Sapne me Karela dekhna ! सपने में करेला देखना

Sapne me Karela dekhna ! व्यक्ति कभी कभी सपने में करेला देखता है। जो इंसान सपने में करेला देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में करेला देखना अच्छा नही माना जाता है। अगर आप भी सपने में करेला देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में करेला देखने से क्या होता है। अगर आप सपने में करेला देखते है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में करेला देखने का मतलब क्या होता है। करेला एक कड़वी सब्जी है जिसे कम लोग खाना पसंद करते है। अधिकतर लोग करेला पसंद नही करते है। अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझको करेला पसंद है और अगर करेले का भर्ता मिल जाए फिर तो कहना ही क्या है। हां तो हम बात कर रहे है कि सपने में करेला देखने से क्या होता है। अगर आप स्वप्न में करेला देखे है तो आपको इसका मतलब जरूर जानना चाहिए।
सपने में करेला देखना
Sapne me Karela dekhna ! सपने में करेला देखना अच्छा नही माना जाता है। सपने में करेला देखने का मतलब है भोजन नही मिलना। जो व्यक्ति स्वप्न में करेला देखता है उसको दूसरे दिन भोजन नही मिलता है। यदि आप सपने में करेला देखते है तो आपको दूसरे दिन भूखा रहना पड़ेगा, आप किसी मुसीबत या झंझट में भी फंस सकते है।
सपने में करेला खाना
सपने में करेला खाना अच्छा नही माना जाता है। सपने में करेला खाने का मतलब है कि आप किसी दुविधा में फसने वाले है, आपपर कोई संकट आ सकता है। जो व्यक्ति स्वप्न में करेला खाता है वह निश्चित रूप से परेशानी झेलता है और उसपर निश्चित रूप से कष्ट आते है। यदि आप करेला खाने का स्वप्न देखते है तो आपको जीवन मे आनेवाली विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
सपने में करेला बेचना
सपने में करेला बेचना अच्छा नही है। सपने में करेला बेचने का मतलब है मुसीबत, झंझट का आगमन। जो इंसान करेला बेचने का स्वप्न देखता है उसे अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यदि आप करेला बेचने का स्वप्न देखते है तो आपको किसी दुविधा से गुजरना पड़ सकता है। यह स्वप्न देखने पर आपको सचेत, सावधान और चौकन्ना रहना चाहिए।
कुल मिलाजुला कर यह निष्कर्ष निकलता है कि करेला का स्वप्न बहुत अशुभ होता है। कोई भी व्यक्ति करेले का स्वप्न नही देखे वही ठीक है क्योंकि दुनिया मे कोई भी इंसान दुख या परेशानी नही चाहता है। इसलिए अगर आपसब मे किसी को भी करेले का स्वप्न दिखता है तो इसके कुप्रभाव को कम करने के लिए पूजा-पाठ शुरू कर देना चाहिए।
अब आप समझ गए होंगे कि Sapne me Karela dekhna ! सपने में करेला देखने का मतलब क्या होता है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Sapne me Kishmish dekhna ! सपने में किशमिश देखना
Sapne me Swarg dekhna ! सपने में स्वर्ग देखना
Sapne me Chabi dekhna ! सपने में चाबी देखना