सपने में कुर्सी देखना ! Sapne me Kursi dekhna

sapne me kursi dekhna, sapne me kursi dekhne ka matlab, sapne me kursi par baithna, sapne me kursi pe baithna, sapne mein kursi dekhna, सपने में कुर्सी देखना, सपने में कुर्सी देखने का मतलब, सपने में कुर्सी पर बैठना

सपने में कुर्सी देखना

मनुष्य के लिए सपने देखना आम बात है। ऐसा कोई व्यक्ति नही जो सपने नही देखते है। हर किसी को सपने आते है। सपने में फल भी होते है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि सपने का कोई अर्थ नही होता है। अधिकतर लोग स्वप्नफल को मानते है, कुछ लोग नही मानते है। मानना या न मानना यह अपने आस्था और विश्वास पर निर्भर करता है। स्वप्नशास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है। इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे है कि सपने में कुर्सी देखने का मतलब क्या होता है।

व्यक्ति कभी कभी सपने में कुर्सी देखता है। सपने में कुर्सी देखना सामान्य स्वप्न है। जो इंसान सपने में कुर्सी देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। अगर आप भी सपने में कुर्सी देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में कुर्सी देखने से क्या होता है।

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में कुर्सी देखने का मतलब क्या होता है। सपने में कुर्सी देखना शुभ और अशुभ दोनों है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कुर्सी पर कौन बैठा है। अगर आप सपने में कुर्सी देखते है तो आपको इस सपने का मतलब भी जानना चाहिए। चलिए जानते है सपने में कुर्सी देखने का मतलब क्या होता है।

कुर्सी पर हमलोग बैठते है। हर किसी को कुर्सी चाहिए। एक छोटी कंपनी से लेकर संसद भवन तक सब कोई कुर्सी के लिए ही झगड़ रहे है। आजकल कुर्सी या पद पाने के लिए देश मे कितने लोग लड़ रहे है ये तो आप जानते ही है। चलिए जानते है सपने में कुर्सी देखने का मतलब।

स्वप्न में कुर्सी देखने का मतलब क्या होता है

सपने में कुर्सी देखना शुभ और अशुभ दोनों है। कुर्सी का सपना शुभ और अशुभ इस बात पर निर्भर करता है कि आप कुर्सी पर किस व्यक्ति को बैठे हुए देखते है। जैसे अगर आप सपने में यह देखते है कि कुर्सी पर मैं बैठा हूँ तो यह शुभ है लेकिन अगर आप सपने में किसी दूसरे को कुर्सी पर बैठे देखते है तो अशुभ है।

जब आप सपने में अपने आप को कुर्सी पर बैठे देखते है तो इसका मतलब है नया पद, पदोन्नति। जो व्यक्ति सपने में कुर्सी पर खुद को बैठे देखता है तो उसे नया पद मिलता है, उसको पदोन्नति हो जाती है। जब आप सपने में दूसरे को कुर्सी पर बैठे देखते है तो इसका मतलब अपमान है। अगर आप दूसरे व्यक्ति को कुर्सी पर बैठे देखते है तो आपका अपमान होगा।

तो दोस्तों इस तरह से कुर्सी का सपना शुभ और अशुभ दोनों है।

स्वप्न में खुद को कुर्सी पर बैठे देखना – नया पद , पदोन्नति
स्वप्न में दूसरे को कुर्सी पर बैठे देखना – अपमान

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

सपने में कुरता देखना ! Sapne me Safed Kurta dekhna

सपने में कागज देखना ! Sapne me Kagaj dekhna

सपने में करवा चौथ देखना ! Sapne me Karva Chauth dekhna

सपने में कमंडल देखना ! Sapne me Kamandal dekhna

सपने में कटोरा देखना ! Sapne me Katora dekhna

सपने में जप करना ! Sapne me Jaap karna