
सपने में कटोरा देखना
सपने में कटोरा देखना – सपने हर किसी को दिखते है, ऐसा नही है कि सिर्फ मनुष्य को ही सपने दिखते है, पशु-पक्षी को भी सपने आते है। सपने में हमलोग भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों देखते है। कभी कभी ऐसा देखा जाता है आप जो दिन में देखते है वही घटना आपको रात में दिखाई देता है। कुछ सपने ऐसे होते है जिसके बारे में कभी नही सोचे थे, ऐसे सपनों का एक गहरा अर्थ होता है। जो दिन में न देखा गया और न सोचा गया लेकिन वह स्वप्न बनकर आया हो तो इस तरह के सपने आपके भविष्य का संकेत करते है। सपने आपके सुखद और दुखद भविष्य के दिग्दर्शन कराते है।
व्यक्ति कभी कभी सपने में कटोरा देखता है। सपने में कटोरा देखना सामान्य स्वप्न है। जो इंसान सपने में कटोरा देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। अगर आप भी सपने में कटोरा देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में कटोरा देखने से क्या होता है।
स्वप्न में कटोरा देखने का मतलब क्या होता है
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में कटोरा देखने का मतलब क्या होता है। अगर आप सपने में कटोरा देखते है तो आपको इस सपने का मतलब भी जानना चाहिए। चलिए जानते है सपने में कटोरा देखने से क्या होता है।
कटोरा एक बर्तन है। कटोरे का उपयोग रसोईघर में किया जाता है। भिखारी भीख मांगने के लिए भी कटोरे का इस्तेमाल करते है।
सपने में कटोरा देखना अच्छा नही माना जाता है। वैसे सपने में कटोरा देखना आम बात है लेकिन
सपने में कटोरा देखने का अर्थ काम बिगाड़ देता है। चलिए जानते है सपने में कटोरा देखने का मतलब।
सपने में कटोरा देखने का मतलब है बनते काम बिगड़ना। जो व्यक्ति सपने में कटोरा देखता है उसका काम बनते बनते बिगड़ जाता है। जब काम समाप्त होने वाला हो और उस समय काम बिगड़ जाए तो व्यक्ति निराश हो जाता है। सपने में कटोरा देखना इसी बात का संकेत है।
स्वप्न में कटोरा देखना – बनते काम बिगड़ना
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts यह भी पढ़े
सपने में जप करना ! Sapne me Jaap karna
सपने में कुत्ता भौंकना ! Sapne me Kutta bhokna dekhna
सपने में कुल्हाड़ी देखना ! Sapne me Kulhadi dekhna
सपने में गायत्री मंत्र पढ़ना ! Sapne me Gayatri Mantra padhna