
सपने में काला कुत्ता देखना – हर व्यक्ति को अलग अलग सपने आते है। जिस व्यक्ति की जैसी प्रकृति उसको वैसे ही सपने आते है। कुछ लोग को ज्यादा सपने आते है कुछ लोग को कम सपने आते है। सपने आजतक मनुष्य के लिए कठिन विषय रहा है। मनुष्य सपने के बारे में पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है। कुछ सपने देखकर व्यक्ति डर जाता है जबकि कुछ सपने को देखकर खुश हो जाता है।
जब इंसान सोता है तो उसके पांचो ज्ञानेन्द्रियाँ और पांचो कर्मेन्द्रियाँ अपना अपना काम करना बंद कर देती है। सुषुप्तावस्था में मन भी कार्य नहीं करता है, मन भी शांत हो जाता है लेकिन अगर मन शांत नहीं हुआ तो वो इधर से उधर भटकता रहता है। मन के भटकने की इस क्रिया को ही स्वप्न कहते है।
व्यक्ति कभी कभी स्वप्न में काला कुत्ता देखता है। जो इंसान सपने में काला कुत्ता देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। स्वप्न में काला कुत्ता देखना अच्छा माना जाता है। अगर आप भी स्वप्न में काला कुत्ता देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में काला कुत्ता देखने से क्या होता है।
स्वप्न में काला कुत्ता देखने का मतलब क्या होता है
इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि स्वप्न में काला कुत्ता देखने का मतलब क्या होता है। अगर आप काला कुत्ता का सपना देखते है तो आपको इसका अर्थ भी जानना चाहिए। चलिए बात करते है कि स्वप्न में काला कुत्ता देखने का मतलब क्या होता है।
कुत्ता घर की रखवाली करता है। लोग अपने घर की रखवाली करने के लिए कुत्ते को पालते है। कुत्ता वफादार जानवर होता है। कुत्ते कई रंग के होते है। कुछ लोग काला कुत्ता पालते है। ऐसा माना जाता है कि काले कुत्ते को शनिवार को रोटी खिलाने से शनि की पीड़ा कम होती है। सपने में काला कुत्ता देखना शुभ होता है।
स्वप्न में काला कुत्ता देखने का मतलब है कार्य मे सफलता। जो व्यक्ति स्वप्न में काला कुत्ता देखता है उसे कार्य मे सफलता मिलती है। अगर आप सपने में काले कुत्ते को देखते है तो इसका मतलब है कि आप अपने कार्य मे सफल होंगे।
स्वप्न में काला कुत्ता देखना – कार्य मे सफलता
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में कटा कान देखना Sapne me Kan kata dekhna
सपने में कान देखना ! Sapne me Kaan dekhna
सपने में तलवार देखना ! Sapne me Talwar dekhna
सपने में कपास देखना ! Sapne me Kapas dekhna