Sapne me Khira Khana ! सपने में खीरा खाना

Sapne me Khira Khana ! सपने में खीरा खाना

Sapne me Khira Khana,सपने में खीरा खाना,Sapne me Khira Khane ka matlab,Sapne me Khira dekhna,सपने में कच्चा खीरा खाना,सपने में खीरा धोना,सपने में खीरा देखना,Sapne me Khira dekhne ka matlab,सपने में खीरे का सलाद देखना,सपने में खेत मे खीरा देखना

Sapne me Khira Khana ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि स्वप्न में खीरा खाने का क्या अर्थ है। खीरा एक सब्जी है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से सलाद के रूप में किया जाता है। खीरा शरीर के लिए फायदेमंद और कब्ज दूर करने वाला होता है। खीरा से शरीर को ठंडक भी मिलती है। खीरा विटामिन से भरपूर होता है। हां तो हम बात करने जा रहे है कि स्वप्न में खीरा खाने का मतलब क्या होता है।

सपने में खीरा खाना

सपने में खीरा खाने का मतलब है समस्याओं से छुटकारा मिलना। जो व्यक्ति स्वप्न में खीरा खाता है वह परेशानियों से मुक्त हो जाता है। यह स्वप्न दुखों से पीछा छूटने के संकेत देता है। स्वप्न में खीरा देखने वाले के पास धन की भी कमी नही रहती है।

सपने में खीरा देखना

सपने में खीरा देखना शुभ है। सपने में खीरा देखने का मतलब है सेहत ठीक रहना। जो व्यक्ति स्वप्न में खीरा देखना है वह स्वस्थ हो जाता है। खीरा देखने का स्वप्न बीमारी ठीक होने का संकेत देता है। यदि आप किसी रोग से पीड़ित है और सपने में खीरा देखते है तो आपका रोग धीरे धीरे ठीक हो जाएगा।

सपने में हरा खीरा देखना

सपने में हरा खीरा देखना शुभ है। सपने में हरा खीरा देखने का मतलब है आपको अपने रोग का प्राकृतिक उपचार करना चाहिए अर्थात अगर आप किसी रोग से गुजर रहे है तो आपको उस रोग का इलाज नेचुरल तरीके से कराना चाहिए। यह स्वप्न रोग-बीमारी का प्राकृतिक इलाज कराने का संकेत देता है।

सपने में खीरे का सलाद देखना

सपने में खीरे का सलाद देखने का मतलब है उत्सव में जाना और स्वादिष्ट पदार्थ खाना। जो व्यक्ति स्वप्न में खीरे का सलाद देखता है उसको किसी उत्सव या पार्टी में जाने का मौका मिलता है साथ ही साथ उस उत्सव में लजीज व्यंजन खाने का मौका मिलता है।

Sapne me Khira dekhna ! सपने में खीरा देखना

सपने में सड़ा खीरा देखना

सपने में सड़ा खीरा देखना अच्छा नही माना जाता है। सपने में सड़ा खीरा देखने का मतलब है असफल होना। जो व्यक्ति स्वप्न में सड़ा हुआ खीरा देखता है बना बनाया काम बिगड़ जाना। यदि आपको सपने में सड़ा खीरा देखने को मिलता है तो आप किसी लक्ष्य को हासिल करने से चूक सकते है।

सपने में खीरा धोना

सपने में खीरा धोने का मतलब है दूसरों के अनुकूल बनना। जो व्यक्ति स्वप्न में खीरा धोता है वह दूसरों के बताए अनुसार चलने लगता है। लेकिन हर परिस्थिति में ऐसा नही करना चाहिए आपको दूसरे की वही बात मानना चाहिए जो आपके लिए उचित और सही हो।

सपने में खेत मे खीरा देखना

सपने में खेत मे खीरा देखना शुभ है। सपने में खेत मे खीरा देखने का मतलब है आय बढ़ना। जो व्यक्ति स्वप्न में खेत मे खीरा देखता है उसकी समिर्द्धि बढ़ने लगती है। यह स्वप्न देखने वाले शक्श सुखी और संपन्न होने का रास्ते पर चल पड़ता है।

सपने में खेत मे खराब खीरा देखना

सपने में खेत मे खराब खीरा देखना अच्छा नही है। सपने में खेत मे खराब खीरा देखने का मतलब है नुकसान होना। जो व्यक्ति सपने में खेत मे खराब खीरा देखता है उसको दुकान या व्यापार में नुकसान हो जाता है। यह स्वप्न देखने पर आपको लॉटरी, जुए या सट्टे में पैसे खर्च नही करना चाहिए।

सपने में कच्चा खीरा खाना

सपने में कच्चा खीरा खाने का मतलब है अनुभव की कमी। जो व्यक्ति स्वप्न में कच्चा खीरा खाता है वह किसी विशेष काम को ठीक तरीके से नही कर पाता है। जैसे जब कोई कर्मचारी दूसरी कंपनी में जॉइन करता है तो उसको उस कंपनी में काम का अनुभव नही रहता है और वह एकाएक कंपनी के काम को अच्छे तरीके से नही कर सकता है इसलिए शुरू में उसे ट्रेनिंग और सपोर्ट की जरूरत होती है।

सपने में कीड़ा लगा हुआ खीरा देखना

सपने में कीड़ा लगा खीरा देखना अच्छा नही है। सपने में कीड़ा लगा खीरा देखने का मतलब है विपरीत समय से गुजरना। जो व्यक्ति सपने में कीड़ा लगा हुआ खीरा देखता है उसे दुख-दर्द झेलना पड़ता है। तो यदि आप सपने में खीरे में कीड़ा देखते है तो आपका समय थोड़ा बिगड़ सकता है लेकिन आपको घबराना नही चाहिए क्योंकि दुख अल्पकालिक और सिख देने के लिए आता है।

सपने में खट्टा खीरा देखना

सपने में खट्टा खीरा देखना अच्छा नही है। सपने में खट्टा खीरा देखने का मतलब है रोगी होना। जो व्यक्ति स्वप्न में खट्टा खीरा देखता है वह रोगी हो जाता है, उसको रोग घेर लेते है। यदि आप स्वप्न में ऐसा खीरा देखते जिसका स्वाद बिल्कुल खट्टा हो तो यह स्वप्न आपके शरीर मे होने वाले रोग का संकेत देता है।

सपने में किसी से खीरा लेना

सपने में किसी से खीरा लेना अच्छा नही है। सपने में किसी से खीरा लेने का मतलब है कोर्ट, कचहरी के चक्कर मे पड़ना। जो व्यक्ति स्वप्न में किसी से खीरा लेता है वह पुलिस थाने के चक्कर मे पड़ जाता है। इसलिए यह स्वप्न देखने पर आपको लड़ाई झगड़े से बचकर रहना चाहिए और किसी से वेवजह वाद-विवाद नही करें।

अब आप समझ गए होंगे कि Sapne me Khira Khana ! सपने में खीरा खाने का मतलब क्या होता है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Sapne me Santra Dekhna ! सपने में संतरा देखना

Sapne me Hari Mirch dekhna ! सपने में हरी मिर्च देखना

Sapne me Interview dena ! सपने में इंटरव्यू देना

Sapne me Yudh dekhna ! सपने में युद्ध देखना

Sapne me Vakil dekhna ! सपने में वकील देखना