Sapne Me Khai Dekhna ! सपने में खाई देखना

Sapne Me Khai Dekhna ! सपने में खाई देखना

Sapne Me Khai Dekhna, Sapne Me Khai Dekhne ka matlab, sapne mein Khai dekhna, see chasm in dream result, सपने में खाई देखना, सपने में खाई देखने का मतलब

Sapne Me Khai Dekhna ! व्यक्ति कभी कभी सपने में खाई देखता है। जो इंसान सपने में खाई देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में खाई देखना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सपने में खाई देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में खाई देखने से क्या होता है। अगर आप सपने में खाई देखते है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए।

सपने में खाई देखना

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि स्वप्न में खाई देखने का मतलब क्या होता है। बहुत ज्यादा गहरे गड्ढे को खाई कहा जाता है। कितनी बार उत्तराखंड के क्षेत्रों में चलती बस खाई में गिर जाती है। कभी कभी लोग खाई में गिर जाते है। खाई का उपयोग सुरक्षा के तौर पर भी किया जाता था। पहले राजा-महाराजा अपने नगर या किले के चारों और खाई खुदवाते थे ताकि शत्रु उस खाई को पार ना कर सके। अस्तु, हां तो हम बात कर रहे है कि स्वप्न में खाई देखने का क्या अर्थ होता है।

सपने में खाई देखने का क्या अर्थ है

सपने में खाई देखना शुभ है। सपने में खाई देखने का मतलब है धन कि प्राप्ति। जो व्यक्ति स्वप्न में खाई देखता है उसको धन प्राप्त होता है। अगर आपको सपने में खाई दिखा है तो आपको किसी न किसी स्रोत से धन की प्राप्ति होगी। वैसे तो खाई और धन में कोई संबंध नही है लेकिन स्वप्न में खाई देखने वाले इंसान को धन मिलता है।

इस स्वप्न का दूसरा अर्थ भी होता है। स्वप्न में खाई देखने का मतलब है रुतबा और प्रसिद्धि मिलना। जो व्यक्ति स्वप्न में खाई देखता है वह प्रसिद्ध हो जाता है। यदि आपको सपने में खाई दिखा है तो आप फेमस हो जाएंगे। आपका नाम दूर दूर तक फैल जाएगा, लोग आपका आदर सत्कार करने लगेंगे। वैसे अगर देखा जाए तो खाई और प्रसिद्धि में कोई तालमेल नही है लेकिन स्वप्न में खाई देखने वाला प्रसिद्ध हो जाता है।

अब आप समझ गए होंगे कि Sapne Me Khai Dekhna ! सपने में खाई देखना मतलब क्या होता है।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Sapne me Billi ka katna ! सपने में बिल्ली का काटना

Sapne Me Talwar Chalana ! सपने में तलवार चलाना

Sapne Me Palki par Baithna ! सपने में पालकी पर बैठना

Sapne me Dahi Khana ! सपने में दही खाना

Sapne me Mitti Khana ! सपने में मिट्टी खाना