का मतलब भी जानना चाहिए। अगर आप सपने में डाकिया देखने का मतलब जानना चाहते है तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।

सपने में डाकिया देखना शुभ है। सपने में डाकिया देखने का मतलब है शुभ सूचना मिलना। जो व्यक्ति सपने में डाकिया देखता है उसे शुभ समाचार मिलता है। 

अब आप समझ गए होंगे कि सपने में डाकिया को देखने का मतलब क्या होता है। डाकिया का काम है घर घर सन्देश देना इसलिए सपने में डाकिया देखने का है शुभ समाचार मिलना।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

सपने में टोकरी देखना Sapne me tokri dekhna

सपने में टाई देखना Sapne me tie dekhna

सपने में टंकी देखना Sapne me tanki dekhna

सपने में झाड़ू लगाना Sapne me jhadu lagana

सपने में हरा झंडा देखना Sapne me hara jhanda dekhna