Sapne me Hari Mirch dekhna ! सपने में हरी मिर्च देखना

Sapne me Hari Mirch dekhna ! व्यक्ति कभी कभी सपने में हरी मिर्च देखता है। जो इंसान सपने में हरी मिर्च देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में हरी मिर्च देखना अशुभ माना जाता है। अगर आप भी सपने में हरी मिर्च देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में हरी मिर्च देखने से क्या होता है। अगर आप सपने में हरी मिर्च देखते है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में हरी मिर्च देखने का मतलब क्या होता है। हरी मिर्च को अधिकतर लोग पसंद करते है और कुछ लोग नही करते है। भोजन करते समय लोग हरी मिर्च खाना चाहते है। हां तो हम बात कर रहे है कि सपने में हरी मिर्च देखने का मतलब क्या होता है। अगर आप सपने में हरी मिर्च देखे है या आपको हरी मिर्च का स्वप्न दिखा है तो आपको इसका मतलब जरूर जानना चाहिए।
सपने में हरी मिर्च देखना
Sapne me Hari Mirch dekhna ! सपने में हरी मिर्च देखना अशुभ है। सपने में हरी मिर्च देखने का मतलब है लड़ाई-झगड़ा होना। जो व्यक्ति स्वप्न में हरी मिर्च देखता है उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ वाद-विवाद हो जाता है। इसलिए अगर आप हरि मिर्च का स्वप्न देखते है तो आपको किसी से बहश नही करना चाहिए।
सपने में हरी मिर्च खाना
सपने में हरी मिर्च खाना अच्छा नही माना जाता है। सपने में हरी मिर्च खाने का मतलब है आर्थिक नुकसान। जो इंसान स्वप्न में हरी मिर्च खाता है उसका किसी न किसी निमित्त से नुकसान हो जाता है। अगर आप इस तरह का स्वप्न देखते है तो काम-धंधे में पूरी सावधानी रखनी चाहिए ताकि आपको नुकसान न हो।
सपने में मसालेदार मिर्च देखना
सपने में मसालेदार मिर्च देखना अच्छा नही माना जाता है। सपने में मसालेदार मिर्च देखने का मतलब है काम-धंधे या बिजनेस-व्यापार में बहुत ज्यादा नुकसान होना। जो व्यक्ति सपने में मसालेदार मिर्च देखता है उसका व्यापार डूब सकता है, उसका बिजनेस ठप पड़ सकता है। अगर आप इस तरह का स्वप्न देखते है तो आपको व्यापार में बहुत ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए।
सपने में हरी मिर्च खरीदना
सपने में हरी मिर्च खरीदना अच्छा माना जाता है। सपने में हरी मिर्च खरीदने का मतलब है पुरस्कार मिलना। जो व्यक्ति सपने में हरी मिर्च खरीदता है उसे सम्मानित किया जाता है,उसको इनाम दिया जाता है। अगर आप स्वप्न में मिर्च खरीदते है तो कार्यक्षेत्र में आपको सम्मान या कोई अवार्ड मिल सकता है।
सपने में हरी मिर्च बेचना
सपने में हरी मिर्च बेचना अच्छा नही माना जाता है। सपने में हरी मिर्च बेचने का मतलब है कि आपको कोई छती पहुँचा सकता है। जो व्यक्ति सपने में हरि मिर्च बेचता है उसे किसी व्यक्ति की वजह से नुकसान हो जाता है।
अब आप समझ गए होंगे कि Sapne me Hari Mirch dekhna ! सपने में हरी मिर्च देखने का मतलब क्या होता है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Sapne me Interview dena ! सपने में इंटरव्यू देना
Sapne me Yudh dekhna ! सपने में युद्ध देखना
Sapne me Vakil dekhna ! सपने में वकील देखना