Sapne Me Koyla Kharidna ! सपने में कोयला खरीदना

Sapne Me Koyla Kharidna ! व्यक्ति कभी कभी सपने में कोयला खरीदता है। जो इंसान सपने में कोयला खरीदता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। सपने में कोयला खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सपने में कोयला खरीदते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में कोयला खरीदने से क्या होता है। अगर आप सपने में कोयला खरीदते है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए।
सपने में कोयला खरीदना
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि स्वप्न में कोयला खरीदने का मतलब क्या होता है। कोयला से खाना बनाया जाता है। आजकल तो एलपीजी गैस से खाना बनता है लेकिन 8-10 साल पहले लोग कोयले और कंडे से भोजन बनाते थे। पहले बड़े बड़े भोज, भंडारे में भी कोयले से भोजन बनाया जाता था लेकिन अब भोजन बनाने में कोयले का उपयोग नाममात्र का होता होगा। हां तो हम बात कर रहे है कि स्वप्न में कोयला खरीदने का मतलब क्या होता है।
सपने में कोयला देखने का क्या अर्थ है
सपने में कोयला खरीदना शुभ है। सपने में कोयला खरीदने का मतलब है इनकम दोगुनी होना। जो व्यक्ति स्वप्न में कोयला खरीदता है उसकी कमाई डबल हो जाती है। अगर आप यह स्वप्न देखते है तो आपके आय के स्रोत बढ़ जाएंगे और उन्नति दिन रात चौगुनी होगी। कोयला खरीदने का स्वप्न देखने वाला इंसान अगर जॉब करता है तो उसकी सैलरी बढ़ जाएगी, अगर बिज़नेस करता है तो उसकी आय में बढ़ोतरी हो जाएगी।
अब आप समझ गए होंगे कि Sapne Me Koyla Kharidna ! सपने में कोयला खरीदना मतलब क्या होता है।
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Sapne Me Khai Dekhna ! सपने में खाई देखना
Sapne me Billi ka katna ! सपने में बिल्ली का काटना
Sapne Me Talwar Chalana ! सपने में तलवार चलाना