Sapne me Khatmal Katna ! सपने में खटमल काटना

Sapne me Khatmal Katna ! सपने में खटमल काटना

Sapne me Khatmal Katna,सपने में खटमल काटना,Sapne me Khatmal Katne ka matlab,सपने में खटमल काटने का मतलब,Sapne mein Khatmal Katna,cutting bedbugs in a dream

Sapne me Khatmal Katna ! व्यक्ति को कभी कभी सपने में खटमल काटता है। जिस इंसान को सपने में खटमल काटता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में खटमल काटना अशुभ माना जाता है। अगर आपको भी सपने में खटमल काटता है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में खटमल काटने से क्या होता है। अगर आपको सपने में खटमल काटा है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए।

सपने में खटमल काटना

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि स्वप्न में खटमल काटने का मतलब क्या होता है। आमतौर पर चारपाई में खटमल पाए जाते है। गांव में जो सेवई की चारपाई होती है उसमें खटमल बहुत रहते है और रात में सोते समय काटते है। अब तो गांव में भी बहुत कम लोग सेवई की चारपाई पर सोते है। गांव में चारपाई को खटिया भी बोला जाता है। हां तो हम बात कर रहे है कि स्वप्न में खटमल काटने का मतलब क्या होता है।

सपने में खटमल काटने का क्या अर्थ है

सपने में खटमल काटना अशुभ है। सपने में खटमल काटने का मतलब है असाध्य रोग होना। जो व्यक्ति स्वप्न में ये देखे कि खटमल उसे काट रहा है उस व्यक्ति को वास्तविक जीवन मे भयंकर रोग हो जाता है। खटमल काटने का स्वप्न भयंकर रोग होने का संकेत देता है। वैसे तो खटमल और रोग में कोई संबंध नही है लेकिन सपने में खटमल काटने वाले व्यक्ति को भयकर रोग हो जाता है जिसका इलाज नही हो पाता है। यह स्वप्न देखने पर आपको तत्काल किसी पंडित या ज्योतिषज्ञ से इस स्वप्न का समाधान पूछना चाहिए। अगर आप यह नही कर सकते है तो रोज दिन गाय को गुड़ और रोटी खिलाना शुरू कर दीजिये। ऐसा करने से इस स्वप्न का फल कम हो जाएगा।

अब आप समझ गए होंगे कि Sapne me Khatmal Katna ! सपने में खटमल काटना मतलब क्या होता है।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Sapne me Apmanit Hona ! सपने में अपमानित होना

Sapne me Giraftar Hona ! सपने में गिरफ्तार होना

Sapne Me Agni Uthana ! सपने में अग्नि उठाना

Sapne Me Ghode par Dudh Pina ! सपने में घोड़े पर दूध पीना

Sapne Me Patra Padhna ! सपने में पत्र पढ़ना