सपने में ज्वालामुखी देखना Sapne me jwalamukhi dekhna

सपने में ज्वालामुखी देखना

sapne, sapne me jwalamukhi dekhna, sapne me jwalamukhi dekhne ka fal, sapne me jwalamukhi dekhne ka matlab, sapne me jwalamukhi fatate dekhna, seeing volcano in dream means, सपने में ज्वालामुखी देखना

सपने में ज्वालामुखी देखना – सपने अच्छे भी होते है और बुरे भी होते है। अगर एक रात में अच्छे और बुरे सपने दीखते है तो अच्छे सपने का ही फल मिलता है।  सबको भिन्न भिन्न सपने आते है। जातक के राशि, नक्षत्र, ग्रह और स्वभाव के अनुसार सपने आते है। लोगों के रहन सहन और खान-पान के अनुसार भी सपने आते है।      

स्वप्न में ज्वालामुखी देखने का मतलब क्या होता है

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में ज्वालामुखी देखने का मतलब क्या होता है। ज्वालामुखी पृथ्वी के सतह पर ऐसी दरार या खोह होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर निकलता है। ज्वालामुखी शांत रहे तब तो ठीक है लेकिन जब ज्वालमुखी उग्र रूप धारण करती है तब बड़ी भयावह और प्रलयंकारी बन जाती है। अगर आप सपने में ज्वालामुखी देखते है तो आपको इस सपने का अर्थ भी जानना चाहिए। चलिए बात करते है कि सपने में ज्वालामुखी देखने का मतलब क्या होता है।

सपने में ज्वालामुखी देखने का मतलब है स्थान परिवर्तन की पूर्व सूचना। जो व्यक्ति सपने में ज्वालामुखी देखता है उसे स्थान परिवर्तन करना पड़ता है। दोस्तो अगर आप सपने में ज्वालामुखी देखते है तो आपका एक जगह से दूसरे जगह तबादला हो सकता है। सपने में देखा गया ज्वालामुखी तबादला का संकेत करता है।

अब आप समझ गए होंगे कि सपने में ज्वालामुखी देखने का मतलब क्या होता है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

सपने में जंजीर देखना Sapne me janjir dekhna

सपने में जहाज देखना Sapne me jahaj dekhna

सपने में साधु देखना Sapne me sadhu dekhna

सपने में ज्योतिष देखना Sapne me jyotish dekhna

सपने में भीड़ देखना Sapne me bhid dekhna